Small Industries Development Bank of India (SIDBI) Recruitment 2025: कुल 06 पदों पर भर्ती।

Small Industries Development Bank of India (SIDBI) Recruitment 2025: भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) में एसोसिएट प्रबंधक के छह पदों पर रिक्तियां निकली हैं। ये रिक्तियां ऊर्जा, जलवायु आदि विभिन्न विभागों के लिए निकाली गई हैं। पद संविदा के आधार पर तीन वर्ष की अवधि के लिए भरे जाएंगे। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को ईमेल द्वारा आवेदन जमा करना होगा। ईमेल द्वारा आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 14 मई 2025 है।

Small Industries Development Bank of India (SIDBI) Recruitment 2025: एसोसिएट प्रबंधक, कुल पद : 06

(कार्य क्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)

पर्यावरण एवं सामाजिक रक्षोपाय, पद : 01

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से एन्वॉयरमेंटल मैनेजमेंट/ एन्वॉयरमेंटल इंजीनियरिंग/एनर्जी मैनेजमेंट/सोशल साइंस/ सोशियोलॉजी/ डेवलपमेंट साइंस स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष योग्यता हो। संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।

निगरानी एवं मूल्यांकन, पद : 01

योग्यता : इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ एन्वॉयरमेंटल साइंसेज आदि संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर डिग्री एवं तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।

ऊर्जा, पद : 02

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से इलेक्ट्रिकल/ एनर्जी/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग/ एनर्जी इकोनॉमिक्स आदि संबंधित क्षेत्र में स्नातक एवं तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।

जलवायु, पद : 02

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक हो। एन्वॉयरमेंट/ एनर्जी/क्लाइमेट चेंज आदि संबंधित क्षेत्र में स्नातक डिग्री सहित तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।

Small Industries Development Bank of India (SIDBI) Recruitment 2025: आयु सीमा

●अधिकतम 45 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 31 मार्च 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

●अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं दिव्यांगों को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतनमान : 1,00,000 से 2,50,000 रुपये।

Small Industries Development Bank of India (SIDBI) Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

● साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन होगा।

आवेदन शुल्क : किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

Small Industries Development Bank of India (SIDBI) Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

●सबसे पहले सिडबी की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.sidbi.in/en) पर लॉगइन करें। होमपेज पर ‘होम’ के बगल में दिए गए तीन रेखाओं पर क्लिक करें।

●खुलने वाले पेज पर ‘वर्क विथ अस’ सेक्शन के अंदर ‘करियर’ में जाएं। यहां Hiring of Specialized Resource Persons on contract basis (Full time) in Green Climate Finance Vertical (GCFV), SIDBI नाम से दिखाई दे रहे भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

●अगले पेज पर ‘डॉक्यूमेंट’ सेक्शन में SIDBI-GCFV-Hiring-of-Resources-(Contractual-Full-Time)-23-04-2025.pdf पर क्लिक कर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर पढ़ लें और अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।

● नोटिफिकेशन के नीचे ही आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है। ए-4 साइज के पेपर पर इसका प्रिंट निकाल लें। आवेदित पद के आगे टिक मार्क का निशान लगाएं।

●इसके बाद अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर सहित मांगी गई सभी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यताओं से संबंधित कॉलम भरें। निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाएं। आवेदन पत्र के अंत में अपना हस्ताक्षर करें।

● भरे हुए आवेदन पत्र के साथ अपना बायोडाटा, जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र सहित मांगे गए संबंधित दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित स्कैन कॉपी संलग्न करें और दी गई ईमेल आईडी पर मेल कर दें। आवेदित पद का नाम एवं विज्ञापन संख्या अवश्य दर्ज करें।

Small Industries Development Bank of India (SIDBI) Recruitment 2025: इस पते पर ईमेल करें

[email protected]

[email protected]

Read More :- Rail India Technical and Economic Service (RITS) Recruitment 2025: कुल 05 पदों पर भर्ती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top