All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bilaspur Himachal Pradesh Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) के 60 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। कार्यकाल की अवधि छह माह होगी, जिसे जिसे तीन वर्ष के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी इसकी वेबसाइट पर जाकर दिए गए गूगल फॉर्म लिंक के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन गूगल फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025, दोपहर 12:00 बजे तक है।
सीनियर रेजिडेंट, कुल पद : 60 (अनारक्षित 23)
(विभाग के अनुसार रिक्तियां)
●एनाटॉमी पद : 01
● एनीस्थिसिया पद : 04
●बायोकेमिस्ट्री पद : 01
● बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी पद : 01
● कार्डियोलॉजी पद : 02
● कार्डियोथोरैसिक एंड वास्क्युलर सर्जरी पद : 02
● क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी पद : 01
● कम्यूनिटी एंड फैमिली मेडिसिन पद : 01
●एंडोक्रिनोलॉजी पद : 01
● फॉरेंसिक मेडिसिन पद : 01
● जनरल मेडिसिन पद : 05
● जनरल सर्जरी पद : 04
● हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन पद : 01
● मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट पद : 01
● मेडिकल ऑन्कोलॉजी पद : 01
● माइक्रोबायोलॉजी पद : 01
● नियोनेटोलॉजी पद : 01
● नेफ्रोलॉजी पद : 02
● न्यूरोसर्जरी पद : 01
● न्यूक्लियर मेडिसिन पद : 01
● ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनाकोलॉजी पद : 05
● ऑफ्थेमोलॉजी पद : 01
● ऑर्थोपेडिक्स पद : 01
● पैथोलॉजी पद : 01
● पेडियाट्रिक्स पद : 03
● पेडियाट्रिक सर्जरी पद : 01
● फिजियोलॉजी पद : 01
● साइकेट्री पद : 01
● पल्मोनरी मेडिसिन पद : 01
● रेडियो डायग्नोसिस पद : 01
● सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी पद : 01
● सर्जिकल ऑन्कोलॉजी पद : 02
● ट्रांस्फ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लड बैंक पद : 02
●ट्रॉमा एंड इमरजेंसी पद : 04
● यूरोलॉजी पद : 02
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री हो। संबंधित स्पेशिएलिटी में स्नातकोत्तर डिग्री (एमडी/एमएस/डीएनबी/डीएम) हो।
●गैर- मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए : संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (एमएससी/एमबायोटेक) एवं पीएचडी हो।
वेतनमान
● मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए : 67,700 रुपये।
● गैर- मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए : 56,100 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम आयु 45 वर्ष से कम हो।
चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा। आवेदकों की संख्या अधिक होने पर लिखित परीक्षा का आयोजन कर साक्षात्कार के लिए योग्य अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
● 1180 रुपये। एससी/एसटी वर्ग के लिए 590 रुपये। भुगतान एनईएफटी के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
● दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
● वेबसाइट (https://aiimsbilaspur.edu.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें।
● खुलने वाले पेज पर Advertisement for Recruitment:- Senior Residents (Non-Academics) for the month of नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा।
● नीचे दिए गए ‘डाउनलोड’ लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें। इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
● गूगल फॉर्म भरने के लिए नोटिफिकेशन में ही दिए गए लिंक (https://forms.gle/hJf2K2nKdimcqRzE9) पर जाकर निर्देशानुसार फॉर्म भरकर अपलोड करें। अब पिछले पेज पर वापस जाकर एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक कर आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर लें।
● ए-4 साइज के पेपर पर इसका एक प्रिंट निकाल लें। भरे हुए आवेदन पत्र एवं संबंधित दस्तावेजों की मूल एवं स्व-प्रमाणित कॉपी के साथ साक्षात्कार हेतु तय स्थान पर पहुंचें।
●साक्षात्कार की तिथि : 29 अप्रैल 2025
●परीक्षा/साक्षात्कार स्थल : तीसरी मंजिल, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, एम्स, बिलासपुर, कोठीपुरा, हिमाचल प्रदेश-174037
●रिपोर्टिंग समय : सुबह 08.30 बजे
●दस्तावेज सत्यापन का समय : सुबह 09:30 बजे से
●साक्षात्कार का समय : सुबह 10.00 बजे
अधिक जानकारी यहां
● ईमेल : [email protected]
Read More :- National Institute of Technology (NIT) Jamshedpur Recruitment 2025: कुल 23 पदों पर भर्ती।