National High-Speed ​​Rail Corporation (NHSRCL): कुल 71 पदों पर भर्ती।

0
3
National High-Speed ​​Rail Corporation (NHSRCL)
National High-Speed ​​Rail Corporation (NHSRCL)

National High-Speed ​​Rail Corporation (NHSRCL): नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन (एनएचएसआरसीएल) में असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर, जूनियर टेक्निकल मैनेजर समेत 71 रिक्तियां भरने के लिए युवा एवं अनुभवी स्नातक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर भर्ती पदानुसार नियमित एवं अनुबंध के आधार पर होंगी। इच्छुक उम्मीदवार इसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 24 अप्रैल 2025 तक खुला रहेगा।

जूनियर टेक्निकल मैनेजर, पद : 59 (अना.-26)

(विभाग के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)

●सिविल पद : 35

●इलेक्ट्रिकल पद : 17

●एसएनटी पद : 03

●आरएस पद : 04

योग्यता : सिविल/इलेक्ट्रिकल/मेकेनिकल इंजीनियरिंग आदि संबंधित क्षेत्र में बीई/बीटेक की डिग्री हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का कार्यानुभव हो।

वेतनमान : 40,000 से 14,0000 रुपये।

असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर, पद : 01

योग्यता : वास्तुकला में स्नातक (बी आर्क) की डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम चार वर्षों का कार्यानुभव भी हो।

असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर (आर्किटेक्ट), पद : 08

योग्यता : किसी भी शाखा में बीई/बीटेक हो या एमसीए हो। साथ ही ऑरेकल डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन सर्टिफाइड पेशेवर हो। चार वर्षों का कार्यानुभव होना भी अनिवार्य होगा।

असिस्टेंट मैनेजर (प्रोक्योरमेंट), पद : 01

योग्यता : किसी भी शाखा में बीई/बीटेक हो।

असिस्टेंट मैनेजर (जनरल), पद : 02

योग्यता : किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हो।

वेतन (उपरोक्त चार पद) : 50,000 से 1,60,000 रुपये।

आयु सीमा : अभ्यर्थी की आयु 20 से 35 वर्ष के बीच हो। आयु की गणना 31 मार्च 2025 को आधार मानकर होगी।

चयन प्रक्रिया : कंप्यूटर आधारित परीक्षा, साक्षात्कार एवं चिकित्सा परीक्षण के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।

आवेदन शुल्क

●सामान्य, ईडब्ल्यूएस वर्ग और ओबीसी वर्ग के लिए 400 रुपये। एससी/एसटी वर्ग और महिलाओं के लिए निशुल्क।

आवेदन प्रक्रिया

●नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट (https://nhsrcl.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर दिखाई दे रहे ‘करियर’ सेक्शन के अंदर ‘करंट ओपनिंग्स’ पर क्लिक करें।

●खुलने वाले पेज पर 04/2025 Junior Technical Manager (Civil) – 35 Posts, Junior Technical Manager (Electrical) – 17 Posts नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा। ‘व्यू डिटेल्स’ पर क्लिक करें। ‘वैकेंसी नाटिस’ पर क्लिक कर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।

●आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस जाएं और अप्लाई लिंक (https://cdn.digialm.com/EForm s/configuredHtml/1258/93381/Index.html) पर क्लिक करें। नये पेज पर पहले ‘रजिस्टर’ पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सब्मिट करें। लॉगइन टैब पर जाएं। यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें। अब दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र भरें।

●’प्रिव्यू’ टैब पर क्लिक कर आवेदन पत्र की जांच कर लें और उसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। शुल्क का भुगतान कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। ‘प्रिंट’ बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

Indian Navy Sailor (SSR) Medical Assistant Recruitment: मेडिकल असिस्टेंट पद पर भर्ती। – Read More

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here