All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Raipur (Chhattisgarh) Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर (छत्तीसगढ़) ने सीनियर रेजिडेंट के 110 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत एम्स के विभिन्न विभागों में अनुबंध के आधार पर अधिकतम तीन वर्ष के लिए नियुक्तियां होंगी।
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर भर लें। अब विज्ञापन में दिए गए लिंक पर क्लिक कर गूगल फॉर्म को भर लें। अब भरे हुए आवेदन पत्र और मांगे गए दस्तावेजों को निर्धारित प्रारूप में अपलोड कर गूगल फॉर्म को सब्मिट कर दें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 जुलाई, 2025 है।
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Raipur (Chhattisgarh) Recruitment 2025: सीनियर रेजिडेंट, कुल पद : 110
(विभाग के अनुसार रिक्तियां)
●एनेस्थीसियोलॉजी पद : 09
●एनाटॉमी पद : 02
●बायोकेमिस्ट्री पद : 03
●बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी पद : 03
●कॉर्डियोलॉजी पद : 02
●कॉर्डियोथोरेसिक सर्जरी पद : 02
●क्लिनिकल हेमेटोलॉजी पद : 02
●कम्युनिटी एंड फेमिली मेडिसिन पद : 02
●डर्मेटोलॉजी पद : 01
●एंडोक्राइनोलॉजी एंड मेटाबोलिज्म पद : 04
●ईएनटी-एचएनएस पद : 02
●फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी पद : 03
●गैस्ट्रोएंटरोलॉजी पद : 03
●जनरल मेडिसिन पद : 07
●जनरल सर्जरी पद : 04
●जनरल ऑन्कोलॉजी पद : 03
●माइक्रोबायोलॉजी पद : 03
●नियोनेटोलॉजी पद : 03
●नेफ्रोलॉजी पद : 02
●न्यूजरोलॉजी पद : 02
●न्यूरोसर्जरी पद : 03
●न्यूक्लियर मेडिसिन पद : 01
●ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनीकोलॉजी पद : 02
●ऑपथैल्मोलॉजी पद : 03
●ऑर्थोपेडिक्स पद : 03
●पीडियाट्रिक सर्जरी पद : 04
●पीडियाट्रिक्स पद : 03
●पैथोलॉजी पद : 01
●फार्माकोलॉजी पद : 01
●फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन पद : 02
●फिजियोलॉजी पद : 02
●साइकाइट्री पद : 01
●रेडियो डायग्नोसिस पद : 02
●रेडियोथेरेपी पद : 03
●पब्लिक हेल्थ स्कूल पद : 01
●सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी पद : 02
●ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लड बैंक पद : 02
●ट्रामा एंड इमरजेंसी पद : 11
●यूरोलॉजी पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर मेडिकल डिग्री (एमडी/ एमएस या डीएनबी) हो।
वेतनमान : 67,700 से 2,08,700 रुपये
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Raipur (Chhattisgarh) Recruitment 2025: आयु सीमा
● अधिकतम 45 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 31 जुलाई, 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
● अधिकतम आयु में एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Raipur (Chhattisgarh) Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
● शॉर्टलिस्टिंग, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Raipur (Chhattisgarh) Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
● 1,000 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। शुल्क का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से करना होगा।
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Raipur (Chhattisgarh) Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट (https://www. aiimsraipur.edu.in) पर जाएं।
● होमपेज पर ‘Recruitment’ सेक्शन के Vacancies विकल्प पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर ‘जूनियर रेजिडेंट/ सीनियर रेजिडेंट’ पर क्लिक करें।
● अगले पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से ADVERTISEMENT FOR RECRUITMENT TO THE POST OF SENIOR RESIDENTS (NON ACADEMIC) IN VARIOUS DEPARTMENTS IN AIIMS RAIPUR UNDER GOVT. OF INDIA RESIDENCY SCHEME No.9/327/2025/Recruit./ Reg./AIIMSRPR/1291 dt. 24.06.2025 नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
● अगले पेज पर विज्ञापन के नीचे Download पर क्लिक करें। नये पेज पर नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। अब इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांचकर लें।
● नोटिफिकेशन के नीचे आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है। ए-4 साइज के पेपर पर इसका प्रिंट निकाल लें।
● अब आवेदित पद का नाम, अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम सहित सभी मांगी गई जानकारियां भर दें। निर्धारित स्थान पर रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चिपका दें और सबसे नीचे अपने हस्ताक्षर कर दें।
● आवेदन करने के लिए विज्ञापन में दिए गए गूगल फॉर्म का लिंक- https://forms.gle/AKNGoS7b9iSELRcK6 पर क्लिक करें।
● नये पेज पर अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। अगले पेज पर गूगल फॉर्म खुल जाएगा। यहां मांगी गईं जानकारियां दर्ज करें। इसके साथ आवेदन पत्र, अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज की फोटो, हस्ताक्षर और शुल्क भुगतान की स्लिप को निर्धारित प्रारूप में अपलोड कर दें।
● अंत में आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें। आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Raipur (Chhattisgarh) Recruitment 2025: अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें
● ई-मेल : [email protected]
● हेल्पलाइन नंबर : 0771-2577228
Read More :- State Bank of India (SBI) Recruitment 2025: कुल 541 पदों पर भर्ती।

लेखक परिचय – [Teribook]
नाम: रोहित कुमार
पद: संस्थापक और मुख्य लेखक – [Teribook.com]
अनुभव: 7+ वर्षों का अनुभव जॉब अपडेट्स, करियर गाइड और एजुकेशन न्यूज में।
मेरे बारे में:
नमस्कार!
मैं रोहित कुमार, [Teribook] ब्लॉग का संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ। यह वेबसाइट खासकर उन छात्रों और युवाओं के लिए बनाई गई है जो सरकारी नौकरियों, निजी नौकरियों, प्रवेश परीक्षाओं और करियर से जुड़ी सटीक और समय पर जानकारी पाना चाहते हैं।
मेरा उद्देश्य है कि युवाओं को बिना किसी भ्रम के एकदम साफ और भरोसेमंद जानकारी मिले — जिससे वे अपने करियर के फैसले खुद ले सकें।