Bureau of Indian Standards (BIS) New Delhi Recruitment 2025: कुल 160 पदों पर भर्ती।

Bureau of Indian Standards (BIS) New Delhi Recruitment 2025: भारतीय मानक ब्यूरो (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्स), नई दिल्ली में कंसल्टेंट के 160 पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं अनुभवी उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये रिक्तियां आयुष, सिविल इंजीनियरिंग आदि विभागों के लिए निकाली गई हैं। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर एक वर्ष के लिए नई दिल्ली, पटना, पुणे, लखनऊ, नोएडा, जमशेदपुर, भोपाल आदि शहरों में की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी 09 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bureau of Indian Standards (BIS) New Delhi Recruitment 2025: परामर्शदाता, कुल पद : 160

(कार्य क्षेत्र के अनुसार रिक्तियों का ब्योरा)

आयुष : पद : 01

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नेचुरोपैथी एवं योग विज्ञान में स्नातक हो। मान्यता प्राप्त कॉलेज/अस्पताल/शोध संस्थानों में दो वर्ष का कार्यानुभव हो।

सिविल इंजीनियरिंग, पद : 20

योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग/फिजिकल प्लानिंग में स्नातक डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में दो से तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।

केमिकल इंजीनियरिंग/केमिस्ट्री, पद : 17

योग्यता : प्लांट टेक्नोलॉजी/सेरामिक इंजीनियरिंग/केमिकल इंजीनियरिंग आदि संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/ स्नातक डिग्री या स्नाकोत्तर डिग्री हो। चमड़ा उद्योग आदि संबंधित क्षेत्र में दो से चार वर्ष का कार्यानुभव हो।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पद : 18

योग्यता : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री हो। इलेक्ट्रिकल/मेकेनिकल इंजीनियरिंग क्षेत्र में दो से तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।

कंप्यूटर , पद : 05

योग्यता : सॉफ्टवेयर /कंप्यूटर साइंस/आईटी में स्नातक डिग्री सहित तीन वर्ष का कार्यानुभव होना अनिवार्य होगा।

इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, पद : 12

योग्यता : इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन में स्नातक डिग्री एवं दो से तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।

एग्रीकल्चर, पद : 07

योग्यता : एग्रीकल्चर/ फूड टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में स्नातक/ स्नातकोत्तर डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में दो से तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।

फूड, पद : 03

योग्यता : फूड टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री एवं संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव हो।

मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पद : 36

योग्यता : मेकेनिकल इंजीनियरिंग/एयरोस्पेस इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ नवल आर्किटेक्चर एंड शिपबिल्डिंग में स्नातक डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव हो।

बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, पद : 06

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री हो। मेडिकल उपकरण आदि क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का कार्यानुभव हो।

रबड़, पद : 01

योग्यता : रबड़ टेक्नोलॉजी में स्नातक एवं रबड़ सेक्टर में दो वर्ष का कार्यानुभव हो।

कॉस्मेटिक,पद : 01

योग्यता : कॉस्मेटिक साइंस/कॉस्मेटोलॉजी में स्नातक डिग्री हो। कॉस्मेटिक सेक्टर में दो वर्ष का कार्यानुभव हो।

मेटालर्जी, पद : 17

योग्यता : मेटालर्जी/ मटेरियल्स इंजीनियरिंग आदि संबंधित क्षेत्र में स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो से तीन वर्ष का कार्य अनुभव हो।

टेक्सटाइल इंजीनियरिंग, पद : 08

योग्यता : टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी/इंजीनियरिंग/टेक्सटाइल केमिस्ट्री में स्नातक हो। वस्त्र उद्योग आदि संबंधित क्षेत्र में दो से तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।

वॉटर रिसोर्स, पद : 02

योग्यता : वॉटर रिसोर्सेज इंजीनियरिंग में स्नातक एवं संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव हो।

अन्य, पद : 06

योग्यता : मास कम्यूनिकेशन एंड मीडिया/ अकाउंटिंग/फाइनेंस आदि संबंधित क्षेत्र में सर्टिफिकेट/ स्नातक/ स्नातकोत्तर डिग्री एवं दो वर्ष का कार्यानुभव हो।

समेकित वेतनमान : 75,000 रुपये।

Bureau of Indian Standards (BIS) New Delhi Recruitment 2025: आयु सीमा

●अधिकतम आयु 65 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 09 मई 2025 को आधार मानकर होगी। नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Bureau of Indian Standards (BIS) New Delhi Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

●शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को टेक्निकल नॉलेज असेसमेंट, साक्षात्कार आदि के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : कोई शुल्क देय नहीं है।

Bureau of Indian Standards (BIS) New Delhi Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

●बीआईएस की वेबसाइट (https://www.bis.gov.in) पर जाएं। होमपेज पर ‘करियर ऑप्चुनिर्टीज’ सेक्शन के अंदर ‘रिक्रूटमेंट एडवर्टाइजमेंट/रिजल्ट’ पर क्लिक करें।

●खुलने वाले पेज पर भर्ती से संबंधित अनेक विज्ञापन दिए गए हैं। अभ्यर्थी इनमें से ‘Hiring of Consultants for Standardization Activities on contract basis in BIS नाम से दिखाई दे रहे भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन के आगे ‘व्यू’ लिंक पर क्लिक करें।

● अगले पेज पर ‘डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट’ पर क्लिक कर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें। इसे पढ़कर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।

● पिछले पेज पर वापस जाएं। ‘अप्लाई ऑनलाइन’ के लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन/लॉगइन का पेज खुल जाएगा। ‘क्रिएट यॉर बीआईएस अकाउंट’ पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।

● पिछले पेज पर वापस जाएं और ईमेल/यूजर आईडी/मोबाइल नंबर डालकर लॉगइन करें। अब दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन- पत्र भरकर सब्मिट करें। इसका एक प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें।

●आवेदन शुल्क : किसी भी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

●ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 09 मई 2025

●आधिकरिक वेबसाइट : https://www.bis.gov.in/

●ईमेल आईडी : [email protected]

●हेल्पलाइन नंबर : +91 11 23230131

Read More :- Small Industries Development Bank of India (SIDBI) Recruitment 2025: कुल 06 पदों पर भर्ती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top