Employees State Insurance Corporation Medical College and Hospital Pandeypur Varanasi (UP) Recruitment 2025: कर्मचारी राज्य बीमा निगम, मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, पांडेयपुर, वाराणसी (यूपी) में फैकल्टी के 16 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 20 मई 2025 तक ईमेल के जरिए आवेदन भेज सकते हैं।
Employees State Insurance Corporation Medical College and Hospital Pandeypur Varanasi (UP) Recruitment 2025: सीनियर रेजिडेंट, कुल पद : 07
आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष से कम हो।
●असिस्टेंट प्रोफेसर, पद : 09
आयु सीमा : अधिकतम 69 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 20 मई 2025 को आधार मानकर होगी।
योग्यता : एमबीबीएस की डिग्री के साथ स्नातकोत्तर हो। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
वेतनमान : 67,700 रुपये।
चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जएगा।
आवेदन शुल्क : 500 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, दिव्यांगों एवं महिलाओं के लए निशुल्क। भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से होगा।
आधिकारिक वेबसाइट : https://esic.gov.in
ईमेल आईडी : [email protected]
साक्षात्कार की तिथि : 23 एवं 25 मई, 2025
साक्षात्कार स्थल : डीन कार्यालय, ईएसआईसी, मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, दूसरी मंजिल, पांडेयपुर, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) 221002
Read More :- All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Patna Recruitment 2025: कुल 21 पदों पर भर्ती।