National Handloom Development Corporation Limited (NHDC) Noida Uttar Pradesh Recruitment 2025: राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड (एनएचडीसी) ,नोएडा, उत्तर प्रदेश में कनिष्ठ अधिकारी की आठ रिक्तियां भरने के लिए योग्य एवं युवा अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी एनएचडीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 24 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद अभ्यर्थियों को ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन पत्र एवं मांगे गए अनिवार्य संबंधित दस्तावेज डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेजना होगा। डाक के माध्यम से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 3 जून 2025 निर्धारित की गई है।
National Handloom Development Corporation Limited (NHDC) Noida Uttar Pradesh Recruitment 2025: कनिष्ठ अधिकारी , कुल पद : 08
(वर्गानुसार रिक्त पदों की संख्या)
● सामान्य वर्ग पद : 06
●अनुसूचित जाति वर्ग पद : 01
●आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक हो। अंग्रेजी टाइपराइटिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड हो।
●इसके साथ ही अभ्यर्थियों के पास कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान होना चाहिए। संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का टाइपिंग अनुभव हो।
National Handloom Development Corporation Limited (NHDC) Noida Uttar Pradesh Recruitment 2025: आयु सीमा
●अधिकतम 25 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 15 अप्रैल 2025 को आधार मानकर होगी।
वेतनमान : 20,000 से 70,000 रुपये।
National Handloom Development Corporation Limited (NHDC) Noida Uttar Pradesh Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
●टाइपराइटिंग टेस्ट और समूह चर्चा/साक्षात्कार के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
परीक्षा स्थल : एनएचडीसी लिमिटेड, रजिस्टर्ड एंड कॉरपोरेट ऑफिस- नोएडा
प्रोबेशन अवधि : एक वर्ष।
National Handloom Development Corporation Limited (NHDC) Noida Uttar Pradesh Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
●500 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। एससी/एसटी वर्ग एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क देय नहीं है।
National Handloom Development Corporation Limited (NHDC) Noida Uttar Pradesh Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
●एनएचडीसी की आधिकारिक वेबसाइट (https://nhdc.org.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर दिखाई दे रहे ‘करियर’ पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर Post for the Junior Officer – 08 (06 UR, 01 ST, 01 EWS Category) नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा। इसके आगे ‘व्यू एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर क्लिक करें। अगले पेज पर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। इसे पढ़कर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।
● पिछले पेज पर वापस आएं। ‘अप्लाई ऑनलाइन’ के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पंजीकरण के लिए पेज खुलेगा। इसमें ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करके मांगी गई जानकारियां दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी करें। फिर से पिछले पेज पर आकर इमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।
●दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र भरें। पासर्पोट आकार की रंगीन फोटो, हस्ताक्षर और अन्य संबंधित दस्तावेज निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें।
●शुल्क का भुगतान करें। भरे हुए आवेदन पत्र की जांच कर सब्मिट कर दें। ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन पत्र एवं संबंधित दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित कॉपी डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेज दें।
National Handloom Development Corporation Limited (NHDC) Noida Uttar Pradesh Recruitment 2025: यहां भेजें आवेदन
●डिप्टी मैनेजर (एचआर) राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड (एनएचडीसी) A2 से A5, उद्योग मार्ग, सेक्टर 2 नोएडा -201301 (उत्तर प्रदेश)
Read More :- Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) Recruitment 2025: कुल 123 पदों पर भर्ती।