All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bathinda (Punjab) Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), बठिंडा (पंजाब) ने 16 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां साइंटिस्ट सी, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट आदि पदों पर की जाएंगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन में दिए गए लिंक पर क्लिक कर गूगल फॉर्म को भर लें और उसका प्रिंट निकालकर मांगे गए दस्तावेजों की फोटोकापी के साथ तय पते पर डाक के माध्यम से भेज दें। आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 21 मई 2025 है।
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bathinda (Punjab) Recruitment 2025: साइंटिस्ट सी (सीएफएम), पद : 01
योग्यता : सार्वजनिक स्वास्थ्य और संबद्ध विज्ञान/ स्वास्थ्य / सामुदायिक स्वास्थ्य / जनसंख्या अध्ययन / जनसांख्यिकी अध्ययन / सामाजिक कार्य या सतत विकास अभ्यास में पीएचडी की उपाधि हो।
आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष से कम हो।
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bathinda (Punjab) Recruitment 2025: साइंटिस्ट सी (गाइने), पद : 01
योग्यता : प्रजनन स्वास्थ्य / मातृ स्वास्थ्य या महिला स्वास्थ्य में संबद्ध शाखाओं में पीएचडी हो।
आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष से कम हो।
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bathinda (Punjab) Recruitment 2025: लेक्चरर इन नर्सिंग (असिस्टेंट प्रोफेसर), पद : 04
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से नर्सिंग में स्नातकोत्तर की डिग्री हो।
● नर्सिंग मिडवाइफ में पंजीकृत हो। संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : अधिकतम 50 वर्ष से कम हो।
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bathinda (Punjab) Recruitment 2025: सीनियर मेडिकल ऑफिसर (आयुष), पद : 01
योग्यता : आयुष की प्रासंगिक स्ट्रीम्स में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो।
●भारतीय चिकित्सा के केंद्रीय या राज्य रजिस्टर में उस स्ट्रीम के केंद्रीय रजिस्टर पर नामांकन हो।
संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का कार्यानुभव हो।
वेतनमान (उपरोक्त सात पदों के लिए) : 67,700 से 2,08,700 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए ।
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bathinda (Punjab) Recruitment 2025: मेडिकल ऑफिसर (आयुष), पद : 03
योग्यता : आयुष की प्रासंगिक स्ट्रीम्स में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो।
● भारतीय चिकित्सा के केंद्रीय या राज्य रजिस्टर में उस स्ट्रीम के केंद्रीय रजिस्टर पर नामांकन हो।
संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष ।
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bathinda (Punjab) Recruitment 2025: असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री हो।
संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम छह वर्ष का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष ।
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bathinda (Punjab) Recruitment 2025: असिस्टेंट ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर, पद : 01
योग्यता : भारतीय चिकित्सा परिषद के नियमानुसार होगी।
संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का कार्यानुभव हो।
उम्मीदवार राज्य चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकृत हो।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष से कम हो।
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bathinda (Punjab) Recruitment 2025: क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, पद : 01
चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट, पद : 01
योग्यता (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) : मनोविज्ञान में एमए/एमएससी हो। साथ ही क्लिनिकल साइकोलॉजी में एमफिल हो। संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा (उपरोक्त आठ पदों के लिए) : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष से कम हो।
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bathinda (Punjab) Recruitment 2025: वेटरनरी ऑफिसर, पद : 01
योग्यता : पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातक की डिग्री हो।
संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का कार्यानुभव हो।
वेतनमान (उपरोक्त नौ पदों के लिए) : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष से कम हो।
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bathinda (Punjab) Recruitment 2025: आयु सीमा में छूट
● अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
● आयु सीमा की गणना 21 मई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया : शॉर्टलिस्टिंग, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bathinda (Punjab) Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
●2360 रुपये। एससी/एसटीवर्ग एवं दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। शुल्क का भुगतान गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
● वेबसाइट : www.aiimsbathinda.edu.in
● गूगल फॉर्म का लिंक : https://forms.gle/ G5qAg E5A3c3SQEwp9
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bathinda (Punjab) Recruitment 2025: यहां भेजें आवेदन
●भर्ती प्रकोष्ठ, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,
बठिंडा (पंजाब), पिनकोड -151001
Read More :- Directorate of Education Dadra & Nagar Haveli Recruitment 2025: कुल 16 पदों पर भर्ती।