Rail India Technical and Economic Service Recruitment 2025: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (रिट्ज) ने 14 पदों पर भर्ती के लिए आईटीआई एवं इंजीनियरिंग अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्ति फील्ड इंजीनियर, टेक्निशियन और साइट एसेसर पदों पर अनुबंध के आधार पर एक वर्ष के लिए होगी। इच्छुक उम्मीदवार रिट्ज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मई 2025 है।
फील्ड इंजीनियर, पद : 06
नियुक्ति स्थल : महाराष्ट्र, गोवा, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव या कंपनी की आवश्यकतानुसार देश भर में कहीं भी की जा सकती है।
साइट एसेसर, पद : 06
नियुक्ति स्थल : कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, पुद्दुचेरी, तेलांगना, लक्षद्वीप या कंपनी की आवश्यकतानुसार देश भर में कहीं भी।
योग्यता (उपरोक्त दो पद): मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास हो। इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिशियन/ मेकेनिक आदि ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हो। सोलर पीवी सिस्टम (सामग्री परीक्षण और निरीक्षण आदि) में एक वर्ष का कार्यानुभव हो।
सालाना वेतनमान (उपरोक्त दो पद) : 3,01,436 रुपये।
टेक्निशियन, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से भौतिकी या रसायन शास्त्र में बीएससी डिग्री हो। स्पेक्ट्रो और मटेरियल टेस्टिंग में न्यूनतम तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।
सालाना वेतनमान : 3,19,793 रुपये।
नियुक्ति स्थल : बिहार में या कंपनी की आवश्यकतानुसार देश भर में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है।
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 19 मई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
Rail India Technical and Economic Service Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
●लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन होगा।
इन शहरों में होगी लिखित परीक्षा : दिल्ली/ एनसीआर, गुवाहाटी, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद।
Rail India Technical and Economic Service Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
●सभी वर्गों के लिए 300 रुपये। भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग या यूपीआई से ऑनलाइन करना होगा।
Rail India Technical and Economic Service Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
● रिट्ज की आधिकारिक वेबसाइट (https://rites.com) पर लॉगइन करें। होमपेज पर ‘करियर’सेक्शन के अंदर ‘वैकेंसीज’ पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर Recruitment of Professional(Technician) on Contract Basis नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा (अभ्यर्थी जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस नोटिफिकेशन को देखें)। ‘व्यू’ पर क्लिक करें। अगले पेज पर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर पढ़ लें और अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।
● पिछले पेज पर वापस जाएं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पेज खुल जाएगा। फॉर्म भरकर सब्मिट बटन पर करें। उसी पेज पर दिए गए एप्लीकेंट लॉगइन पर क्लिक करें। लॉगइन आईडी, पासवर्ड या जन्म तिथि डालकर लॉगइन करें।
●आवेदन पत्र भरें। अंत में आवेदन पत्र की जांच कर लें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें। ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
Rail India Technical and Economic Service Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथि
●लिखित परीक्षा की तिथि : 24 मई 2025
Rail India Technical and Economic Service Recruitment 2025: अधिक जानकारी यहां
●ईमेल आईडी : [email protected]
Read More :- Rajasthan Police Recruitment 2025: कुल 1469 पदों पर भर्ती।