Bank Of Baroda Recruitment 2025: कुल 500 पदों पर भर्ती।

Bank Of Baroda Recruitment 2025

Bank Of Baroda Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऑफिस असिस्टेंट (चपरासी) के 500 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति देश के किसी भी राज्य में की जा सकती हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मई 2025 है। पदों से संबंधित योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि की महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है।

Bank Of Baroda Recruitment 2025: ऑफिस असिस्टेंट, पद : 500 (अनारक्षित-252)

(राज्य के अनुसार रिक्त पदों का ब्योरा)

●उत्तर प्रदेश पद : 83 (अनारक्षित-36)

●उत्तराखंड पद : 10 (अनारक्षित-07)

●दिल्ली पद : 10 (अनारक्षित-06)

●बिहार पद : 23 (अनारक्षित-12)

●झारखंड पद : 10 (अनारक्षित-05)

●आंध्र प्रदेश पद : 22 (अनारक्षित-11)

●असम पद : 04 (अनारक्षित-03)

●चंडीगढ़ पद : 01 (अनारक्षित-01)

●छत्तीसगढ़ पद : 12 (अनारक्षित-07)

●दादरा और नगर हवेली पद : 01 (अनारक्षित-01)

●दमन और दीव पद : 01 (अनारक्षित-01)

●गोवा पद : 03 (अनारक्षित-01)

●गुजरात पद : 80 (अनारक्षित-34)

●हरियाणा पद : 11 (अनारक्षित-06)

●हिमाचल प्रदेश पद : 03 (अनारक्षित-03)

●जम्मू एवं कश्मीर पद : 01 (अनारक्षित-01)

●कर्नाटक पद : 31 (अनारक्षित-14)

●केरल पद : 19 (अनारक्षित-12)

●मध्य प्रदेश पद : 16 (अनारक्षित-08)

●महाराष्ट्र पद : 29 (अनारक्षित-16)

●मणिपुर पद : 01 (अनारक्षित-01)

●नगालैंड पद : 01 (अनारक्षित-01)

●ओडिशा पद : 17 (अनारक्षित-09)

●पंजाब पद : 14 (अनारक्षित-07)

●राजस्थान पद : 46 (अनारक्षित-21)

●तमिलनाडु पद : 24 (अनारक्षित-12)

●तेलंगाना पद : 13 (अनारक्षित-07)

●पश्चिम बंगाल पद : 14 (अनारक्षित-07)

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं पास हो। साथ ही स्थानीय भाषा में प्रवीणता हो।

वेतनमान : 19,500 से 37,815 रुपये।

आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 26 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 01 मई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

● अधिकतम आयु सीमा में बीसी/ ईबीसी वर्ग को दो वर्ष, महिलाओं को तीन वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी।

Bank Of Baroda Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

● ऑनलाइन टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

Bank Of Baroda Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

● 600 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग एवं दिव्यांगों और महिलाओं के लिए 100 रुपये देय होगा।

● भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट या इंटरनेट बैंकिग के जरिए ऑनलाइन करना होगा।

Bank Of Baroda Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

● बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट (www.bankofbaroda.in) पर जाएं। होमपेज पर ‘करियर’ विकल्प पर क्लिक करें।

● नये पेज पर ‘Recruitment of Office Assistant (Peon) in Sub Staff Cadre on Regular Basis Advt. No. BOB/ HRM/ REC/ADVT’ नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

● नये पेज पर नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।

● अब पिछले पेज पर वापस आए और ‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें। नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें और कैप्चा भरकर नीचे नीले रंग के बॉक्स में ‘रजिस्टर’ विकल्प पर क्लिक कर दें। इसके साथ ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

● रजिस्ट्रेशन के दौरान मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।

● अब पिछले पेज पर वापस आएं। लॉगइन करने के लिए ‘लॉगइन इफ ऑलरेडी रजिस्टर्ड’ विकल्प पर क्लिक करें। अब लॉगइन का आइकन खुल जाएगा। यहां रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें और कैप्चा भर कर नीचे दिए ‘लॉगइन’ के विकल्प पर क्लिक कर दें।

● नये पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। आवेदन-पत्र को एक बार अच्छी तरह से पढ़ लें और इसमें मांगी गई जानकारी एक-एक कर दर्ज कर दें।

● अब मांगे गए दस्तावेज जैसे – शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि की पीडीएफ फाइल अपलोड कर दें।

● अंत में आवेदन-पत्र को कैप्चा भरने के बाद सब्मिट कर दें। इसके साथ ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकालकर रख लें।

●आवेदन शुल्क : 600 रुपये। एससी/एसटी वर्ग एवं दिव्यांगों और महिलाओं के लिए 100 रुपये देय होगा। भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

●ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 23 मई 2025

●आधिकारिक वेबसाइट : https://www.bankofbaroda.in

●हेल्पलाइन नंबर : 079-66296009

Read More :- Indian Space Research Organisation (ISRO) Recruitment 2025: कुल 63 पदों पर भर्ती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top