National Institute of Electronics & Information Technology (NIELIT) Shimla Recruitment 2025: कुल 6692 पदों पर भर्ती।

0
7
National Institute of Electronics & Information Technology (NIELIT) Shimla Recruitment 2025
National Institute of Electronics & Information Technology (NIELIT) Shimla Recruitment 2025

National Institute of Electronics & Information Technology (NIELIT) Shimla Recruitment 2025: राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी), शिमला ने 6692 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां आउटसोर्सिंग/ प्रोजेक्ट के आधार पर हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग में योग शिक्षक, करियर मार्गदर्शन परामर्शदाता, आया/हेल्पर, विशेष शिक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, ई-जिला प्रबंधक पदों पर की जाएंगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर भर लें और मांगे गए दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकापी एवं भुगतान किए गए आवेदन शुल्क के डिमांड ड्राफ्ट के साथ तये पते पर रजिस्टर्ड डाक/ स्पीड पोस्ट से भेज दें। डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।

योग शिक्षक (अंशकालिक), पद : 124

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी विषय में स्नातक की डिग्री हो। योग में एक वर्षीय डिप्लोमा हो।

वेतनमान : 6789 रुपये।

करियर मार्गदर्शन परामर्शदाता, पद : 124

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से एमए/ एमएड हो। मार्गदर्शन एवं परामर्श में डिप्लोमा किया हो।

वेतनमान : 17,068 रुपये।

आया/हेल्पर(अंशकालिक), पद : 6202

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं पास हो। बाल देखभाल शिक्षा में डिप्लोमा करने वाले को वरीयता दी जाएगी।

अभ्यर्थी क्षेत्र का स्थायी निवासी होना चाहिए।

वेतनमान : 4075 रुपये।

विशेष शिक्षक , पद : 193

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास हो। दो वर्षीय डीएड किया हो।

●भारतीय पुनर्वास परिषद में पंजीकृत होना चाहिए।

वेतनमान : 16,385 रुपये।

विशेष शिक्षक , पद : 34

योग्यता : न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री हो।

●विशेष शिक्षा में बीएड की डिग्री हो। भारतीय पुनर्वास परिषद में पंजीकृत होना चाहिए।

वेतनमान : 20,469 रुपये।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक, पद : 12

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से आयुष सहित किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हो।

●हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए की डिग्री या हेल्थ/हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर की डिग्री या हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया हो।

●संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।

वेतनमान : 30,000 रुपये।

आयु सीमा (उपरोक्त छह पदों के लिए) : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष से कम हो।

ई-जिला प्रबंधक, पद : 03

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बीसीए/ बीई/ बीटेक या एमसीए की डिग्री हो। या

●स्नातक की डिग्री के साथ एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा हो।

●संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का कार्यानुभव हो।

वेतनमान : 32,490 रुपये।

आयु सीमा : 21 से 35 वर्ष के बीच हो।

आयु सीमा में छूट

●अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

● आयु सीमा की गणना 28 अप्रैल 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया : तय मानकों के अनुसार होगी।

आवेदन शुल्क

● सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये देय होगा। भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से ड्राफ्ट निदेशक, राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के पक्ष में शिमला को देय होगा।

आवेदन प्रक्रिया

●आधिकारिक वेबसाइट (https://nielit.gov.in) पर जाएं। होमपेज पर ‘Main Common Website’ पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर ‘रिक्रूटमेंट’ के विकल्प पर क्लिक करें।

● नये पेज पर सेंटर में ‘शिमला’ विकल्प सर्च करें। अब नीचे आएं और ‘एडर्टाइजमेंट’ विकल्प पर क्लिक करें।

● अगले पेज पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें। पिछले पेज पर वापस आएं और ‘इंस्ट्रक्शन’ पर क्लिक कर दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।

● पिछले पेज पर वापस आएं और एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें। नये पेज पर आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड हो जाएगा। ए-4 साइज पेपर में इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

●आवेदन पत्र में पद नाम, अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि समेत मांगी गई अन्य जानकारियों को भर लें। रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो निर्धारित स्थान पर चिपका दें और नीचे अपना हस्ताक्षर कर दें।

●आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक अंक पत्र, प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकापी और डिमांड ड्राफ्ट को भी संलग्न कर दें।

● आवेदन पत्र को पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट से संस्थान के निर्धारित पते पर भेज दें। जिस लिफाफे में आवेदन डालकर भेजें उसके ऊपर आवेदित पद का नाम अवश्य लिख दें।

यहां भेजें आवेदन

● निदेशक, राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, सीडरवुड बिल्डिंग, लोअर जाखू, शिमला (हिमाचल प्रदेश)-171001

●आवेदन शुल्क : सभी वर्गों के लिए 500 रुपये देय होगा। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।

●डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 28 अप्रैल 2025

●आवेदन पत्र को प्रिंट करने की अंतिम तिथि : 05 मई 2025

●फोन नंबर : 0177-2650613, 2804216

Read More :- National School of Drama New Delhi Recruitment 2025: कुल 06 पदों पर भर्ती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here