BRIC-Translation Health Science and Technology Institute (THSTI) Recruitment 2025: कुल 15 पदों पर भर्ती।

BRIC-Translation Health Science and Technology Institute (THSTI) Recruitment 2025: ब्रिक-ट्रांसलेशन हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (टीएचएसटीआई) में 15 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ये नियुक्तियां परामर्शदाता, क्लिनिकल रिसर्च एसोसिएट आदि पदों पर होंगी। इच्छुक अभ्यर्थी इसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पोर्टल 19 मई 2025 तक खुला रहेगा।

BRIC-Translation Health Science and Technology Institute (THSTI) Recruitment 2025: क्लिनिकल रिसर्च एसोसिएट (क्वालिटी), पद : 02

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से लाइफ साइंस/फार्मेसी/जन स्वास्थ्य या संबंधित क्षेत्र में स्नातक/ स्नातकोत्तर डिग्री हो। एक से तीन वर्ष का कार्यानुभव हो। या

●एमबीबीएस/बीडीएस/बीएचएमएस या बीपीटी हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का कार्यानुभव हो।

समेकित वेतनमान : 66,000 रुपये।

BRIC-Translation Health Science and Technology Institute (THSTI) Recruitment 2025: प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट -III,पद : 05

योग्यता : लाइफ साइंस की किसी भी शाखा में स्नातक और तीन वर्ष का कार्यानुभव हो। या लाइफ साइंस की किसी भी शाखा में स्नातकोत्तर डिग्री हो। या बीएसएससी नर्सिंग हो। साथ ही तीन वर्ष का कार्यानुभव हो। या एमएससी नर्सिंग हो।

समेकित वेतनमान : 28,000 रुपये।

BRIC-Translation Health Science and Technology Institute (THSTI) Recruitment 2025: प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट -I, पद : 01

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री हो। स्वास्थ्य संबंधी विषयों या क्लिनिकल शोध में इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर डिग्री हो।

समेकित वेतनमान : 56,000 रुपये।

आयु सीमा (उपरोक्त तीन पद) : 35 वर्ष से कम हो।

क्वालिटी मैनेजर,पद : 01

योग्यता : लाइफ साइंसेज/बायोमेडिकल साइंसेज/ फार्मेसी/ पब्लिक हेल्थ में स्नातकोत्तर हो। चार वर्ष का कार्यानुभव हो।

समेकित वेतनमान : 87,000 रुपये।

प्रोजेक्ट टेक्निकल ऑफिसर, पद : 03

योग्यता : स्नातकोत्तर डिग्री हो। अनुसंधान/औद्योगिक क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का कार्य अनुभव हो।

समेकित वेतनमान : 35,000 रुपये।

आयु सीमा (उपरोक्त दो पद): अधिकतम 45 वर्ष हो।

परामर्शदाता (डाटा साइंटिस्ट), पद : 01

योग्यता : कंप्यूटर साइंस/डाटा साइंस में पीएचडी हो।

समेकित वेतनमान : 1,00,000 रुपये।

आयु सीमा : अधिकतम 70 वर्ष से कम हो।

प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट -I,पद : 02

योग्यता : दसवीं पास हो। मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (डीएमएलटी) हो। या स्नातक डिग्री एवं फील्ड वर्कर के तौर पर एक वर्ष का कार्यानुभव हो।

आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष से कम हो।

समेकित वेतनमान : 18,000 रुपये।

BRIC-Translation Health Science and Technology Institute (THSTI) Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

●लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण और साक्षात्कार के आधार पर योग्यत उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

BRIC-Translation Health Science and Technology Institute (THSTI) Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

●236 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, दिव्यांगों एवं महिलाओं के लिए 118 रुपये। भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

BRIC-Translation Health Science and Technology Institute (THSTI) Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

●ब्रिक-टीएचएसटीआई की आधिकारिक वेबसाइट (https://thsti.res.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर दिखाई दे रहे ‘करियर’ सेक्शन के अंदर ‘जॉब्स’ पर क्लिक करें।

●खुलने वाले पेज पर ‘Clinical Research Associate (Quality)THS/ RN/07/2025 Last Date: 2025-05-19 नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिया गया है (अन्य पदों से संबंधित नोटिफिकेशन भी नीचे ही दिए हैं)।

●’डाउलोड डिटेल्स’ पर क्लिक नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें। अब इसे पढ़कर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।

●पिछले पेज पर वापस आएं। ‘अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें। अगले पेज पर जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके आगे दिए ‘अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें। लॉगइन/रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

●’न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन’ पर जाएं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सब्मिट करें। लॉगइन करने के लिए पिछले पेज पर जाएं। ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर सब्मिट करें।

●आवेदन पत्र भरें। मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें। निर्धारित शुल्क का भुगतान करें। अंत में आवेदन पत्र की जांच कर सब्मिट बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

Read More :- Rail India Technical and Economic Service Recruitment 2025: कुल 14 पदों पर भर्ती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top