Posted in

Central Warehousing Corporation New Delhi Young Professional Recruitment 2025: कुल 06 पदों पर भर्ती।

Central Warehousing Corporation New Delhi Young Professional Recruitment 2025
Central Warehousing Corporation New Delhi Young Professional Recruitment 2025

Central Warehousing Corporation New Delhi Young Professional Recruitment 2025: सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन,नई दिल्ली ने यंग प्रोफेशनल के छह पदों पर आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्ति अनुबंध के आधार पर होगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 01 जुलाई, 2025 है।

Central Warehousing Corporation New Delhi Young Professional Recruitment 2025: यंग प्रोफेशनल, पद : 06

(विभाग के अनुसार रिक्तियां)

मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम, पद : 01

योग्यता : कंप्यूटर साइंस/आईटी में बीई/बीटेक डिग्री हो।

मार्केटिंग एंड बिजनेस डेवलमेंट, पद : 01

योग्यता : जनरल मैनेजमेंट/मार्केटिंग/सप्लाई मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिग्री/ डिप्लोमा हो।

प्रोजेक्ट इंजीनियर-सिविल, पद : 04

योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।

वेतनमान : 50, 000 से 60,000 रुपये।

आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

● अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष, दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी।

चयन प्रक्रिया : संस्थान के तय मानकों के अनुसार।

आवेदन शुल्क : किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

आधिकारिक वेबसाइट : https://cewacor.nic.in

Read More :- Munitions India Limited Unit Ordnance Factory Khamaria Madhya Pradesh Machinist Recruitment 2025: कुल 50 पदों पर भर्ती।

।।शेयर करें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *