Advanced Materials and Processes Research Institute Recruitment 2025: कुल 09 पदों पर भर्ती।

Advanced Materials and Processes Research Institute Recruitment 2025: एडवांस मैटेरियल एंड प्रोसेसेस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट के नौ पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। यह संस्थान सीएसआईआर के अधीन आता है। इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मई 2025 है।

Advanced Materials and Processes Research Institute Recruitment 2025: जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, कुल पद : 09

(पदानुसार रिक्तियों की संख्या)

●जनरल पद : 07

●फाइनांस एंड अकाउंट्स पद : 01

●स्टोर एंड परचेज पद : 01

योग्यता : 10+2/बारहवीं या समकक्ष योग्यता हो। कंप्यूटर पर टाइपिंग की स्पीड अंग्रेजी में 35 शब्द प्रतिमिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रतिमिनट गति होनी चाहिए। मानकों के अनुसार कंप्यूटर इस्तेमाल करने में दक्ष हो।

वेतनमान : 19,900 से ₹63,200 रुपये।

Advanced Materials and Processes Research Institute Recruitment 2025: आयु सीमा

●अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 28 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 17 मई 2025 को आधार पर की जाएगी।

Advanced Materials and Processes Research Institute Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

●लिखित प्रतियोगिता परीक्षा और प्रोफिशिएंसी टेस्ट (कंप्यूटर टाइपिंग) के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

Advanced Materials and Processes Research Institute Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

●सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 500 रुपये देय होगा। एससी/एसटी वर्ग, दिव्यांग एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

आधिकारिक वेबसाइट : https://ampri.res.in/

Read More :- Union Bank Of India Recruitment 2025: कुल 500 पदों पर भर्ती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top