Posted in

State Bank of India (SBI) Recruitment 2025: ऐसे करें तैयारी।

State Bank of India (SBI) Recruitment 2025
State Bank of India (SBI) Recruitment 2025

State Bank of India (SBI) Recruitment 2025: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के किसी भी शाखा में ग्राहक सेवा, खाता प्रबंधन, ऋण प्रसंस्करण, नकदी प्रबंधन और लिपिकीय कर्तव्यों सहित अन्य जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) की आवश्यकता होती है। यह पद बैंकिंग क्षेत्र में सबसे अधिक मांग वाले पदों में से एक है।

बैंक पीओ की भर्ती के लिए एसबीआई भी लिखित परीक्षा आयोजित करता है। इसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है। चयन प्रक्रिया में आगे बढ़ने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक चरण में अर्हता प्राप्त करना होता है। इस वर्ष प्रारंभिक परीक्षा जुलाई/अगस्त माह में प्रस्तावित है। अंग्रेजी भाषा पर मजबूत पकड़ बनाकर मुख्य परीक्षा के द्वार तक पहुंचा जा सकता है।

State Bank of India (SBI) Recruitment 2025: इन बातों का भी रखें ध्यान

● मन न लग रहा हो तो जबरदस्ती पढ़ाई न करें। ऐसा होने पर बीच-बीच में ब्रेक लें। आप संगीत सुने या फिल्म देखकर अपने आपको तरोताजा रख सकते हैं।

● परीक्षा की तैयारी के लिए ऊर्जावान रहना अति आवश्यक है, इसके लिए भरपूर नींद और पर्याप्त आहार अवश्य लें। इससे आप सदैव स्वस्थ महसूस करेंगे।

● जितना हो सके सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखें। तैयारी के लिए अपने लक्ष्य पर कायम रहें। एक बेहतर लक्ष्य आपकी सफलता अवश्य ही सुनिश्चित करेगा।

● अच्छी तैयारी के लिए तनाव से दूर रहना बहुत जरूरी है। अपने लिए वक्त निकालें और अपनी हॉबी को पूरा करें। कुछ देर टहलें और एक्सरसाइज भी करें।

● परीक्षा की तैयारी के लिए आप आठवीं से 12वीं तक की एनसीआरटी की पुस्तकें पढ़ें, इससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा।

● शंकाओं को दूर करने और दूसरों के अनुभवों से सीखने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की मदद लें।

● सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें और ऐसे व्यक्तियों के पास रहें जो आपको प्रोत्साहित और प्रेरित करें।

संक्षिप्त नोट्स तैयार करें : किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए संक्षिप्त नोट्स बनाना काफी अहम होता है। इससे आपकी लेखन में सुधार आता है। साथ ही संबंधित विषय बहुत ही आसानी से लंबे समय तक याद रहता है। आप नोट्स में किसी भी सवाल को अपनी भाषा में लिख सकते हैं, जिससे बाद में उन सवालों को आप आसानी पढ़ और याद कर सकते हैं। इसलिए प्रत्येक अध्याय को समाप्त करने के बाद महत्वपूर्ण बातों को एक कापी में नोट कर लेना चाहिए।

टाइम टेबल बनाकर पढ़ें : पढ़ाई का टाइम टेबल एक सुविधाजनक आसान सा रास्ता है जो आपको अपने पढ़ने के समय पर नियंत्रण रखने में सहायता प्रदान करता है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करना बेहतर होगा। अच्छी तैयारी के लिए एक दिन में न्यूनतम आठ घंटे पढ़ाई बेहद जरूरी है। आप क्षमता के अनुसार इस समय को बढ़ा सकते हैं। टाइम टेबल में सभी विषयों को बराबर समय दें। कमजोर विषयों को अधिक समय दें।

पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र हल करें : पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल किए बिना परीक्षा की तैयारी अधूरी रहेगी। इसलिए पुराने प्रश्न पत्रों को देखना आवश्यक है। पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने से कमजोर बिंदुओं और टाइम मैनेजमेंट स्किल का अंदाजा लगाने में मदद मिलती है। इससे इस बात का भी पता चलेगा कि हर साल किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं।

नियमित रिवीजन करें : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विषयों के नियमित रिवीजन की आवश्यकता होती है। रिवीजन आपके ज्ञान को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए जब आपको लगे कि आपकी तैयारी पूरी हो गई है तो विषयों का अच्छी तरह से रिवीजन करें।

मॉक टेस्ट से अभ्यास करें : परीक्षा की बेहतर तैयारी में मॉक टेस्ट अहम भूमिका निभाते हैं। यह आपको परीक्षा प्रारूप को समझने, समय प्रबंधन में सुधार करने और आपकी ताकत और कमजोरियों की पहचान करने में मदद करते हैं। परीक्षा के माहौल को अनुकूल बनाने के लिए नियमित रूप से मॉक टेस्ट का प्रयास करें। अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करें। यह अभ्यास आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगा।

समय प्रबंधन जरूरी : बैंकिंग परीक्षाओं में समय प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। परीक्षा के दौरान प्रभावी ढंग से समय का प्रबंधन कैसे किया जाए, इसका विचार होना चाहिए। उम्मीदवारों को दिए गए समय सीमा के भीतर प्रश्नों को हल करने की आदत विकसित करनी चाहिए ताकि उनकी गति और सटीकता में सुधार हो सके। किसी विशेष प्रश्न पर बहुत अधिक समय केंद्रित न करें।

सटीकता बनाए रखें : उम्मीदवारों का अंतिम लक्ष्य गति के साथ-साथ सटीकता बनाए रखना होना चाहिए। चूंकि परीक्षा में एक चौथाई अंक का नकारात्मक अंकन है, इसलिए उम्मीदवारों को परीक्षा में अनुमान लगाने से बचना चाहिए। सटीकता में महारत हासिल करने का रहस्य निरंतर अभ्यास है। बाद में सटीकता से समझौता किए बिना अपनी गति बढ़ाने पर काम करें।

State Bank of India (SBI) Recruitment 2025: परीक्षा का प्रारूप

● प्रारंभिक परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।

● प्रश्न पत्र में इंग्लिश लैंग्वेज से 40,क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी से 30-30 प्रश्न होंगे।

● परीक्षा अवधि 60 मिनट की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक की कटौती होगी।

● प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा में बैठने दिया जाएगा।

● मुख्य परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे।

● पहला प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा, जिसमें 170 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।

● रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड से 40, डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन से 30, जनरल/ इकॉनॉमी/ बैंकिंग अवेयरनेस से 60 और इंग्लिश लैंग्वेज से 40 प्रश्न होंगे।

● परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक की कटौती होगी।

● दूसरा प्रश्न पत्र 50 अंकों का होगा, जिसमें कम्युनिकेशन स्किल के संबंधित प्रश्न वर्णनात्मक प्रकार के होंगे। परीक्षा अवधि 30 मिनट की होगी।

State Bank of India (SBI) Recruitment 2025: विषयवार करें परीक्षा की तैयारी

एसबीआई में प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी। इसमें अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक रुझान और तर्क क्षमता से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है। इनमें से प्रत्येक विषय की तैयारी के लिए विशिष्ट रणनीतियों की आवश्यकता होती है। विषयवार तैयारी युक्तियां नीचे दी गई हैं…

अंग्रेजी भाषा (इंग्लिश लैग्वेज)

बैंकिंग से जुड़े क्षेत्र में नौकरी करने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज की जानकारी होनी बेहद ही आवश्यक है। यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। परीक्षा में इस सेक्शन से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। अंग्रेजी के प्रश्नों को हल करने के लिए ग्रामर की सही समझ जरूरी है। क्योंकि अधिकतर प्रश्न त्रुटि ढूंढने के प्रारूप में पूछे जाते हैं। वोकेब्‍लरी पर भी विशेष ध्‍यान दें। इसमें सुधार के लिए डिक्शनरी की मदद ले सकते हैं। शब्दावली और भाषा की समझ को बेहतर बनाने के लिए समाचार पत्रों, पत्रिकाओं या किसी अन्य स्रोत को पढ़ना शुरू करें। व्याकरण के नियमों को सीखने और उनकी समीक्षा करने का प्रयास करें।

तर्क क्षमता (रीजनिंग एबिलिटी)

किसी परिस्थिति का आकलन करना और उचित परिणाम निकालना तार्किक तर्क कहलाता है। तार्किक तर्क परीक्षाओं का मूल लक्ष्य किसी उम्मीदवार की पैटर्न, संख्यात्मक अनुक्रम, कनेक्शन और रूपों को समझने की क्षमता का आकलन करना है। इस क्षेत्र में प्रश्नों को हल करने के लिए ठोस विश्लेषणात्मक कौशल की आवश्यकता होती है। परीक्षा में इस सेक्शन से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस सेक्शन को 20 मिनट या उससे कम समय में समाप्त करने का प्रयास करें।

मात्रात्मक रुझान (क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड)

परीक्षा में इस सेक्शन से 30 प्रश्न पूछे जाते हैं। यह सेक्शन मुख्य रूप से डेटा इंटरप्रिटेशन के बारे में है। उम्मीदवार की संख्‍याओं के साथ उसके कौशल व जानकारी होने की क्षमता जांचने के उद्देश्‍य से प्रश्न तैयार किए जाते हैं। इस क्षेत्र में अपना स्कोर सुधारने के लिए गणित में मजबूत पकड़ बनाएं। उम्मीदवारों को गणना में तेज होना चाहिए क्योंकि इससे समय की बचत होती है। इस सेक्शन को 20 मिनट या उससे कम समय में समाप्त करने का प्रयास करें। गणित के प्रश्नों को हल करने के लिए, प्रासंगिक सूत्रों, कुछ शॉर्टकट तकनीकों आदि को याद रखना आवश्यक है।

State Bank of India (SBI) Recruitment 2025: पाठ्यक्रम

सामान्य अंग्रेजी (जनरल इंग्लिश) : रीडिंग कंप्रिहेंसन, अनडिस्कवर्ड पैसेज, क्लोज टेस्ट, पैरा जम्बल्स, एरर स्पॉटिंग, स्पेलिंग एरर, सेंटेंस करेक्शन, फिल इन द ब्लैंक्स, पाटर्स ऑफ स्पीच, सिनोनिम्स, एंटोनिम्स, इडियम्स एंड फ्राजेज, वोकेबुलरी, ग्रामर, आर्टिकल्स, सिंगुलर, प्लूरल, टेंस, वर्ब, एडवर्ब, आर्टिकल्स, सेंटेंस रिअरेजमेंट, वर्ल्ड यूसेज, सेंटेस स्ट्रक्चर मेकिंग।

तर्कशक्ति (रीजनिंग) : वर्णमाला/ संख्या/ प्रतीक शृंखला, चित्र शृंखला, समानता, युक्ति वाक्य, इनपुट-आउटपुट, कोडिंग-डिकोडिंग, ब्लड रिलेशन, सीरीज टेस्ट, रैंकिंग और समय, कारण और प्रभाव, दिशा परीक्षण, बैठने की व्यवस्था, निर्णय लेना, दिशा-निर्देश, कथन और धारणा, दावा और कारण, कथन और निष्कर्ष, शब्दों की बनावट, पहेली, दर्पण छवियां, घड़ियां और कैलेंडर।

मात्रात्मक रुझान (क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड) : संख्या प्रणाली, लघुत्तम और महत्तम, दशमलव, प्रतिशत, लाभ और हानि, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, समय और कार्य, समय, गति और दूरी, नाव और धारा, औसत, अनुपात और समानुपात, मिश्रण और आरोप, सरलीकरण, साझेदारी, क्रम परिवर्तन और संयोजन, डाटा व्याख्या, क्षेत्रमिति, वर्ग और घन, वर्गमूल और घनमूल, द्विघातीय समीकरण।

State Bank of India (SBI) Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

● प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

● प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाइंग होगी। इसके अंक मेरिट सूची में नहीं जोड़े जाएंगे।

● मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट बनाई जाएगी।

State Bank of India (SBI) Recruitment 2025: इन शहरों में होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश में आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज (इलाहाबाद), बरेली, बांदा, फैजाबाद, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नोएडा/ ग्रेटर नोएडा, सीतापुर, वाराणसी, उत्तराखंड में देहरादून, हल्द्वानी, रुड़की, नई दिल्ली और एनसीआर, बिहार में आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, झारखंड में बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर, रांची आदि शहरों में परीक्षा का आयोजन होगा।

Read More :- Staff Selection Commission (SSC) Recruitment 2025: ऐसे करें तैयारी।

।।शेयर करें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *