Rail India Technical and Economic Service (RITS) Recruitment 2025: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (रिट्ज) में रेजिडेंट इंजीनियर के पांच पद भरने के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। नियुक्ति अनुबंध के आधार पर एक वर्ष के लिए भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में या आवश्यकतानुसार देश भर में कहीं भी की जा सकती है। इच्छुक उम्मीदवार रिट्ज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मई 2025 है।
Rail India Technical and Economic Service (RITS) Recruitment 2025: रेजिडेंट इंजीनियर, कुल पद : 05
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सिविल/ मेकेनिकल/ प्रोडक्शन/ प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल/ मेन्युफैक्चरिंग/ मेकेनिकल और ऑटोमोबाइल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग डिप्लोमा हो। संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्य अनुभव हो।
Rail India Technical and Economic Service (RITS) Recruitment 2025: आयु सीमा
●अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 14 मई 2025 को आधार मानकर होगी।
समेकित वेतनमान : 16,828 रुपये।
Rail India Technical and Economic Service (RITS) Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
● लिखित परीक्षा, योग्यता परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन होगा।
Rail India Technical and Economic Service (RITS) Recruitment 2025: परीक्षा का प्रारूप
● लिखित परीक्षा 2.5 घंटों की होगी, जिसमें 125 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
● प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटे जाएंगे। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को योग्यता परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इन दोनों चरणों में सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन होगा।
लिखित परीक्षा की तिथि : 24 मई 2025
Rail India Technical and Economic Service (RITS) Recruitment 2025: इन शहरों में होगी परीक्षा
● दिल्ली/एनसीआर, गुवाहाटी और कोलकाता।
Rail India Technical and Economic Service (RITS) Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
● सभी वर्गों के लिए 300 रुपये देय होगा।
● शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करना होगा।
Rail India Technical and Economic Service (RITS) Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
● रिट्ज की आधिकारिक वेबसाइट (https://rites.com) पर लॉगइन करें। होमपेज पर ‘करियर’सेक्शन के अंदर ‘वैकेंसीज’ पर क्लिक करें।
●खुलने वाले पेज पर CL/30/25 Recruitment of Engineering Professionals on contract basis for posting in North-Eastern region of India 23-04-2025 नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा। ‘व्यू’ पर क्लिक करें। अगले पेज पर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर पढ़ लें और अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।
● पिछले पेज पर वापस जाएं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पेज खुलेगा। फॉर्म भरकर सब्मिट करें। उसी पेज पर ऊपर एप्लीकेंट लॉगइन का विकल्प दिया गया है। इसपर क्लिक करें।
●लॉगइन आईडी, पासवर्ड या जन्म तिथि डालें और लॉगइन करें। अब दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र भरें और निर्देशानुसार शुल्क का भुगतान कर दें।
●भरे हुए आवेदन पत्र को जांचकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
Rail India Technical and Economic Service (RITS) Recruitment 2025: अधिक जानकारी यहां
●ईमेल आईडी : [email protected]
Read More :- All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Delhi Recruitment 2025: कुल 122 पदों पर भर्ती।