(AIIMS) Bilaspur Himachal Pradesh Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में जूनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) के 25 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इसकी वेबसाइट पर जाकर दिए गए गूगल फॉर्म लिंक के जरिये आवेदन पत्र भर सकते हैं। गूगल फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025, दोपहर 12:00 बजे तक है।
जूनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक), कुल पद : 25
(वर्गानुसार रिक्तियों की संख्या)
● सामान्य वर्ग पद : 05
● अन्य पिछड़ा वर्ग पद : 09
● आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पद : 06
● अनुसूचित जाति पद : 03
● अनुसूचित जनजाति पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से एमबीबीएस डिग्री हो। इंटर्नशिप किया हो। सेंट्रल/ स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो।
वेतनमान : 56,100 रुपये।
आयु सीमा
● अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।
● ऊपरी आयु में आरक्षित वर्गों को छूट सरकार के नियमानुसार दी जाएगी।
● आयु की गणना 17 अप्रैल 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
●लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार के आधार पर। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अभ्यर्थी के मूल दस्तावेजों का सत्यापन भी होगा।
आवेदन शुल्क
● 1180 रुपये। एससी/एसटी वर्ग के लिए 590 रुपये। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क देय नहीं है। भुगतान एनईएफटी के जरिये ऑनलाइन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
●एम्स, बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट (https://aiimsbilaspur.edu.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट के विकल्प पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर Advertisement for Recruitment:- Junior Residents (Non-Academics) for the month of April,2025. नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा। नीचे दिए गए ‘एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें। इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
● नोटिफिकेशन में ही गूगल फॉर्म भरने के लिए दिए गए लिंक (https://forms.gle/VVPvEEq5dvWDvofs9) पर जाकर निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
●अब पिछले पेज पर वापस जाएं। एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक कर आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर लें। ए-4 साइज के पेपर पर इसका एक प्रिंट निकाल लें। आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें। निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाएं।
●आवेदन पत्र के अंत में अपना हस्ताक्षर करें। भरे हुए आवेदन पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, इंर्टनशिप प्रमाण अन्य संबंधित दस्तावेजों की मूल एवं फोटोकॉपी के साथ निर्धारित स्थान पर पहुंचें।
●परीक्षा/साक्षात्कार की तिथि : 21.04.2025
●परीक्षा/साक्षात्कार स्थल : तीसरी मंजिल, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, एम्स, बिलासपुर, कोठीपुरा, हिमाचल प्रदेश-174037
●रिपोर्टिंग समय : सुबह 07:00 बजे से 07:30 बजे
अधिक जानकारी यहां
●ईमेल आईडी : [email protected]
Forensic Science Laboratory (FSL) Delhi Recruitment 2025: कुल 116 पदों पर भर्ती। – Read More