Directorate of Integrated Child Development Services (ICDS) Patna Bihar Recruitment 2025: समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) निदेशालय, पटना, बिहार ने राज्य के भागलपुर जिले में आंगनवाड़ी महिला सुपरवाइजर के 26 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्ति अनुबंध के आधार पर की जाएगी। इच्छुक आंगनवाड़ी सेविकाएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन पत्र को भरकर तय पते पर डाक से भी भेजना होगा। दोनों माध्यमों से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 25 मई 2025 है।
Directorate of Integrated Child Development Services (ICDS) Patna Bihar Recruitment 2025: आंगनवाड़ी महिला सुपरवाइजर, कुल पद : 26
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं/12वीं पास हो। आंगनवाड़ी सेविका के पद पर 10 वर्ष से कार्यरत हो।
मानदेय : 25,000 रुपये।
Directorate of Integrated Child Development Services (ICDS) Patna Bihar Recruitment 2025: आयु सीमा
●न्यूनतम 21 और अधिकतम 45 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी, 2025 को आधार मानकर होगी। अधिकतम आयु में आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी।
Directorate of Integrated Child Development Services (ICDS) Patna Bihar Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
● शैक्षणिक मेरिट सूची के आधार पर चयन होगा। चयनित अभ्यर्थियों को मेडिकल प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
जरूरी सूचना : अभ्यर्थी जिले की स्थायी निवासी हो।
आवेदन शुल्क : संस्थान तय करेगा।
Directorate of Integrated Child Development Services (ICDS) Patna Bihar Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
● भागलपुर जिले की वेबसाइट (https://bhagalpur.nic.in) पर जाएं। होमपेज पर Notices सेक्शन के अंदर Recruitment विकल्प पर क्लिक करें।
● खुलने वाले पेज पर District Program Department, ICDS, Bhagalpur: Information related to recruitment of Anganwadi worker to female supervisor on contract basis के आगे Sevika to LS Bigyapan 2025 नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
● नये पेज पर भर्ती संबंधी विज्ञापन का पीडीएफ खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
● आवेदन करने के लिए विज्ञापन में दिए लिंक http://125.16.175.140:88/Default.aspx पर क्लिक करें और पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर लें।
● पिछले पेज पर वापस आएं। यूजर आईडी, पासवर्ड की मदद से लॉगइन कर आवेदन पत्र भर लें। फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेजों को अपलोड कर आवेदन पत्र सब्मिट करें।
● आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकापी के साथ तय पते रजिस्टर्ड डाक से भेज दें।
इस पते पर भेजें आवेदन : जिला कार्यक्रम अधिकारी, आईसीडीएस कार्यालय, भागलपुर (बिहार)- 812001
Read More :- New Mangalore Port Authority (NMPA) Recruitment 2025: कुल 24 पदों पर भर्ती।