Employees State Insurance Corporation (ESIC) Varanasi Recruitment 2025: कुल 25 पदों पर भर्ती।

0
7
Employees State Insurance Corporation (ESIC) Varanasi Recruitment 2025
Employees State Insurance Corporation (ESIC) Varanasi Recruitment 2025

Employees State Insurance Corporation (ESIC) Varanasi Recruitment 2025: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी), मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, पांडेयपुर, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में चिकित्सकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके तहत सीनियर रेजिडेंट और स्पेशलिस्ट के 25 पद भरे जाएंगे। भर्ती अनुबंध के आधार पर एक वर्ष के लिए होगी, जिसे अधिकतम तीन वर्ष के लिए बढ़ाई जा सकती है। बता दें, आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को वेबसाइट पर दिए गए आवेदन पत्र को भरकर संबंधित दस्तावेजों के साथ ईमेल आईडी पर भेजना होगा। ईमेल द्वारा आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2025, शाम 05:00 बजे तक है।

सीनियर रेजिडेंट, पद : 23

(विभाग अनुसार रिक्तियां)

● एनीस्थिसिया पद : 05

● जनरल मेडिसिन पद : 05

● जनरल सर्जरी पद : 03

●ऑर्थोपेडिक्स पद : 02

● ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनीकोलॉजी पद : 03

● पीडियाट्रिक्स पद : 03

● रेडियोलॉजी पद : 02

योग्यता : एमबीबीएस की डिग्री हो। संबंधित स्पेशिएलिटी में स्नातकोत्तर (एमडी/ एमएस/डीएनबी/एमडीएस) डिग्री हो।

वेतनमान : 67,700 रुपये।

स्पेशलिस्ट, पद : 02

(विभाग अनुसार रिक्ति)

● स्पेशलिस्ट रेडियोलॉजी, पद : 02

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री/ डिप्लोमा हो। मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत हो।

●जूनियर स्पेशलिस्ट के तौर पर पीजी डिग्री के साथ ही संबंधित स्पेशिएलिटी में तीन वर्ष का या पीजी डिप्लोमा के साथ संबंधित स्पेशिएलिटी में पांच वर्ष का कार्यानुभव होना अनिवार्य है।

●सीनियर स्पेशलिस्ट के तौर पर पीजी डिग्री के साथ ही संबंधित स्पेशिएलिटी में पांच वर्ष का या पीजी डिप्लोमा के साथ संबंधित स्पेशिएलिटी में कम से कम सात वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।

एकमुश्त वेतनमान : 60,000 से रुपये से 1,23,000 रुपये।

आयु सीमा

● अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए।

● आयु की गणना 24 अप्रैल 2025 को आधार मानकर होगी।

● अधिकतम आयु में आरक्षित वर्गों को छूट सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन।

साक्षात्कार स्थल : डीन कार्यालय, ईएसआईसी, मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, दूसरी मंजिल, पांडेयपुर, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) 221002

साक्षात्कार की तिथि : 25 अप्रैल 2025

साक्षात्कार एवं दस्तावेज दस्तावेज सत्यापन का समय : सुबह 09:00 बजे से सुबह 11:00 बजे

आवेदन शुल्क

● 500 रुपये। भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिये ईएसआईसी फंड अकाउंट नंबर-1, वाराणसी के नाम पर देय होगा। एससी/एसटी, दिव्यांग एवं महिलाओं, ईएसआईसी कर्मचारी एवं पूर्व सैनिकों के लिए शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया

●ईएसआईसी की वेबसाइट (https://esic.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर दिए गए ‘रिक्रूटमेंट’ पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर ESIC Medical College and Hospital, Pandeypur Varanasi, U.P. नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा। नोटिफिकेशन पर क्लिक कर इसकी पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें और अच्छी तरह पढ़कर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।

● आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस जाएं। ‘एप्लीकेशन फॉर्म’ के लिंक पर क्लिक करें। ए-4 साइज के पेपर पर आवेदन पत्र के प्रारूप का प्रिंट निकाल लें। निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाएं। आवेदन पत्र भरें। भरे हुए आवेदन पत्र एवं संबंधित दस्तावेज/प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी ईमेल द्वारा भेज दें।

● ध्यान रहे, साक्षात्कार के दिन भरे हुए आवेदन पत्र की मूल कॉपी, डिमांड ड्राफ्ट एवं संबंधित दस्तावेज के साथ साक्षात्कार के लिए निर्धारित स्थान पर पहुंचना होगा।

यहां भेजें आवेदन

● ईमेल आईडी : [email protected]

(AIIMS) Bilaspur Himachal Pradesh Recruitment 2025: कुल 25 पदों पर भर्ती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here