Bureau of Police Research and Development (BPRD) Recruitment 2025: पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) ने स्टाफ कार ड्राइवर के पांच पदों पर अनुबंध के आधार पर आवेदन मांगे हैं। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को इसकी वेबसाइट से आवेदन-पत्र डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आवेदन-पत्र भरकर दस्तावेजों के साथ संस्थान के तय पते पर 01 जून 2025 तक डाक से भेजना होगा।
Bureau of Police Research and Development (BPRD) Recruitment 2025: स्टाफ कार ड्राइवर, कुल पद : 05
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो।
● मोटर कार के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस का हो।
● मोटर मैकेनिज्म का ज्ञान (उम्मीदवार को वाहन में छोटी-मोटी खराबी को दूर करने में सक्षम होना चाहिए)
● कम से कम तीन वर्षों तक मोटर कार चलाने का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 19,900 रुपये से 62,200 रुपये।
Bureau of Police Research and Development (BPRD) Recruitment 2025: आयु सीमा
● न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष से कम हो।
● आयु सीमा की गणना 01 जून 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
●अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया : संस्थान के नियमानुसार चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : कोई शुल्क देय नहीं है।
●आधिकारिक वेबसाइट : https://bprd.nic.in
Bureau of Police Research and Development (BPRD) Recruitment 2025: यहां भेजें आवेदन
●पुलिस अधीक्षक ,पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो, एनएच-48, महिपालपुर नई दिल्ली-110037
Bureau of Police Research and Development (BPRD) Recruitment 2025: अधिक जानकारी यहां
●ईमेल आईडी : [email protected]
●हेल्प लाइन नंबर : 91-11-26781326
Read More :- Cotton Corporation of India (CCI) Recruitment 2025: कुल 147 पदों पर भर्ती।
