Bihar Public Service Commission (BPSC) Recruitment 2025: कुल 1024 पदों पर भर्ती।

Bihar Public Service Commission (BPSC) Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्य के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट इंजीनियर (सहायक अभियंता) के 1,024 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भिर्तयां सिविल, इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल ब्रांच में की जाएंगी। सभी प्रकार के आरक्षण का लाभ केवल बिहार राज्य के मूल निवासियों को ही दिया जाएगा। अन्य राज्यों के सभी वर्गों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में ही आवेदन के पात्र होंगे। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 मई, 2025 है।

Bihar Public Service Commission (BPSC) Recruitment 2025: असिस्टेंट इंजीनियर, कुल पद : 1,024

(ब्रांच के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)

सिविल, पद : 984 (अनारक्षित-466)

(विभाग के अनुसार रिक्तियों का विवरण)

●पथ निर्माण विभाग पद : 117

●भवन निर्माण विभाग पद : 55

●ग्रामीण कार्य विभाग पद : 231

●जल संसाधन विभाग पद : 351

●लघु जल संसाधन विभाग पद : 58

●नगर विकास एवं आवास विभाग पद : 85

●योजना एवं विकास विभाग पद : 82

●पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग पद : 05

मेकेनिकल, पद : 36 (अनारक्षित-21)

(विभाग के अनुसार रिक्तियों का विवरण)

●पथ निर्माण विभाग पद : 12

●भवन निर्माण विभाग पद : 03

●लघु जल संसाधन विभाग पद : 04

●नगर विकास एवं आवास विभाग पद : 17

इलेक्ट्रिकल, पद : 04 (अनारक्षित 02)

(विभाग के अनुसार रिक्तियों का विवरण)

●नगर विकास एवं आवास विभाग पद : 04

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सिविल/इलेक्ट्रिकल या मेकेनिकल ब्रांच में बीई/बीटेक हो। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

वेतनमान : 9,300-34,800 रुपये। ग्रेड पे-5,400 रुपये।

आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 37 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 01 अगस्त 2024 को आधार मानकर होगी।

● अधिकतम आयु में बिहार के पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, महिलाओं को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी।

Bihar Public Service Commission (BPSC) Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

● लिखित प्रतियोगिता परीक्षा और कार्यानुभव के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

Bihar Public Service Commission (BPSC) Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

● 750 रुपये। बिहार राज्य के एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 200 रुपये देय होगा।

● भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।

Bihar Public Service Commission (BPSC) Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

● बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (www.bpsc.bihar.gov.in ) पर लॉगइन करें।

● होमपेज पर भर्ती से संबंधित अनेक नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Important Notice and Advertisement: For the post of Assistant Engineer (Civil/Mechanical/Electrical) in various departments of Govt. of Bihar. (Advt. No. 29/2025, 30/2025 & 31/2025) नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

● अगले पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी। आवेदन करने से पहले इसे ध्यानपूर्वक पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।

● पात्र होने पर पिछले पेज पर वापस आएं। ‘अप्लाई ऑनलाइन’ के लिंक पर क्लिक करें। नये पेज पर ‘बीपीएससी ऑनलाइन एप्लीकेशन’ लिंक पर क्लिक करें।

● खुलने वाले पेज पर New Registration (One Time Registration) लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिए गए निर्देशों को पढ़कर आगे बढ़ें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सब्मिट करें।

● लॉगइन करने के लिए पिछले पेज पर जाएं। अपना रजिस्टर्ड ईमेल/मोबाइल नंबर या यूजरनेम डालें और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।

● नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी व्यक्तिगत जानकारी, स्थानीय पता, पत्राचार का पता, अनुभव संबंधी जानकारी, शैक्षणिक योग्यताओं का विवरण सहित अन्य जानकारियां दर्ज करें और ‘सेव’ बटन पर क्लिक करें।

● आवेदन पत्र भरने के बाद अभ्यर्थियों को अपनी लाइव फोटो खींचनी होगी। फोटोग्राफ और हिंदी एवं अंग्रेजी में किए गए हस्ताक्षर अपलोड कर ‘सेव’ बटन पर क्लिक करें।

● ‘चेक बॉक्स’ पर क्लिक कर सभी जानकारियों के सही होने की पुष्टि करें। इसके बाद सब्मिट और लॉक प्रोफाइल’ पर क्लिक करें।

● ‘सब्मिट एंड पे फीस’ पर क्लिक कर शुल्क का भुगतान करें। अंत में आवेदन पत्र की जांच कर सब्मिट कर दें। ‘प्रिंट’ बटन पर क्लिक कर इसका एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

●आवेदन शुल्क : 750 रुपये। बिहार राज्य के एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 200 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

●ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28 मई, 2025

●आधिकारिक वेबसाइट : https://bpsc.bihar.gov.in

●हेल्पलाइन नंबर : 9297739013

Read More :- Bihar Staff Selection Commission Recruitment 2025: कुल 201 पदों पर भर्ती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top