Posted in

Staff Selection Commission (SSC) Recruitment 2025: कुल 3131 पदों पर भर्ती।

Staff Selection Commission (SSC) Recruitment 2025
Staff Selection Commission (SSC) Recruitment 2025

Staff Selection Commission (SSC) Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (सीएचएसएल) परीक्षा-2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके जरिए लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)/जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) और डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत 3131 पदों को भरा जाएगा। पदों की संख्या घट या बढ़ सकती है। 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके युवा उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयोग ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीमा सड़क संगठन में पदों के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही पात्र हैं। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई, 2025 है। पद, योग्यता और आवेदन की पूरी जानकारी इस प्रकार है।

Staff Selection Commission (SSC) Recruitment 2025: लोअर डिविजन क्लर्क/ जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट

वेतनमान : 19,900 से 63,200 रुपये।

Staff Selection Commission (SSC) Recruitment 2025: डाटा एंट्री ऑपरेटर/डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-ए

वेतनमान : 25,500 रुपये से 81,100 रुपये।

योग्यता (उपरोक्त पदों के लिए) : मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं पास या समकक्ष योग्यता हो।

●उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर/ डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-ए के XXलिए विज्ञान वर्ग में गणित विषय के साथ 12वीं पास हो।

●क्लर्क पदों के लिए इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

●डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए कंप्यूटर पर 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की गति होनी चाहिए।

Staff Selection Commission (SSC) Recruitment 2025: आयु सीमा

●न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी, 2026 को आधार मानकर की जाएगी।

●अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट प्राप्त होगी।

Staff Selection Commission (SSC) Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

●लिखित परीक्षा (टियर-1/ टियर-2), टाइपिंग टेस्ट/ स्किल टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

●अंतिम चयन सूची टायर-1 और टायर-2 में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

Staff Selection Commission (SSC) Recruitment 2025: न्यूनतम शारीरिक मापदंड

उत्तराखंड : लंबाई : 157 सेमी, सीना : 75 सेमी (पांच सेमी का फुलाव हो) और वजन : 47.5 किग्रा न्यूनतम होना चाहिए।

पंजाब, दिल्ली और वेस्ट यूपी : लंबाई : 162.5 सेमी, सीना : 76 सेमी (पांच सेमी का फुलाव हो) और वजन 50 किग्रा न्यूनतम हो।

ईस्ट यूपी, बिहार और झारखंड : लंबाई : 157 सेमी, सीना : 75 सेमी (पांच सेमी का फुलाव हो) और वजन : 50 किग्रा न्यूनतम हो।

Staff Selection Commission (SSC) Recruitment 2025: शारीरिक दक्षता परीक्षा

दौड़ : 10 मिनट में एक मील दौड़ना होगा। (क्वालीफाइंग)

Staff Selection Commission (SSC) Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

●100 रुपये। महिलाओं और एससी/एसटी वर्ग के आवेदकों को शुल्क नहीं देना होगा।

● भुगतान भारतीय स्टेट बैंक की किसी शाखा में नकद या क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग से करना होगा।

Staff Selection Commission (SSC) Recruitment 2025: जरूरी सूचनाएं

●बारहवीं की परीक्षा देने वाले या रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते उन्हें परीक्षा में पास होने का प्रमाण (मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट) टाइपिंग टेस्ट/ स्किल टेस्ट के समय प्रस्तुत करना होगा।

●ऑनलाइन आवेदन के दौरान परीक्षा केंद्र का चुनाव सोच-समझ कर करें। अभ्यर्थी एक क्षेत्र में तीन परीक्षा केंद्र का चुनाव कर सकते हैं।

●अभ्यर्थी केवल एक ही पद के लिए आवेदन कर सकेगा।

●परीक्षा के दिन व्यक्तिगत पहचान के लिए वोटर कार्ड, आधार कार्ड या ड्राइविंग समेत सरकार द्वारा जारी पहचान का अन्य दस्तावेज ले जाना अनिवार्य हो। इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

● पासपोर्ट साइज के तीन रंगीन फोटोग्राफ भी साथ ले जाने होंगे। इनके बिना परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।

●यदि अभ्यर्थी को परीक्षा के एक सप्ताह पहले तक एडमिशन कार्ड नहीं प्राप्त होता है तो वह संबंधित रीजन सेंट्रर से संपर्क कर सकता है।

Staff Selection Commission (SSC) Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

● सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (https://ssc.gov.in) पर जाएं।

●होमपेज पर नोटिस बोर्ड के नीचे भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Notice of Combined Higher Secondary Level Examination 2025 पर क्लिक करें।

●नये पेज पर नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।

●पिछले पेज पर वापस आएं और दाईं ओर Apply विकल्प पर क्लिक करें।

●नये पेज पर Combined Graduate Level Examination,2025 के आगे Apply पर क्लिक करें।

●अगले पेज पर Login to your Account दिखाई देगा। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए अब स्क्रॉल करते हुए नीचे आएं और New User? Register Now लिंक पर क्लिक करें।

●नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसे चार चरणों में भरना होगा। इसमें नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल व अन्य जानकारियां दर्ज करें। साथ ही यहां फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।

●रजिस्ट्रेशन के समय आधार नंबर की जानकारी देनी है। यदि आधार नंबर नहीं है तो बाएं अंगूठे का निशान लेकर उसे जेपीजी फॉर्मेट में स्कैन करना होगा।

●सभी जानकारियों को जांचने के बाद फाइनल सब्मिट का बटन दबाएं। इससे रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा।

●अब पिछले पेज पर वापस आएं और यूजर नेम और और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।

●नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसमें परीक्षा केंद्र के विकल्प, शैक्षणिक योग्यता आदि सभी जानकारियां सावधानी पूर्वक भरें।

●अब निर्देशानुसार आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए चालान जेनरेट करें और इसका प्रिंट निकाल लें। इसके बाद ‘आई एग्री’ बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें।

●अब वेब पेज पर वापस आएं और प्रिंटआउट एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें। अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर सब्मिट का बटन दबाएं।

●नये पेज पर भरा हुआ आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।

Staff Selection Commission (SSC) Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

टियर-I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) का कार्यक्रम : 08 सितंबर से 18 सितंबर, 2025

टियर-II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) का कार्यक्रम : फरवरी-मार्च, 2026

●आवेदन शुल्क : 100 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

●ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 18 जुलाई, 2025

●आधिकारिक वेबसाइट : https://ssc.gov.in

●हेल्पलाइन नंबर: 18003093063

Read More :- All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Raipur (Chhattisgarh) Recruitment 2025: कुल 110 पदों पर भर्ती।

।।शेयर करें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *