Haryana Housing For All (HHFA): कुल 155 पदों पर भर्ती।

0
2
Haryana Housing For All (HHFA)
Haryana Housing For All (HHFA)

Haryana Housing For All (HHFA): हरियाणा हाउसिंग फॉर ऑल (एचएचएफए) ने डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के 155 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार इसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। पदों से संबंधित योग्यता, चयन आदि महत्वपूर्ण जानकारी आगे दी गई है।

डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, पद : 15

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ ग्रामीण विकास/ अर्थशास्त्र या सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर की डिग्री हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का कार्यानुभव हो।

ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, पद : 140

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ ग्रामीण विकास/ अर्थशास्त्र/ सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर की डिग्री हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का कार्यानुभव हो।

वेतनमान (उपरोक्त दोनों पद) : 32,500-39,000 रुपये।

आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 22 मार्च 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

● अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट प्रदान जाएगी।

चयन प्रक्रिया

● कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

● सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 118 रुपये देय होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

●अभ्यर्थी हरियाणा हाउसिंग फॉर ऑल की आधिकारिक वेबसाइट (https://deployment.setchartron.in) पर लॉगिन करें। यहां सामने ही Click here to view the Terms of Reference for Engagement पर क्लिक करें।

● नये पेज पर नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। अभ्यर्थी विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड कर अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।

● अब पिछले पेज पर वापस आएं और ‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें।

● नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें रजिस्ट्रेशन से संबंधित मांगी गई जानकारी जैसे – नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि दर्ज करें और अंत में कैप्चा भर कर नीचे नीले रंग के बॉक्स में दिए ‘रजिस्टर’ के विकल्प पर क्लिक कर दें। इसके साथ ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

● रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।

● अब पिछले पेज पर वापस आएं। लॉगइन करने के लिए यहां सामने ही बाईं ओर ‘लॉगइन इफ ऑलरेडी रजिस्टर्ड’ के विकल्प पर क्लिक करें।

● अब लॉगइन का आइकन खुल जाएगा। यहां रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें और कैप्चा भर कर नीचे दिए ‘लॉगइन’ के विकल्प पर क्लिक कर दें।

● नये पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। आवेदन-पत्र को एक बार अच्छी तरह से पढ़ लें और इसमें मांगी गई जानकारी एक-एक कर दर्ज कर दें।

● अब आवेदन-पत्र में मांगे गए दस्तावेज जैसे – रेज्यूम, आईडी प्रूफ, जन्मतिथि का प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, अनुभव का प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र आदि की पीडीएफ फाइल अपलोड कर दें।

● अब निर्देशानुसार आवेदन शुल्क कर भुगतान करें और अंत में आवेदन-पत्र को कैप्चा भरने के बाद सब्मिट कर दें। इसके साथ ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें।

●आवेदन शुल्क : सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 118 रुपये देय है।

●ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 23 अप्रैल 2025

●आधिकारिक वेबसाइट : https://hfa.haryana.gov.in

●ई-मेल आईडी : [email protected]

● हेल्पलाइन नंबर : 0172-2585852

Indian Space Research Organisation (ISRO): कुल 75 पदों पर भर्ती। – Read More

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here