Directorate of Education Dadra & Nagar Haveli Recruitment 2025: शिक्षा निदेशालय ने दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन जिले के सरकारी स्कूलों में टीजीटी, पीजीटी और लैब असिस्टेंट के 16 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संबंधित आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। इसे भरकर मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित कॉपी के साथ डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेज दें। आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 15 मई, 2025 है।
Directorate of Education Dadra & Nagar Haveli Recruitment 2025: टीजीटी, कुल पद : 06
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक हो और बीएड किया हो। या बीए.एड/बीएससी एड की चार वर्षीय डिग्री हो।
वेतनमान : 27,000 रुपये देय होगा।
Directorate of Education Dadra & Nagar Haveli Recruitment 2025: पीजीटी, कुल पद : 09
योग्यता : संबंधित विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातकोत्तर और बीएड की डिग्री हो। या संबंधित विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातकोत्तर और बीएएड/बीएससीएड किया हो।
वेतनमान : 29,000 रुपये देय होगा।
Directorate of Education Dadra & Nagar Haveli Recruitment 2025: लैब असिस्टेंट, कुल पद : 01
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी की डिग्री हो। लैब में काम करने का अनुभव हो।
वेतनमान : 15,000 रुपये देय होगा।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष से कम हो। अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क : संस्थान द्वारा निर्धारित।
चयन प्रक्रिया : संस्थान द्वारा निर्धारित नियमानुसार योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
Directorate of Education Dadra & Nagar Haveli Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
● आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://ddd.gov.in/ पर जाएं।
● यहां पर नोटिसेस के सेक्शन में रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर DIRECTORATE OF EDUCATION : “Short-Term Contract Recruitment for Trained Graduate Teachers, Post Graduate Teacher, and Lab Assistant under Samagra Shiksha – DNH & DD नाम से नोटिफिकेशन दिखेगा। इसके सामने व्यू पर क्लिक करें।
● नये पेज पर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन खुल जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
● नोटिफिकेशन के नीचे ही आवेदन पत्र दिया गया है। इसके ए-4 साइज के पेपर पर प्रिंट निकाल लें।
● आवेदन पत्र में सबसे पहले आवेदित पद का चयन करें। इसके बाद अपना नाम, जन्म तिथि, आयु, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी सहित मांगी गई अन्य व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज करें।
● इसके बाद शैक्षणिक योग्यताओं से संबंधित विवरण भरें। निर्धारित स्थान पर अपनी नवीनतम स्व-प्रमाणित पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं। आवेदन पत्र के अंत में अपना हस्ताक्षर करें।
● भरे हुए आवेदन पत्र को संबंधित दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ डाक द्वारा निर्धारित पते पर भेज दें। जिस लिफाफे में आवेदन डालकर भेजें, उसके ऊपर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखें।
● यदि उम्मीदवार एक से अधिक पद/विषय के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें अलग से आवेदन करना होगा।
Directorate of Education Dadra & Nagar Haveli Recruitment 2025: यहां भेजें आवेदन
●शिक्षा विभाग, तीसरी मंजिल, कमरा नंबर 312 लेखा भवन, अमली-सिलवासा – 396230 या
●शिक्षा निदेशालय, शिक्षा सदन, कलेक्ट्रेट के पीछे, मोती दमन – 396210
Read More :- Airports Authority of India (AAI) New Delhi Recruitment 2025: कुल 309 पदों पर भर्ती।