RG Kar Medical College Kolkata Recruitment 2025: आरजी कर मेडिकल कॉलेज, कोलकाता में अनुबंध के आधार पर सीनियर रेजिडेंट के 17 पदों को भरने के लिए 22 मई 2025 को साक्षात्कार का आयोजन होगा। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इसकी वेबसाइट से आवेदन-पत्र डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। अब भरे हुए आवेदन पत्र के साथ दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी संस्थान के तय पते पर डाक के माध्यम से भेज दें। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 19 मई 2025 है। विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।
RG Kar Medical College Kolkata Recruitment 2025: सीनियर रेजिडेंट, कुल पद : 17
(विभाग के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)
●कार्डियोलॉजी पद : 01
●बाल चिकित्सा पद : 01
●न्यूरो मेडिसिन पद : 01
●चेस्ट मेडिसिन पद: 01
●एनेस्थीसियोलॉजी पद : 01
●पीएमआर पद : 01
●जनरल सर्जरी पद : 01
●सीटीवीएस पद : 01
●यूरोलॉजी पद : 01
●प्लास्टिक सर्जरी पद :01
●पीडियाट्रिक सर्जरी पद: 01
●न्यूरोसर्जरी पद : 01
●पैथोलॉजी पद : 01
●माइक्रोबायोलॉजी पद : 01
●बायोकेमिस्ट्री पद : 01
●ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी पद : 01
●ऑपथैल्मोलॉजी पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में एमडी/एमएस/डीएनबी या समकक्ष योग्यता हो।
वेतनमान : संस्थान के नियमानुसार।
आयु सीमा : अधितकम 45 वर्ष से कम हो।
RG Kar Medical College Kolkata Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
● शैक्षणिक योग्यता और साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
RG Kar Medical College Kolkata Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
● आरजी कर मेडिकल कॉलेज, कोलकाता की आधिकारिक वेबसाइट (https://wbhealth.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर दिए गए ‘रिक्रूटमेंट’ सेक्शन पर क्लिक करें।
● खुलने वाले पेज पर ‘Walk in Interview for the post of Senior Resident (Non-Bonded) for R.G. Kar Medical College & Hospital’ नोटिफिकेशन के ‘डाउनलोड’ लिंक पर क्लिक करें।
● नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
● विज्ञापन में नीचे आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है। ए-4 साइज के पेपर पर इसका प्रिंट निकाल लें।
● आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को सावधानीपूर्वक भर लें। निर्धारित स्थान पर अपनी नवीनतम स्व-प्रमाणित पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं और अंत में हस्ताक्षर करें।
● भरे हुए आवेदन पत्र एवं संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी को डाक से निर्धारित पते पर भेज दें। लिफाफे पर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखें।
● भरे हुए आवेदन पत्र, मांगे गए सभी दस्तावेज की मूल एवं स्व-प्रमाणित फोटोकॉपी के साथ साक्षात्कार के लिए निर्धारित स्थान पर पहुंचें।
RG Kar Medical College Kolkata Recruitment 2025: यहां भेजें आवेदन
● प्रधानाचार्य कार्यालय, आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, कोलकाता (पश्चिम बंगाल)- 700004
RG Kar Medical College Kolkata Recruitment 2025: साक्षात्कार स्थल
● लेक्चर थियेटर-2, पीजेबी बिल्डिंग, आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, कोलकाता।
तिथि एवं समय : 22 मई 2025 को दोपहर 01:00 बजे से।
Read More :- State Bank of India (SBI) Recruitment 2025: कुल 2964 पदों पर भर्ती।