Rajasthan Police Recruitment 2025: कुल 1469 पदों पर भर्ती।

Rajasthan Police Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस में सिपाही के 1469 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये नियुक्तियां कार्यालय पुलिस महानिदेशक, जयपुर के जरिए पुलिस दूरसंचार ऑपरेटर और पुलिस दूरसंचार चालक यूनिट के लिए की जाएंगी। हर तरह के आरक्षण का लाभ राजस्थान के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन के पात्र होंगे। सामान्य पात्रता परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवार ही इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई 2025 है।

Rajasthan Police Recruitment 2025: सिपाही, कुल पद : 1469

(यूनिट के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)

पुलिस दूरसंचार ऑपरेटर, पद : 1378

(वर्गों के अनुसार रिक्तियां)

● सामान्य वर्ग पद : 486

● एससी वर्ग पद : 222

● एसटी वर्ग पद : 169

● ओबीसी वर्ग पद : 294

● एमबीसी वर्ग पद : 69

● ईडब्ल्यूएस पद : 138

पुलिस दूरसंचार ड्राइवर, पद : 91

(वर्गों के अनुसार रिक्तियां)

● सामान्य वर्ग पद : 35

● एससी वर्ग पद : 14

● एसटी वर्ग पद : 10

● ओबीसी वर्ग पद : 19

● एमबीसी वर्ग पद : 04

● ईडब्ल्यूएस पद : 09

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से भौतिकी, गणित और कंप्यूटर विज्ञान विषयों के साथ 12वीं पास हो।

●सिपाही ड्राइवर पद के लिए हल्के या भारी वाहन चलाने का वैध लाइसेंस (01 जनवरी 2025 से पहले का) भी हो।

वेतनमान : 29,200 से 92,300 रुपये।

Rajasthan Police Recruitment 2025: आयु सीमा

●आपरेटर पद के लिए अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 2002 से पहले और 01 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो।

●ड्राइवर पद के लिए अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 1999 से पहले और 01 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो।

●अधिकतम आयु सीमा में महिलाओं, राजस्थान के एससी/एसटी वर्ग, बीसी/ एमबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस को पांच वर्ष और आरक्षित वर्ग की महिलाओं को 10 वर्ष की छूट होगी।

Rajasthan Police Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

●लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सीय परीक्षण के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

●सिपाही ड्राइवर पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण के बाद दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Rajasthan Police Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

● सामान्य वर्ग 600 रुपये। राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीम लेयर), ईडब्ल्यूएस, एससी/ एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए 400 रुपये।

●शुल्क का भुगतान ऑनलाइन अथवा राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्र (सीएससी) के माध्यम से किया जा सकता है।

Rajasthan Police Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

●सबसे पहले राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट (https://police.rajasthan.gov.in) पर जाएं।

●होम पेज पर RECRUITMENTS AND RESULTS सेक्शन पर क्लिक करें।

●खुलने वाले पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Revised Notification for Constable Recruitment Year 2025 Notification No. 1361 नोटिफिकेशन के आगे डाउनलोड पर क्लिक करें।

●नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और योग्यता की जांच कर लें।

●आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास एसएसओ से मान्य यूजर आईडी और पासवर्ड होना चाहिए।

●उम्मीदवार को सबसे पहले एसएसओ आईडी बनानी होगी। इसके लिए अभ्यर्थी (https://sso.rajasthan.gov.in) पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।

●अब होमपेज पर वापस आएं और ‘अप्लाई ऑनलाइन’ विकल्प पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर लॉगइन विकल्प पर क्लिक करें।

●नए पेज पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें। इससे नया पेज खुलेगा। यहां डैशबोर्ड पर ‘ऑनलाइन रिक्रूटमेंट’ पर क्लिक करें।

●‘अप्लाई नाऊ’ बटन पर क्लिक करें। – नये पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। अब यहां मांगी गई जानकारी भरकर शुल्क का भुगतान कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

●आवेदन शुल्क : 600 रुपये। राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीम लेयर), ईडब्ल्यूएस, एससी/ एसटी वर्ग, दिव्यांगों के लिए 400 रुपये।

●ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 17 मई 2025

●आधिकारिक वेबसाइट : https://police.rajasthan.gov.in

●हेल्प लाइन नंबर : 9352323625, 7340557555

Read More :- Bihar Technical Service Commission Recruitment: ऐसे करें तैयारी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top