Bihar Public Service Commission (BPSC) Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्य के परिवहन विभाग में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 28 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी प्रकार के आरक्षण का लाभ बिहार राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा।
अन्य राज्यों के सभी वर्गों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन के पात्र होंगे। इच्छुक एवं उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 जुलाई 2025 है। विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।
Bihar Public Service Commission (BPSC) Recruitment 2025: मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, पद : 28
(कार्य क्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)
●अनारक्षित वर्ग पद : 13
●आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पद : 03
●अनुसूचित जाति वर्ग पद : 05
●अत्यंत पिछड़ा वर्ग पद : 03
●पिछड़ा वर्ग पद : 02
●पिछड़े वर्गों की महिलाएं पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं पास या समकक्ष योग्यता हो।
●आटोमोबाइल/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा किया हो। हल्के मोटरयान चलाने का लाइसेंस हो।
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
Bihar Public Service Commission (BPSC) Recruitment 2025: आयु सीमा
●न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष से कम हो।
●आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
●अधिकतम आयु में सामान्य वर्ग की महिलाओं, बिहार के पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
Bihar Public Service Commission (BPSC) Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
● लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
Bihar Public Service Commission (BPSC) Recruitment 2025: परीक्षा का प्रारूप
●लिखित परीक्षा में तीन प्रश्न पत्र होंगे और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
● प्रथम प्रश्न पत्र 100 अंक का होगा, जिसमें सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न होंगे।
●दूसरा प्रश्न पत्र 100 अंक का होगा, जिसमें आटोमोबाइल या मेकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रश्न होंगे।
●तीसरा प्रश्न पत्र भी 100 अंक का होगा, जिसमें मोटर वाहन नियमावली एवं अधिनियम के प्रश्न होंगे।
●तीनों प्रश्न पत्र की परीक्षा अवधि दो-दो घंटे होगी। गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
Bihar Public Service Commission (BPSC) Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
● 750 रुपये। बिहार के एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 200 रुपये देय है।
● शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
●आवेदन पत्र में आधार संख्या अंकित नहीं होने पर बायोमेट्रिक शुल्क के रूप में 200 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
Bihar Public Service Commission (BPSC) Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
●बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (https://bpsc.bihar.gov.in) पर जाएं।
● होमपेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Important Notice and Advertisement: For the post of Motor Vehicle Inspector (MVI) in Transport Dept., Govt. of Bihar. नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
●नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
●आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं और ‘अप्लाई ऑनलाइन’ विकल्प पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर ‘B.P.S.C. Online Application’ पर क्लिक करें।
●नये पेज पर New Registration (One Time Registration) विकल्प पर क्लिक करें और दिए गए निर्देशों को पढ़कर नीचे ‘क्लोज’ बटन पर क्लिक करें।
●नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां सबसे पहले ई-मेल आईडी दर्जकर ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें। अब ओटीपी दर्ज कर ई-मेल आईडी को वेरीफाई कर लें।
●अब मोबाइल नंबर दर्ज कर ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें। अब ओटीपी दर्जकर मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर लें। इसके बाद पासवर्ड बना लें।
●अब मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि आदि भरकर ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें। आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
●अब पिछले पेज पर वापस आएं और ईमेल/ मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर ‘लॉगइन’ पर क्लिक करें।
●नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसमें मांगी गई जानकारियों को सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
●आवेदन पत्र के साथ रंगीन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैनकापी अपलोड करें। साथ ही मांगे गए सभी दस्तावेजों की पीडीएफ फाइल अपलोड करें।,
●निर्देशानुसार शुल्क का भुगतान कर दें। अंत में कैप्चा भरकर आवेदन-पत्र को सब्मिट कर दें।
●आवेदन-पत्र का एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।
Bihar Public Service Commission (BPSC) Recruitment 2025: अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें
हेल्पलाइन नंबर : 9297739013
Bihar Public Service Commission (BPSC) Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथि
लिखित परीक्षा की संभावित तिथि : 10 अगस्त एवं 11 अगस्त 2025
Read More :- Staff Selection Commission (SSC) Recruitment 2025: कुल 3131 पदों पर भर्ती।

लेखक परिचय – [Teribook]
नाम: रोहित कुमार
पद: संस्थापक और मुख्य लेखक – [Teribook.com]
अनुभव: 7+ वर्षों का अनुभव जॉब अपडेट्स, करियर गाइड और एजुकेशन न्यूज में।
मेरे बारे में:
नमस्कार!
मैं रोहित कुमार, [Teribook] ब्लॉग का संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ। यह वेबसाइट खासकर उन छात्रों और युवाओं के लिए बनाई गई है जो सरकारी नौकरियों, निजी नौकरियों, प्रवेश परीक्षाओं और करियर से जुड़ी सटीक और समय पर जानकारी पाना चाहते हैं।
मेरा उद्देश्य है कि युवाओं को बिना किसी भ्रम के एकदम साफ और भरोसेमंद जानकारी मिले — जिससे वे अपने करियर के फैसले खुद ले सकें।