Jharkhand High Court Recruitment 2025: कुल 30 पदों पर भर्ती।

0
4
Jharkhand High Court Recruitment 2025
Jharkhand High Court Recruitment 2025

Jharkhand High Court Recruitment 2025: झारखंड उच्च न्यायालय ने एक वर्ष के अनुबंध के आधार पर सिस्टम ऑफिसर, सिस्टम असिस्टेंट और सीनियर प्रोग्रामर के 30 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2025 है।

सिस्टम ऑफिसर/असिस्टेंट/सीनियर प्रोग्रामर, कुल पद : 30

(श्रेणियों के अनुसार रिक्तियों का विवरण)

सिस्टम ऑफिसर, पद : 18

योग्यता : कंप्यूटर/इलेक्ट्रॉनिक्स/आईटी में बीई/बीटेक/ एमसीए की डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष का अनुभव हो।

वेतनमान : 50,500 रुपये।

आयु सीमा : न्यूनतम 25 और अधिकतम 35 वर्ष से कम हो।

सीनियर प्रोग्रामर, पद : 01

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से (इलेक्ट्रॉनिक्स/आईटी) में बीई/बीटेक/एमसीए/एमएससी की डिग्री हो और संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष का अनुभव हो।

वेतनमान : 50,500 रुपये।

आयु सीमा : न्यूनतम 25 और अधिकतम 35 वर्ष से कम हो।

सिस्टम असिस्टेंट, पद : 11

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कंप्यूटर साइंस/आईटी में डिप्लोमा या बीसीए या बीएससी (कंप्यूटर/आईटी) या गणित/ भौतिकी/अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री हो और संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव हो।

वेतनमान : 38,110 रुपये।

आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 35 वर्ष से कम हो। सभी पदों के लिए आयु सीमा की गणना 28अप्रैल 2025 से की जाएगी। नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

●मेरिट और साक्षात्कार के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

●आवेदन शुल्क : कोई शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया

●झारखंड उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://jharkhandhighcourt.nic.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर रिक्रूटमेंट विकल्प पर क्लिक करें।

●अब खुलने वाले नए पेज पर ‘Advertisement for recruitment of technical manpower (System Officers, Senior Programmers and System Assistants) on contractual basis for the E-Courts Project in the High Court of Jharkhand and various District & Sub-Divisional Courts in the State of Jharkhand’ नाम से भर्ती से संबंधित विज्ञापन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

●नये पेज पर नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। अभ्यर्थी विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड कर अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।

●अब पिछले पेज पर वापस आएं और अप्लाई लिंक (Link for applying online application for recruitment of technical manpowers for E-Courts projec) के विकल्प पर क्लिक पर करें।

●नये पेज पर गूगल फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई जानकारी भर दें।

●अब गूगल फॉर्म में मांगे गए दस्तावेज जैसे – रेज्यूम, आईडी प्रूफ, जन्मतिथि का प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, अनुभव का प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र आदि की पीडीएफ फाइल अपलोड कर दें।

●इसके बाद शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेजों की पीडीएफ फाइल आवेदन के साथ अपलोड कर दें।

●अंत में आवेदन-पत्र को सब्मिट कर दें। इसके साथ ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

अधिक जानकारी यहां

●ईमेल आईडी : [email protected]

●हेल्प लाइन नंबर : 0651-2480307,2481308

Read More :- Indian Army Agniveer Recruitment 2025: विभिन्न पदों पर भर्ती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here