DRDO Recruitment 2025: डीआरडीओ के अधीन आने वाले रक्षा वैज्ञानिक सूचना एवं प्रलेखन केंद्र ने 30 अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेजना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 20 मई 2025 है।
DRDO Recruitment 2025: अप्रेंटिस, कुल पद : 30
(विभाग के अनुसार रिक्तियों की संख्या)
लाइब्रेरी एंड इंर्फोमेशन साइंस, पद : 20
योग्यता : स्नातक डिग्री हो। साथ ही लाइब्रेरी एंड इंर्फोमेशन साइंस में एक साल की डिग्री हो। या तीन साल का डिप्लोमा हो।
स्टाइपेंड : 8,000- 9,000 रुपये।
कंप्यूटर साइंस, कुल पद : 07
योग्यता : कंप्यूटर साइंस में तीन साल का डिप्लोमा हो।
फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी, पद : 02
योग्यता : फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में तीन साल का डिप्लोमा हो या संबंधित क्षेत्र में आईटीआई का प्रमाणपत्र हो।
प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, कुल पद : 01
योग्यता : प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में तीन साल का डिप्लोमा हो।
स्टाइपेंड (उपरोक्त तीन पदों के लिए) : 8,000 रुपये ।
DRDO Recruitment 2025: आयु सीमा (सभी पदों लिए)
●अधिकतम 28 वर्ष से कम हो। अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी वर्ग को पांच साल और ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट दी जाएगी।
नोट : वर्ष 2022 से 2024 तक उत्तीर्ण उम्मीदवार पात्र हैं।
प्रशिक्षण अवधि : 12 माह की होगी।
DRDO Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
●लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा ।
आवेदन शुल्क : किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
DRDO Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
●सबसे पहले डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट (https://drdo. gov.in) पर जाएं। होमपेज पर ऊपर दिखाई दे रहे करियर विकल्प पर क्लिक करें।
●नये पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Application for Engagement of Apprentices (under Apprentice Act 1961) for One Year in DESIDOC, Delhi पर क्लिक करें।
●नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांचकर लें।
●आवेदन करने के लिए ( https://nats. education.gov.in) या आईटीआई अप्रेंटिस के लिए (http://nats. education.gov.in) पर लॉगइन करें ।
●अभ्यर्थियों को यहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। होमपेज पर सामने ही कई विकल्प दिखाई देंगे। इनमें बाईं ओर से पहले विकल्प ‘स्टूडेंट’ पर क्लिक करें।
●नये पेज पर सामने ही ‘स्टूडेंट’ का विकल्प दिखेगा। इसके नीचे ‘स्टूडेंट रजिस्टर’ और ‘स्टूडेंट लॉगइन’ का विकल्प दिखेगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए ‘स्टूडेंट रजिस्टर’ पर क्लिक करें।
●नए पेज पर नीचे की ओर स्क्रॉल करें। यहां कुछ दस्तावेजों का विवरण दिया गया है।
●यदि आपके पास ये सभी दस्तावेज मौजूद हैं तो नीचे ‘डू यू हैव अबव डाटा टू एनरोल’ के नीचे ‘यस’ और ‘नो’ का विकल्प दिखेगा। इनमें से ‘यस’ पर क्लिक करें।
●नये पेज पर एक फॉर्म खुल जाएगा। इसमें ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके नीचे ‘सेंड ओटीपी’ के विकल्प पर क्लिक करें। दर्ज किए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर आपको अलग-अलग ओटीपी नंबर प्राप्त होंगे। ई-मेल और मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।
●नये पेज पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी मांगी गई है। यहां नाम, पता, जाति, आधार नंबर, राज्य, जिला, शैक्षणिक योग्यता समेत मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर दें।
●अंत में पासवर्ड डालकर नीचे दिए गए ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें। इसके साथ ही पोर्टल पर आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
●पिछले पेज पर वापस आएं और नोटिफिकेशन के नीचे ही ओवदन पत्र का प्रारूप दिया गया है।
●आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें। भरे हुए आवेदन पत्र को मांगे गए सभी दस्तावोजों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेज दें।
DRDO Recruitment 2025: इस पते पर भेजें आवेदन
●निदेशक, रक्षा वैज्ञानिक सूचना एवं प्रलेखन केंद्र, मेटकाफ हाउस, दिल्ली-110054
●हेल्पलाइन नंबर : 011-23902523
Read More :- Rail Vikas Nigam (RVNL) Recruitment 2025: कुल 18 पदों पर भर्ती।