All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bhopal Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल ने सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) के 43 पदों भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्ति अनुबंध के आधार पर एक वर्ष की अवधि के लिए की जाएगी, जिसे अधिकतम तीन वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2025 निर्धारित की गई है। 16 जून और 17 जून 2025 को वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bhopal Recruitment 2025: सीनियर रेजिडेंट, पद : 43
(विभाग के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)
●बायोकेमिस्ट्री पद : 02
●कार्डियोलॉजी पद : 01
●कार्डियोथोरेसिक सर्जरी पद : 04
●गैस्ट्रोएंटरोलॉजी पद : 02
●जनरल मेडिसिन पद : 09
●जनरल सर्जरी पद : 06
●हाॅस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन पद : 01
●न्यूक्लियर मेडिसिन पद : 02
●आब्सटेट्रिक्स एंड गाइनीकोलॉजी पद : 04
●ऑप्थैल्मोलॉजी पद : 02
●पीडियाट्रिक्स सर्जरी पद : 03
●फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन पद : 01
●साइकाइट्री पद : 01
●ट्रांसफ्यूशन मेडिसिन एंड ब्लड बैंक पद : 03
●ट्रामा एंड इमरजेंसी मेडिसिन पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री हो।
●संबंधित विषयों में स्नातकोत्तर चिकित्सा डिग्री (एमडी/ एमएस/डीएनबी/एमडीएस) हो।
●एनएमसी/ डीसीआई/ स्टेट मेडिकल/ डेंटल कउंसिल के साथ पंजीकरण हो।
वेतनमान : 67,700 रुपये।
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bhopal Recruitment 2025: आयु सीमा
● अधिकतम 45 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना साक्षात्कार की तिथि से की जाएगी।
● एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी।
चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bhopal Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
●1500 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग, ईडब्ल्यूएस के लिए 1200 रुपये और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिए करना होगा।
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bhopal Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
●अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल की वेबसाइट (https://aiimsbhopal.edu.in/) पर जाएं।
●होमपेज पर ‘Vacancy’ विकल्प पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर Job Advertisement विकल्प पर क्लिक करें।
● नये पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Rolling Advertisement for Recruitment to the Post of Senior Residents (Non-academic) Purely on Temporary Basis at AIIMS Bhopal के आगे Detailed Advertisement पर क्लिक करें।
●नए पेज पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। अब इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांचकर लें।
●आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं और Apply Online पर क्लिक करें। अगले पेज पर Don’t have an account? के आगे Sign Up पर क्लिक करें।
●नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां नाम, ई-मेल आईडी, जाति, पासवर्ड और कंफर्म पासवर्ड डालकर कर Sign Up पर क्लिक करें। आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
●अब पिछले पेज पर वापस आएं। ई-मेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन पर क्लिक करें।
● नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। अभ्यर्थी इसे सावधानी पूर्वक पढ़ लें और इसके बाद मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें।
●अब आवेदन-पत्र में मांगे गए जरूरी दस्तावेज, डिमांड ड्राफ्ट, पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को निर्धारित प्रारूप में अपलोड कर दें।
●अंत में भरे गए आवेदन-पत्र को अच्छी तरह से जांच लें और यदि कोई गलती हो तो उसका सुधार कर लें।
●अब कैप्चा भरकर आवेदन-पत्र को सब्मिट कर दें। इसके साथ ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
●आवेदन पत्र का प्रिंट निकालें और मांगे गए दस्तावेजों और ड्राफ्ट के साथ साक्षात्कार के लिए निर्धारित पते पर पहुंचें।
साक्षात्कार स्थल : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), साकेत नगर, भोपाल (मध्य प्रदेश)-462026
साक्षात्कार की तिथि : 16 जून और 17 जून 2025
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bhopal Recruitment 2025: अधिक जानकारी यहां
ई-मेल : registraroffice@aiimsbhopal.edu.in
Read More :- National Thermal Power Corporation (NTPC) Recruitment 2025: कुल 30 पदों पर भर्ती।

लेखक परिचय – [Teribook]
नाम: रोहित कुमार
पद: संस्थापक और मुख्य लेखक – [Teribook.com]
अनुभव: 7+ वर्षों का अनुभव जॉब अपडेट्स, करियर गाइड और एजुकेशन न्यूज में।
मेरे बारे में:
नमस्कार!
मैं रोहित कुमार, [Teribook] ब्लॉग का संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ। यह वेबसाइट खासकर उन छात्रों और युवाओं के लिए बनाई गई है जो सरकारी नौकरियों, निजी नौकरियों, प्रवेश परीक्षाओं और करियर से जुड़ी सटीक और समय पर जानकारी पाना चाहते हैं।
मेरा उद्देश्य है कि युवाओं को बिना किसी भ्रम के एकदम साफ और भरोसेमंद जानकारी मिले — जिससे वे अपने करियर के फैसले खुद ले सकें।