All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Delhi Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में सहायक प्रोफेसर के 122 पदों पर रिक्तियां निकलीं हैं। बता दें, ये रिक्तियां एम्स- सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस इंस्टीट्यूट ऑफ मेउिकल साइंसेज (एम्स- सीएपीएफआईएमएस) में सीधी भर्ती के लिए निकाली गई हैं। इसके तहत एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, कार्डियोलॉजी आदि विभागों में भर्तियां होंगी। पात्रता मानदंडों को पूरा कर रहे इच्छुक अभ्यर्थी इसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 09 मई 2025, शाम 05:00 बजे तक खुला रहेगा।
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Delhi Recruitment 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर, कुल पद : 122 (अनारक्षित 49)
(विभाग के अनुसार रिक्तियों का ब्योरा)
● एनीस्थिसियोलॉजी पद : 20
● एनाटॉम पद : 04
● बायोकेमिस्ट्री पद : 04
● कार्डियोलॉजी पद : 04
● कम्यूनिटी एंड फैमिली मेडिसिन पद : 04
● एंडोक्रिनोलॉजी एंड मेटाबोलिज्म पद : 03
● डर्मेटोलॉजी पद : 04
● ऑर्थोडॉन्टिक्स एंड डेंटोफेशियल ऑर्थोपेडिक्स, पद : 02
● ओरल एंड मैक्जिलोफेशियल सर्जरी, पद : 02
● कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडॉन्टिक्स, पद : 02
● पीडियाट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री पद : 02
● प्रॉस्थोडॉन्टिक्स एंड क्राउन ब्रिज पद : 02
● पीरियडऑन्टोलॉजी पद : 02
● ईएनटी पद : 04
● फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सीकोलॉजी, पद : 04
● जनरल मेडिसिन पद : 07
● जनरल सर्जरी पद : 04
● माइक्रोबायोलॉजी पद : 04
● न्यूरोलॉजी पद : 04
● ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनाकोलॉजी पद : 05
● ऑफ्थेमोलॉजी पद : 06
● पीडियाट्रिक्स पद : 06
● साइकाट्री पद : 04
● फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन पद : 03
● फिजियोलॉजी पद : 04
● पैथोलॉजी पद : 04
● रेडियो डायग्नोसिस पद : 08
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री हो। संबंधित स्पेशिएलिटी में स्नातकोत्तर (एमडी/ एमएस/डीएनबी/एमडीएस) डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में एक से तीन वर्ष का शैक्षणिक/शोध अनुभव हो।
गैर-मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए : संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री एवं पीएचडी सहित तीन वर्ष का शैक्षणिक/शोध अनुभव होना अनिवार्य होगा।
वेतनमान : 1,01,500 से 1,67,400 रुपये।
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Delhi Recruitment 2025: आयु सीमा
●अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 50 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 09 मई 2025 को आधार मानकर होगी।
● अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एसटी/एससी वर्ग एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया : स्क्रीनिंग एवं साक्षात्कार के आधार पर।
आवेदन शुल्क :सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के लिए 3000 रुपये। एसटी/एससी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 2400 रुपये। भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क देय नहीं है।
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Delhi Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
●एम्स, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट (https://aiims.edu) पर लॉगइन करें। होमपेज पर ‘नोटिसेज’ सेक्शन के अंदर रिक्रूटमेंट का विकल्प दिखाई देगा। इसके अंदर ‘एम्स रिक्रूटमेंट’ पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर भर्ती से संबंधित अनेक विज्ञापन दिए गए हैं। इनमें से Advertisement of post of Asstt., Associate & Additional Professor on regular basis & posts of Professor on regular/contract basis नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
● अगले पेज पर आवेदित पद के आगे दिए गए ‘डाउनलोड’ लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें। इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें। आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन में दिए गए वेबसाइट (https://www.aiimsexams.ac.in) पर जाएं। ‘इम्पॉर्टेंट अनाउन्समेंट्स’ सेक्शन के अंदर Applications for the post of Assistant Professor of various disciplines -Direct recruitment पर क्लिक करें। अगले पेज पर फैकल्टी रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें। इसके बाद खुलने वाले पेज पर Applications for the post of Assistant Professor of various disciplines पर क्लिक करें। ‘क्रिएट ए न्यू अकाउंट’ पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
● पिछले पेज पर जाएं। लॉगइन पर क्लिक कर मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें। अब आवेदन पत्र भरें। अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर सहित मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन करें और निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें। अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पत्र की जांच कर सब्मिट कर दें।
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Delhi Recruitment 2025: अधिक जानकारी यहां :
●टोल फ्री नंबर : 1800117898
●आवेदन शुल्क : सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के लिए 3000 रुपये। एसटी/एससी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 2400 रुपये। भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क देय नहीं है।
●ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 09 मई 2025
●आधिकारिक वेबसाइट : https://aiims.edu
Read More :- Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL) Recruitment 2025: कुल 103 पदों पर भर्ती।