Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) Recruitment 2025: कुल 558 पदों पर भर्ती।

Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) Recruitment 2025: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने स्पेशलिस्ट ग्रेड-II के 558 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें जूनियर और सीनियर लेवल के पदों पद भर्तियां की जाएंगी। ये भर्ती अलग-अलग राज्यों के लिए निकाली गई है। उम्मीदवार जिस भी राज्य के लिए इच्छुक है वहां के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 26 मई 2025 है। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।

Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) Recruitment 2025: स्पेशलिस्ट ग्रेड II (सीनियर स्केल), पद : 155

(पदों के अनुसार रिक्तियां)

●कार्डियोलॉजी पद : 29

●कार्डियोथोरेसिक सर्जरी पद : 02

●एंडोक्रीनोलॉजी पद : 19

●गैस्ट्रोएंटरोलॉजी पद : 20

●नेफ्रोलॉजी पद : 23

●न्यूरोलॉजी पद : 20

●न्यूरोसर्जरी पद : 01

●पीडियाट्रिक सर्जरी पद : 07

●प्लास्टिक सर्जरी पद : 06

●कैंसर सर्जरी पद : 10

●यूरोलॉजी पद : 18

स्पेशलिस्ट ग्रेड II (जूनियर स्केल), पद : 403

(पदों के अनुसार रिक्तियां)

●एनेस्थीसिया पद : 31

●बॉयोकेमिस्ट्री पद : 04

●डर्मेटोलॉजी पद : 22

●ईएनटी पद : 20

●ऑफ्थेल्मोलॉजी पद : 16

●जनरल मेडिसिन पद : 53

●जनरल सर्जरी पद : 40

●माइक्रो बॉयोलॉजी पद : 03

●गायनोकोजॉली पद : 36

●ऑर्थोपेडिक पद : 29

●पीडियाट्रिक्स पद : 28

●पैथोलॉजी पद : 29

●पल्मोनरी मेडिसिन पद : 25

●रेडियोलॉजी पद : 62

●साइकाइट्री पद : 04

●रेस्पिरेटरी मेडिसिन पद : 01

नोट : यह भर्तियां बिहार, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, ओडिशा, उत्तराखंड, राज्यों में की जाएगी। पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य देखें।

योग्यता : एमबीबीएस हो। साथ ही संबंधित विषय में एमएस/एमडी/ एमसीएच/ डीएम/ एमएससी या पीएचडी की उपाधि हो। डिग्रीधारकों को तीन वर्ष का कार्य अनुभव और डिप्लोमाधारकों को पांच वर्ष का कार्य अनुभव आवश्यक है। स्थानीय भाषा का भी ज्ञान हो।

वेतनमान : 67,700 से 78,800 रुपये देय होगा।

Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) Recruitment 2025: आयु सीमा

●अधिकतम 45 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 26 मई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

●आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

●सामान्य/ ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये शुल्क देय है। एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और विकलांग अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

●शुल्क का भुगतान डिमांड ड्रॉफ्ट या चेक के माध्यम से किया जा सकता है। शुल्क अन्य किसी माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

●सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (www.esic.gov.in) पर लॉगइन करें। होम पेज पर ही रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करें।

●नये पेज पर कई नोटिफिकेशन खुल जाएंगे। यहां पर चौथे नंबर पेज पर Recruitment of Specialist Grade-II (senior/junior scale) on direct Recruitment Basis in ESI Corporation नाम से नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। इसे अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।

●नोटिफिकेशन के नीचे ही एप्लीकेशन फॉर्म का दिया गया है। इसे ए-4 साइज के पेपर पर प्रिंट कर लें।

●इसमें सबसे पहले किस राज्य और किस पोस्ट के लिए अप्लाई करना यह भरें। उसके बाद शुल्क से संबंधित जानकारी दर्ज करें। फिर व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, जानकारी भरें।

●उसके बाद शैक्षणिक जानकारी आदि दर्ज करें। निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाएं और अपने हस्ताक्षर करें। अब भरे हुए आवेदन पत्र के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी संलग्न करें।

●इसे एक लिफाफे में भरकर संबंधित पते पर भेज दें। लिफाफे के ऊपर जिस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसका नाम अवश्य लिखें।

●आवेदन भेजने का पता सभी राज्यों का अलग-अलग है। आप जिस भी राज्य के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसका पता नोटिफिकेशन से देखकर उसके पते पर आवेदन पत्र भेजें।

●आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये शुल्क देय है। एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और विकलांगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

●ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 26 मई 2025

●आधिकारिक वेबसाइट : https://www.esic.gov.in

Read More :- Artificial Limb Manufacturing Corporation of India (ALIMCO) Kanpur Recruitment 2025: कुल 89 पदों पर भर्ती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top