Mumbai University Apprentice Recruitment 2025: मुंबई विश्वविद्यालय ने अप्रेंटिस के 90 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें लैब सहायक,लोअर ग्रेड स्टेनोग्राफर, कारपेंटर समेत अन्य पद शामिल हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 है।
अप्रेंटिस, कुल पद : 90
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियों की संख्या)
फाइनेंस एंड अकाउंट असिस्टेंट, पद : 15
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
जूनियर इंजीनियर (सिविल), पद : 06
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), पद : 02
योग्यता (उक्त दो पदों के लिए) : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा इंजीनियरिंग हो।
विधि सहायक, पद : 04
लैब सहायक , पद : 10
पुस्तकालय सहायक, पद : 02
योग्यता (उक्त तीन पदों के लिए) : मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में स्नातक डिग्री हो।
इलेक्ट्रीशियन, पद : 05
कारपेंटर, पद : 04
प्लंबर, पद : 03
मेसन, पद : 10
योग्यता (उक्त चार पदों के लिए) : 10वीं पास हो। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट हो।
ड्राइवर, पद : 04
मल्टी टास्क ऑपरेटर, पद : 25
योग्यता (उक्त दो पदों के लिए) : किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
स्टाइपेंड : 8,000 से 9,000 रुपये।
प्रशिक्षण अवधि : एक वर्ष
आयु सीमा : अप्रेंटिसशिप के नियमानुसार।
चयन प्रक्रिया : मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
● मुंबई विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://mu.ac.in) पर जाएं।
● होमपेज पर स्क्रॉल कर के नीचे जाएं और करियर विकल्प पर क्लिक करें ।
● नये पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से ‘Advertisement for Engagement of Graduate / Diploma Apprentices under the Apprentices Act, 1961 with the apprenticeship rules, 1992, as amended from time to time’ पर क्लिक करें।
● नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांचकर लें।
●आवेदन करने के (https://nats.education.gov.in/ student_register.php) पर लॉगइन करें। अभ्यर्थियों को यहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
● होमपेज पर सामने ही कई विकल्प दिखाई देंगे। इनमें बाईं ओर से पहले विकल्प ‘स्टूडेंट’ पर क्लिक करें।
● नये पेज पर सामने ही ‘स्टूडेंट’ का विकल्प दिखेगा। इसके नीचे ‘स्टूडेंट रजिस्टर’ और ‘स्टूडेंट लॉगइन’ का विकल्प दिखेगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए ‘स्टूडेंट रजिस्टर’ पर क्लिक करें।
● नये पेज पर नीचे की ओर स्क्रॉल करें। यहां कुछ दस्तावेजों का विवरण दिया गया है।
● यदि आपके पास ये सभी दस्तावेज मौजूद हैं तो नीचे ‘डू यू हैव अबव डाटा टू एनरोल’ के नीचे ‘यस’ और ‘नो’ का विकल्प दिखेगा। इनमें से ‘यस’ पर क्लिक करें।
● नये वेबपेज पर ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके नीचे ‘सेंड ओटीपी’ के विकल्प पर क्लिक करें।
● दर्ज किए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर आपको अलग-अलग ओटीपी नंबर प्राप्त होंगे। ई-मेल और मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।
● नए पेज पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी मांगी गई है। यहां नाम, पता, जाति, आधार नंबर, राज्य, जिला, शैक्षणिक योग्यता समेत मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर दें।
● अंत में पासवर्ड डालकर नीचे दिए गए ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें। इसके साथ ही पोर्टल पर आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
● रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। इसकी सहायता से लॉगइन कर लें।
● नए वेब पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। अभ्यर्थी एक बार आवेदन-पत्र को सावधानी पूर्वक पढ़ लें। इसके बाद मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें।
● अब आवेदन-पत्र में मांगे गए जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें।
● उम्मीदवार अंत में भरे गए आवेदन-पत्र को एक बार अच्छी तरह से जांच लें। यदि कोई गलती हुई हो तो उसका सुधार कर लें।
● अब कैप्चा भरकर आवेदन-पत्र को सब्मिट कर दें। इसके साथ ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
अधिक जानकारी यहां
●ईमेल आईडी : [email protected]
●हेल्प लाइन नंबर : 022- 68320000
National Thermal Power Corporation (NTPC): कुल 15 पदों पर भर्ती। – Read More