Bihar Public Service Commission (BPSC) Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1,711 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां राज्य के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में की जाएंगी। हर तरह के आरक्षण का लाभ बिहार राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 मई 2025 निर्धारित की गई है।
असिस्टेंट प्रोफेसर, कुल पद : 1711
(विभाग के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)
●एनाटॉमी पद : 69
●एनेस्थेसियोलॉजिस्ट पद : 125
●बायोकेमिस्ट्री पद : 60
●दंत रोग पद : 23
●नेत्र रोग पद : 64
●नाक, कान एवं गला पद : 65
●एफएमटी पद : 59
●माइक्रोबायोलॉजी पद : 60
●मेडिसिन पद : 120
●हड्डी रोग पद : 76
●स्त्री रोग एवं प्रसव पद : 120
●मनोरोग पद : 63
●फिजियोलॉजी पद : 62
●फार्माकोलॉजी पद : 59
●पीएसएम पद : 56
●पैथोलॉजी पद : 84
●शिशु रोग पद : 106
●पीएमआर पद : 43
●रेडियोलॉजी पद : 73
●चर्म एवं रति रोग पद : 67
●टीबी एंड चेस्ट पद : 68
●जेरियाट्रिक्स पद : 36
●रेडियोथेरेपी पद : 76
●स्पोट् र्स मेडिसिन पद : 03
●इमरजेंसी मेडिसिन पद : 74
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित विषय में एमडी/एमएस/डीएनबी या एमडीएस की डिग्री हो।
●मान्यता प्राप्त चिकित्सा काॅलेज में संबंधित विषय में सीनियर रेजिडेंट/ ट्यूटर के रूप में तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।
वेतनमान : 67,700 से 2,08,700 रुपये।
आयु सीमा
●अधिकतम 45 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
●अधिकतम आयु सीमा में बिहार के एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग एवं महिलाओं को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
●शैक्षिक योग्यता में प्राप्त अंकों की मेरिट, कार्यानुभव और साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा।
यहां होगी नियुक्ति
●पटना चिकित्सा महाविद्यालय पटना, नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय पटना, दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय लहेरियासराय दरभंगा, श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय मुजफ्फरपुर, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर, अनुग्रह नारायण मगध चिकित्सा महाविद्यालय गया, भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी नालंदा, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय बेतिया, जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय मधेपुरा, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान शेखपुरा पटना, कर्मचारी राज्य बीमा निगम मेडिकल कॉलेज बिहटा पटना, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पूर्णिया, राजकीय दंत महाविद्यालय एवं अस्पताल पैठना रहुई नालंदा।
आवेदन शुल्क
●100 रुपये। बिहार के एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 25 रुपये देय होगा।
●शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
●आवेदन पत्र में आधार संख्या अंकित न होने पर बायोमेट्रिक शुल्क के रूप में 200 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
●सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (https://bpsc.bihar.gov.in) पर जाएं।
●होमपेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Important Notice and Advertisement: for the post of Assistant Professor in various Departments (Speciality) of State Medical College & Hospitals. (Advt. Nos. 04/2025 to 28/2025) नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
●नये पेज पर विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। अभ्यर्थी इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
●आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं और ‘अप्लाई ऑनलाइन’ विकल्प पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर ‘B.P.S.C. Online Application’ पर क्लिक करें।
●नये पेज पर New Registration (One Time Registration) विकल्प पर क्लिक करें और दिए गए निर्देशों को पढ़कर नीचे ‘क्लोज’ बटन पर क्लिक करें।
●नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां सबसे पहले ई-मेल आईडी दर्जकर ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें। अब ओटीपी दर्ज कर ई-मेल आईडी को वेरीफाई कर लें।
●अब मोबाइल नंबर दर्ज कर ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें। अब ओटीपी दर्जकर मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर लें। इसके बाद पासवर्ड बना लें।
●अब मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि आदि भरकर ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें। आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
●अब पिछले पेज पर वापस आएं और ईमेल/ मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर ‘लॉगइन’ पर क्लिक करें।
●नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसमें मांगी गई जानकारियों को सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
●आवेदन पत्र के साथ रंगीन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैनकापी अपलोड करें। साथ ही मांगे गए सभी दस्तावेजों की पीडीएफ फाइल अपलोड करें।
●निर्देशानुसार शुल्क का भुगतान कर दें। अंत में कैप्चा भरकर आवेदन-पत्र को सब्मिट कर दें। आवेदन-पत्र का एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।
●आवेदन शुल्क : 100 रुपये। बिहार के एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 25 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
●ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 07 मई 2025
●आधिकारिक वेबसाइट : https://bpsc.bihar.gov.in
●हेल्पलाइन नंबर : 9297739013
Read More :- Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) Recruitment 2025: कुल 34 पदों पर भर्ती।