Pandit Bhagwat Dayal Sharma University of Health Sciences Rohtak (Haryana) Recruitment 2025: पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक (हरियाणा) ने मेडिकल कंसल्टेंट के पांच पदों पर आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर तीन साल के लिए लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन और नेफ्रोलॉजिस्टिस ब्रांच में की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी सादे कागज पर आवेदन पत्र भर लें और मांगे गए दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ तय पते पर डाक से 28 मई, 2025 तक भेज दें।
Pandit Bhagwat Dayal Sharma University of Health Sciences Rohtak (Haryana) Recruitment 2025: मेडिकल कंसल्टेंट, कुल पद : 05
(कार्यक्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)
लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन, पद : 03
योग्यता : एमएस (जनरल) सर्जरी या समकक्ष योग्यता हो। संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।
नेफ्रोलॉजिस्टिस, पद : 02
योग्यता : एमबीबीएस हो। डीएम की डिग्री हो। मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में न्यूनतम तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।
मानदेय (दोनों पदों के लिए) : 3,50,000 रुपये।
आयु सीमा (दोनों पद) : न्यूनतम 25 और अधिकतम 55 वर्ष हो। आयु की गणना 28 मई, 2025 के आधार पर होगी।
चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क: किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
Pandit Bhagwat Dayal Sharma University of Health Sciences Rohtak (Haryana) Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
● संस्थान की वेबसाइट (www.uhsr.ac.in) पर जाएं। होमपेज पर Jobs पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर Advertisement No. UHSR/Rectt./2025/04 Closing date 28.05.2025 to fill पर क्लिक करें।
● नये पेज पर विज्ञापन का पीडीएफ खुल जाएगा। इसे पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें। अब एक सादे कागज में आवेदन पत्र भर लें और दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ तय पते पर रजिस्टर्ड डाक/ स्पीड पोस्ट से भेज दें।
● यहां भेजें आवेदन : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक (हरियाणा), 124001
Read More :- Industrial Development Bank of India (IDBI) Recruitment 2025: कुल 676 पदों पर भर्ती।