Bihar State Cooperative Bank Recruitment 2025: कुल 154 पदों पर भर्ती।

Bihar State Cooperative Bank Recruitment 2025: बिहार राज्य सहकारी बैंक ने सीईओ कम मैनेजर और अकाउंटेंट के 154 पदों पर अनुबंध के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति बिहार के सारण, गया, नवादा , नालंदा, पश्चिम चम्पारण, शिवहर, गोपालगंज आदि जिलों में की जाएगी। बता दें की सिर्फ बिहार के अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र होंगे। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम 21 मई 2025 निर्धारित की गई है।

Bihar State Cooperative Bank Recruitment 2025: सीईओ कम मैनेजर/अकाउंटेंट, पद : 154

(विभाग के अनुसार रिक्त पदों का ब्योरा)

सीईओ कम मैनेजर, पद : 77

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री हो।

वेतनमान : 25,000 रुपये।

आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष से कम हो।

अकाउंटेंट,पद : 77

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से अनिवार्य विषय के रूप में गणित के साथ 10+2 किया हो।

वेतनमान : 10,000 रुपये।

आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष से कम हो।

Bihar State Cooperative Bank Recruitment 2025: आयु सीमा में छूट

●अधिकतम आयु सीमा में बीसी/ ईबीसी वर्ग को दो वर्ष, महिलाओं को तीन वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी।

●आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया : संस्थान के नियमानुसार चयन किया जाएगा।

Bihar State Cooperative Bank Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

●सभी वर्ग के लिए सीईओ कम मैनेजर पद के लिए 500 रुपये वहीं अकाउंटेंट पद के लिए 200 रुपये तय है।

●शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट या इंटरनेट बैंकिग के जरिए ऑनलाइन करना होगा।

Bihar State Cooperative Bank Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

●बिहार राज्य सहकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (https://biharscb.co.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर करियर विकल्प पर क्लिक करें।

●अब नये पेज ‘RECRUITMENT OPENING DATE CLOSING DATE Notice Regarding Selection [On behalf of Specified FPO] of different Manpower (CEO cum Manager & Accountant) for 69 Farmer Producer Organization (FPO) on Contract Basis to work in FPO’s’ नाम से भर्ती से संबंधित विज्ञापन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

●नये पेज पर नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। अभ्यर्थी विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड कर अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।

● अब पिछले पेज पर वापस आए और अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।

●नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें रजिस्ट्रेशन से संबंधित मांगी गई जानकारी जैसे – नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि दर्ज करें और अंत में कैप्चा भर कर नीचे नीले रंग के बॉक्स में दिए ‘रजिस्टर’ के विकल्प पर क्लिक कर दें। इसके साथ ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

●रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।

●अब पिछले पेज पर वापस आएं। लॉगइन करने के लिए यहां सामने ही बाईं ओर ‘लॉगइन इफ ऑलरेडी रजिस्टर्ड’ के विकल्प पर क्लिक करें।

●अब लॉगइन का आइकन खुल जाएगा। यहां रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें और कैप्चा भर कर नीचे दिए ‘लॉगइन’ के विकल्प पर क्लिक कर दें।

●नये पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। आवेदन-पत्र को एक बार अच्छी तरह से पढ़ लें और इसमें मांगी गई जानकारी एक-एक कर दर्ज कर दें।

●अब आवेदन-पत्र में मांगे गए दस्तावेज जैसे – रेज्यूम, आईडी प्रूफ, जन्मतिथि का प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, अनुभव का प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र आदि की पीडीएफ फाइल अपलोड कर दें।

●अंत में आवेदन-पत्र को कैप्चा भरने के बाद सब्मिट कर दें। इसके साथ ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

●आवेदन शुल्क : सभी वर्ग के लिए सीईओ कम मैनेजर पद के लिए 500 रुपये वहीं अकाउंटेंट पद के लिए 200 रुपये तय है।

●ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21 मई 2025

●आधिकारिक वेबसाइट : https://biharscb.co.in

●हेल्प लाइन नंबर : 0612-2300262 / 903

Read More :- IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2025: ऐसे करें तैयारी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top