Law Commission of India Recruitment 2025: कुल 06 पदों पर भर्ती।

0
5
Law Commission of India Recruitment 2025
Law Commission of India Recruitment 2025

Law Commission of India Recruitment 2025: भारतीय विधि आयोग ने कानूनी सलाहकार के छह पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर एक वर्ष के लिए होगी। इच्छुक उम्मीदवारों को इसकी वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर भरना होगा। अब भरे हुए आवेदन पत्र और मांगे गए दस्तावेजों की स्कैनकापी दिए गए ईमेल आईडी पर भेजना होगा। ईमेल से आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है।

लीगल कंसल्टेंट, पद : 06

योग्यता : एलएलबी या बीए एलएलबी डिग्री हो। अनुसंधान कौशल हो। अंग्रेजी भाषा बोलने और लिखने में दक्ष हो।

मानदेय : 60,000 रुपये।

आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 30 अप्रैल 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया : संस्थान द्वारा निर्धारित होगी।

आवेदन शुल्क : किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया

●भारतीय विधि आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (https://lawcommissionofindia.nic.in) पर जाएं। होमपेज पर ‘नोटिसेज’ के ‘रिक्रूटमेंट्स’ पर क्लिक करें।

●खुलने वाले पेज पर CIRCULAR : Empanelment of Consultant in 23rd Law Commission of India के ‘व्यू’ पर क्लिक कर विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें। इसे पढ़कर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।

●विज्ञापन के नीचे आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है। ए-4 साइज पेपर पर इसका प्रिंट निकालकर भर लें। भरे हुए आवेदन पत्र एवं दस्तावेजों को स्कैनकर ईमेल पर भेज दें।

●ईमेल आईडी : [email protected]

Read More :- Employees State Insurance Corporation Sahibabad (UP) Recruitment 2025: कुल 39 पदों पर भर्ती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here