Forensic Science Laboratory (FSL) Delhi Recruitment 2025: कुल 116 पदों पर भर्ती।

0
8
Forensic Science Laboratory (FSL) Delhi Recruitment 2025
Forensic Science Laboratory (FSL) Delhi Recruitment 2025

Forensic Science Laboratory (FSL) Delhi Recruitment 2025: फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल), दिल्ली में जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर के 116 पद भरने के लिए योग्य एवं युवा अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती अनुबंध के आधार पर एक वर्ष के लिए होगी। इच्छुक अभ्यर्थी इसकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। भरे हुए आवेदन पत्र एवं संबंधित दस्तावेज डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेजना होगा। अभ्यर्थी स्वयं जाकर भी आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2025 है।

जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर, कुल पद : 116

(अनारक्षित 67)

(विभाग के अनुसार रिक्तियों का ब्योरा)

● बायोलॉजी पद : 15

योग्यता : जूलॉजी/माइक्रोबायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी/ बायोकेमिस्ट्री/ फिजिकल एंथ्रोपॉलोजी/ जेनेटिक्स/फॉरेंसिक साइंस में स्नातकोत्तर डिग्री हो। साथ ही बॉटनी/ जूलॉजी में से किसी एक विषय का स्नातक स्तर पर अध्ययन किया हो। या बायोटेक्नोलॉजी में बीई/बीटेक हो। संबंधित क्षेत्र में अनुसंधान और विश्लेषणात्मक कार्य का तीन वर्ष का अनुभव हो।

● केमिस्ट्री पद : 14

योग्यता : केमिस्ट्री में स्नातकोत्तर डिग्री या अन्य संबंधित क्षेत्र में समकक्ष योग्यता हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में अनुसंधान और विश्लेषणात्मक कार्य का न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य होगा।

● बैलिस्टिक्स पद : 06

योग्यता : फिजिक्स/मैथमेटिक्स/एप्लाइड मैथमेटिक्स/ फॉरेंसिक साइंस में स्नातकोत्तर डिग्री हो। स्नातक स्तर पर फिजिक्स/मैथमेटिक्स में से किसी एक विषय का अध्ययन किया हो। संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव हो।

● फिजिक्स पद : 06

योग्यता : फिजिक्स/एप्लाइड फिजिक्स/कंप्यूटर साइंस/ फॉरेंसिक साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स में स्नातकोत्तर डिग्री हो। स्नातक स्तर पर फिजिक्स की पढ़ाई की हो।

● क्राइम सीन मैनेजमेंट डिवीजन (सीएसएमडी), पद : 36

योग्यता : संस्थान द्वारा निर्धारित।

● साइबर फॉरेंसिक पद : 24

योग्यता : कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/फिजिक्स में स्नातकोत्तर डिग्री हो। इलेक्ट्रॉनिक्स/ डिजिटल फॉरेंसिक में विशेषज्ञता हो।

या कंप्यूटर इंजीनियरिंग/फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी आदि संबंधित क्षेत्र में बीई/बीटेक/एमई/एमटेक हो।

● फोटो, पद : 04

योग्यता : फिजिक्स/कंप्यूटर साइंस/डाटा एनालिटिक्स/ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में स्नातकोत्तर हो। या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बीटेक हो।

● लाई डिटेक्टशन, पद : 04

योग्यता : साइकोलॉजी/एप्लाइड साइकोलॉजी/क्लिनिकल साइकोलॉजी/फॉरेंसिक साइकोलॉजी में स्नातकोत्तर हो।

● डॉक्यूमेंट पद : 05

● फिंगर प्रिंट पद : 01

योग्यता (उपरोक्त दोनों पद): फिजिक्स/ केमिस्ट्री/ फॉरेंसिक साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स में स्नातकोत्तर डिग्री हो। स्नातक स्तर पर फिजिक्स या केमिस्ट्री में से किसी एक विषय की पढ़ाई की हो।

● एचआरडी/क्यूसी पद : 01

योग्यता : फिजिक्स/एप्लाइड फिजिक्स/मैथमेटिक्स/कंप्यूटर साइंस/फॉरेंसिक साइंस/केमिस्ट्री/ बॉटनी/जूलॉजी/ साइकोलॉजी में स्नातकोत्तर डिग्री हो।

वेतनमान : 68,697 रुपये।

आयु सीमा

● अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 24 अप्रैल 2025 को आधार मानकर होगी।

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन होगा।

आवेदन शुल्क : किसी भी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया

● एफएसएल की आधिकारिक वेबसाइट ( https://fsl.delhi.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर स्क्रॉल करते हुए नीचे नोटिफिकेशन सेक्शन में जाएं।

● यहां Recruitment Notice (Contract) – Forensic Science Laboratory, GNCT of Delhi… नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा। ‘व्यू’ पर क्लिक करें।

● खुलने वाले पेज पर’डाउनलोड’ लिंक कर क्लिक कर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें। इसे पढ़कर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।

● नोटिफिकेशन के नीचे ही आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है। ए-4 साइज के पेपर पर इसका एक प्रिंट निकाल लें। आवेदन पत्र भरें। निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाएं। आवेदन पत्र के अंत में अपना हस्ताक्षर करें।

● भरे हुए आवेदन पत्र सहित अन्य दस्तावेज की फोटोकॉपी संलग्न करें और डाक द्वारा निर्धारित पते पर भेज दें।

यहां भेजें आवेदन

● प्रधान निदेशक, फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी, सेक्टर14, रोहिणी, दिल्ली-110085

● साक्षात्कार की तिथि : विभागानुसार 06 से 13 मई 2025

● साक्षात्कार स्थल : फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी, सेक्टर14, रोहिणी, दिल्ली-110085

● साक्षात्कार का समय : सुबह 10:00 बजे।

● आवेदन शुल्क : किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

● डाक द्वारा आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 24 अप्रैल 2025

● नियुक्ति : अनुबंध के आधार पर एक वर्ष के लिए

● साक्षात्कार की तिथि : विभागानुसार 06 मई से 13 मई 2025

● आधिकारिक वेबसाइट : https://fsl.delhi.gov.in

Mumbai University Apprentice Recruitment 2025 – Read More

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here