Posted in

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Kalyani (West Bengal) Recruitment 2025: कुल 210 पदों पर भर्ती।

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Kalyani (West Bengal) Recruitment 2025
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Kalyani (West Bengal) Recruitment 2025

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Kalyani (West Bengal) Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), कल्याणी (पश्चिम बंगाल) ने सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) 210 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इसके तहत एम्स के विभिन्न विभागों में अनुबंध के आधार पर अधिकतम तीन वर्ष के लिए नियुक्तियां की जाएंगी।

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन में दिए गए लिंक पर क्लिक कर गूगल फॉर्म को भर लें और मांगे गए दस्तावेजों को निर्धारित प्रारूप में अपलोड कर गूगल फॉर्म को सब्मिट कर दें। फॉर्म सब्मिट करने की अंतिम तिथि 14 जून 2025 है। गूगल फॉर्म का प्रिंट निकाल लें और मांगे गए दस्तावेजों के साथ तय पते पर साक्षात्कार के लिए पहुंचें।

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Kalyani (West Bengal) Recruitment 2025: सीनियर रेजिडेंट, कुल पद : 210

(विभाग/ कार्यक्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)

● एनेस्थीसियोलॉजी पद : 12

● कॉर्डियोलॉजी पद : 01

● सीटीवीएस पद : 04

● डेंटिस्ट्री पद : 02

● डर्मेटोलॉजी पद : 03

● इमरजेंसी मेडिसिन एंड ट्राम पद : 20

● एंडोक्राइनोलॉजी पद : 03

● ईएनटी पद : 02

● जनरल मेडिसिन पद : 11

● जनरल सर्जरी पद : 13

● हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन पद : 04

● मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी पद : 02

● मेडिकल ऑन्कोलॉजी/ हेमेटोलॉजी पद : 12

● नेफ्रोलॉजी पद : 06

● न्यूजरोलॉजी पद : 06

● न्यूरोसर्जरी पद : 02

● न्यूक्लियर मेडिसिन पद : 04

● ओबीजी पद : 10

● ऑपथैल्मोलॉजी पद : 05

● ऑर्थोपेडिक्स पद : 12

● पीडियाट्रिक्स पद : 09

● पीडियाट्रिक सर्जरी पद : 03

● पीएमआर पद : 08

● साइकाइट्री पद : 05

● पल्मो मेडिसिन पद : 05

● रेडियो डायग्नोसिस पद : 19

● रेडियो थेरेपी पद : 03

● रुमेटोलॉजी पद : 02

● सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी पद : 03

● सर्जिकल ऑन्कोलॉजी पद : 05

● ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लड बैंक पद : 03

● यूरोलॉजी पद : 03

● बायोकेमिस्ट्री पद : 02

● सीएमएफएम पद : 01

● माइक्रोबायोलॉजी पद : 02

● पैथोलॉजी पद : 01

● बायोस्टैटिस्टिक्स पद : 02

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातकोत्तर मेडिकल डिग्री एमडी/ एमएस या डीएनबी हो।

● एमबीबीएस के बाद हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में एमडी/ एमएस या डिप्लोमेट नेशनल बोर्ड (डीएनबी) की डिग्री हो।

वेतनमान : 67,700 से 2,08,700 रुपये।

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Kalyani (West Bengal) Recruitment 2025: आयु सीमा

●अधिकतम 45 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना साक्षात्कार तिथि को आधार मानकर की जाएगी।

● अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : शॉर्टलिस्टिंग, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चयन किया जाएगा।

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Kalyani (West Bengal) Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

● 1,000 रुपये। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। शुल्क का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से करना होगा।

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Kalyani (West Bengal) Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

●अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, कल्याणी की वेबसाइट (https://aiimskalyani.edu.in) पर जाएं। होमपेज पर ‘Recruitment’ विकल्प पर क्लिक करें।

● खुलने वाले पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Hybrid mode of interview (online & offline) for engagement of SR नोटिफिकेशन के आगे डाउनलोड पीडीएफ पर क्लिक करें।

● नये पेज पर नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। अब इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांचकर लें।

● आवेदन करने के लिए विज्ञापन में ही गूगल फॉर्म का लिंक- https://forms.gle/bMV8GXBFaQpoZmqY7पर क्लिक करें।

● नये पेज पर अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। अगले पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा।

● आवेदन पत्र में मांगी गईं जानकारियां दर्ज करें। इसके साथ ही अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज की फोटो, हस्ताक्षर और आवेदन शुल्क भुगतान की स्लिप को स्कैन कर अपलोड कर दें।

● अंत में आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें। आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें और मूल दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में शामिल हों।

●ऑनलाइन साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को उनके ईमेल पर लिंक उपलब्ध कराया जाएगा।

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Kalyani (West Bengal) Recruitment 2025: साक्षात्कार स्थल

●एकेडमिक ब्लॉक -1, ग्राउंड फ्लोर, एम्स का एकेडमिक सेक्शन, कल्यानी (पश्चिम बंगाल)- 741245

साक्षात्कार की तिथियां : 01 जुलाई से 02 जुलाई 2025 (सुबह 09:30 बजे)

●आवेदन शुल्क : 1000 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

●साक्षात्कार की तिथियां : 01 जुलाई से 02 जुलाई 2025 तक

●ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 जून 2025

●आधिकारिक वेबसाइट : https://aiimskalyani.edu.in

●ईमेल आईडी : academics.recruitment@aiimskalyani.edu.in

Read More :- Indian Air Force air force common admission test Recruitment 2025: ऐसे करें तैयारी।

।।शेयर करें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *