Constable in Central Selection Board (CSBC) Bihar Police Recruitment 2025: केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) ने बिहार पुलिस में सिपाही के 19,838 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में भी की जाएंगी। सभी प्रकार के आरक्षण का लाभ बिहार राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़कर 25 अप्रैल 2025 हो गई है। पहले यह तिथि 18 अप्रैल 2025 थी।
अधिक जानकारी इस प्रकार है।
सिपाही, कुल पद : 19,838
(श्रेणियों के अनुसार रिक्तियों का विवरण)
●सामान्य वर्ग पद : 7,935
●आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पद : 1,983
●अनुसूचित जाति वर्ग पद : 3,174
●अनुसूचित जनजाति वर्ग पद : 199
●अत्यंत पिछड़ा वर्ग पद : 3,571
●पिछड़ा वर्ग पद : 2,381
●पिछड़े वर्गों की महिलाएं पद : 595
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास हो। या
●बिहार मदरसा बोर्ड से जारी मौलवी का प्रमाण-पत्र हो। या
●बिहार संस्कृत बोर्ड से शास्त्री/ आचार्य का प्रमाण-पत्र हो।
वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये।
आयु सीमा
●न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2025 को आधार मानकर होगी।
●अधिकतम आयु सीमा में बिहार के बीसी/ ईबीसी वर्ग को दो वर्ष, महिलाओं को तीन वर्ष और एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
●लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर चयन किया जाएगा।
●लिखित परीक्षा क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी और इसके अंक अंतिम मेधा सूची में नहीं जोड़े जाएंगे।
●लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
परीक्षा का प्रारूप
●लिखित परीक्षा 100 अंक की होगी, जिसमें 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
●प्रश्न पत्र में 12वीं कक्षा के स्तर के सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी।
●परीक्षा में सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30 अंक हासिल करना अनिवार्य है।
●लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को ही शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।
न्यूनतम शारीरिक मानदंड
●कद (पुरुष ) : 165 सेंटीमीटर। बिहार के अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 162 सेंटीमीटर, बिहार के एससी/एसटी वर्ग के लिए 160 सेंटीमाटर।
●कद (महिला) : सभी वर्गों की महिलाओं के लिए 155 सेंटीमीटर।
●सीना (केवल पुरुषों के लिए) : 81 सेंटीमीटर। बिहार के एससी/एसटी वर्ग के लिए 79 सेंटीमीटर। (पांच सेंटीमीटर का फुलाव हो)
●वजन (केवल महिलाओं के लिए) : 48 किलोग्राम।
शारीरिक दक्षता परीक्षा
●यह परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसके तहत शारीरिक माप के साथ-साथ तीन स्पर्धाओं में अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता आंकी जाएगी। प्रत्येक स्पर्धा के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित हैं।
आवेदन शुल्क
●675 रुपये। बिहार के एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए 180 रुपये देय होगा।
●शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
●सबसे पहले केंद्रीय चयन पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट (https://csbc.bihar.gov.in) पर लॉगइन करें।
●होम पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से बिहार पुलिस टैब के अंतर्गत दिनांक 11-03-2025 के तहत दिए गए Advt. No. 01/2025: For Selection of Constables in Bihar Police and Bihar Special Armed Police. (Advt. No. 01/2025) लिंक पर क्लिक करें।
●नये पेज पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
●आवेदन करने लिए पिछले पेज पर वापस आएं और Important Notice: Apply Online for the Post of Constables for Bihar Police and Bihar Special Armed Police. (Advt. No. 01/2025) लिंक पर क्लिक करें।
●खुलने वाले पेज पर बाईं ओर ‘रजिस्टर यूअरसेल्फ’ टैब पर क्लिक करें। इसके बाद उपलब्ध वेबपेज पर दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़ें। फिर ‘डिक्लेरेशन’ बॉक्स में टिक मार्क करें। अब ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें।
●नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा, जिसे छह चरणों में पूरा करना होगा। पहले चरण में मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी और बिहार के स्थायी निवासी हैं या नहीं जैसी जानकारियां दर्ज करें।
● दूसरे चरण में आवेदन शुल्क का भुगतान करें। ऐसा करने से आपके मोबाइल पर पासवर्ड प्राप्त होगा। तीसरे चरण में आवेदन भाग-1 और चौथे चरण में आवेदन भाग-2 में मांगी गई जानकारियों को सावधानी पूर्वक दर्ज करें।
●पांचवें चरण में भरे हुए आवेदन पत्र का ए-4 साइज पेपर पर एक प्रिंटआउट निकाल लें और निर्धारित जगह पर रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ चिपकाएं। फिर नीचे की ओर तय स्थान पर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में अपने हस्ताक्षर कर दें।
●अब इस पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र को स्कैन कराएं। फिर निर्देशानुसार उसे आधिकारकि वेबसाइट पर अपलोड कर दें। ऐसा करने से आपके मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसका मतलब होगा कि आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है।
●आवेदन पत्र की एक फोटोकॉपी अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
●आवेदन शुल्क : 675 रुपये। बिहार के एससी/एसटी वर्ग,महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए 180 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
●ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25 अप्रैल 2025
●आधिकारिक वेबसाइट : https://csbc.bihar.gov.in
●ई-मेल आईडी : [email protected]
Read More :- Employees State Insurance Corporation (ESIC) Varanasi Recruitment 2025: कुल 25 पदों पर भर्ती।