Artificial Limb Manufacturing Corporation of India (ALIMCO) Kanpur Recruitment 2025: कुल 89 पदों पर भर्ती।

Artificial Limb Manufacturing Corporation of India (ALIMCO) Kanpur Recruitment 2025: भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर ने आईटीआई एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनी की 89 भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद एलिम्को की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर भर लें और मांगे गए दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ तय पते पर डाक से भेज दें। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 27 मई, 2025 है।

Artificial Limb Manufacturing Corporation of India (ALIMCO) Kanpur Recruitment 2025: अप्रेंटिस, कुल पद : 89

(पद के अनुसार रिक्तयां)

आईटीआई अप्रेंटिस, कुल पद : 74

(ट्रेड के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)

●फिटर पद : 20

●इलेक्ट्रीशियन पद : 06

●इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक पद : 10

●मशीनिस्ट पद : 05

●टर्नर पद : 04

●वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) पद : 05

●मेकेनिक मशीन टूल मेन्टीनेंस पद : 03

●प्लम्बर पद : 01

●कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद : 14

●शीट मेटल पद : 04

●प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर पद : 02

योग्यता : न्यूनतम 50% अंको के साथ विज्ञान एवं गणित से 10वीं पास हो। साथ ही न्यूनतम 50% अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में आइटीआई सटिफिकेट प्राप्त किया हो।

डिप्लोमा अप्रेंटिस, कुल पद : 15

(ब्रांच के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)

●कंप्यूटर साइंस /इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पद : 02

●टेक्निकल अप्रेंटिस इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग पद : 03

●मेकेनिकल इंजीनियरिंग पद : 04

●मॉर्डन ऑफिस मैनेजमेन्ट एंड सेक्रेट्रियल प्रेक्टिस पद: 02

●इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पद : 04

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंको के साथ विज्ञान एवं गणित से 10वीं पास हो। साथ ही न्यूनतम 50% अंकों के साथ संबंधित ब्रांच में डिप्लोमा किया हो।

नोट : वर्ष 2022, 2023, 2024 एवं 2025 में उत्तीर्ण होने वाले डिप्लोमाधारक छात्र ही प्रशिक्षण के लिए पात्र होंगे।

स्टाइपेंड : तय मानकों के अनुसार।

आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 01 मई 2025 को आधार मानकर होगी।

● अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : संस्थान के नियमानुसार चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

Artificial Limb Manufacturing Corporation of India (ALIMCO) Kanpur Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

● आईटीआई अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए (www.apprenticeshipindia.gov.in) पर लॉगइन करें।

● डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए (https://www.nats.education.gov.in) पर जाएं।

● अभ्यर्थियों को यहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। होमपेज पर सामने ही कई विकल्प दिखाई देंगे। इनमें बाईं ओर से पहले विकल्प ‘स्टूडेंट’ पर क्लिक करें।

● नये पेज पर सामने ही ‘स्टूडेंट’ का विकल्प दिखेगा। इसके नीचे ‘स्टूडेंट रजिस्टर’ और ‘स्टूडेंट लॉगइन’ का विकल्प दिखेगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए ‘स्टूडेंट रजिस्टर’ पर क्लिक करें।

● नये पेज पर नीचे की ओर स्क्रॉल करें। यहां कुछ दस्तावेजों का विवरण दिया गया है। यदि आपके पास ये सभी दस्तावेज मौजूद हैं तो नीचे ‘डू यू हैव अबव डाटा टू एनरोल’ के नीचे ‘यस’ और ‘नो’ का विकल्प दिखेगा। इनमें से ‘यस’ पर क्लिक करें।

● नये वेबपेज पर ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके नीचे ‘सेंड ओटीपी’ के विकल्प पर क्लिक करें।

● दर्ज किए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर आपको अलग-अलग ओटीपी नंबर प्राप्त होंगे। ई-मेल और मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।

● नये पेज पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी मांगी गई है। यहां नाम, पता, जाति, आधार नंबर, राज्य, जिला, शैक्षणिक योग्यता समेत मांगी गई जानकारियां दर्ज कर दें।

● अंत में पासवर्ड डालकर नीचे दिए गए ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें। इसके साथ ही पोर्टल पर आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

● अब भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम की वेबसाइट (https://alimco.in) पर जाएं। होमपेज पर ‘करियर’ विकल्प पर क्लिक करें।

● नये पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से ‘Notice of Engagement of Apprenticeship Trainees under Apprenticeship Act ‘पर क्लिक करें।

● नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांचकर लें।

● नोटिफिकशन के नीचे ही आवेदन-पत्र का प्रारूप दिया है। ए-4 साइज के पेपर पर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

● आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्मतिथि, पता समेत मांगी गई अन्य जानकारियों को एक-एक भर लें।

● आवेदन पत्र में रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ निर्धारित स्थान पर चिपका दें और नीचे अपना हस्ताक्षर कर दें।

● आवेदन पत्र के साथ समस्त शैक्षिक अंक पत्र, प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकापी संलग्न कर दें।

● अब आवेदन पत्र को लिफाफे में भरकर साधारण डाक/पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से संस्थान के निर्धारित पते पर भेज दें।

● जिस लिफाफे में आवेदन डालकर भेजें उसके ऊपर आवेदित पद का नाम अवश्य लिख दें।

Artificial Limb Manufacturing Corporation of India (ALIMCO) Kanpur Recruitment 2025: यहां भेजें आवेदन

● प्रबंधक (कार्मिक व प्रशासन), भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, जीटी रोड, नरामऊ, कानपुर-209217

ईमेल आईडी : [email protected]

हेल्प लाइन नंबर : +91 9519268833

Read More :- Pandit Bhagwat Dayal Sharma University of Health Sciences Rohtak (Haryana) Recruitment 2025: कुल 05 पदों पर भर्ती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top