Employees State Insurance Corporation Sahibabad (UP) Recruitment 2025: कुल 39 पदों पर भर्ती।

0
4
Employees State Insurance Corporation Sahibabad (UP) Recruitment 2025
Employees State Insurance Corporation Sahibabad (UP) Recruitment 2025

Employees State Insurance Corporation Sahibabad (UP) Recruitment 2025: कर्मचारी राज्य बीमा निगम, साहिबाबाद (यूपी) ने 39 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर सीनियर रेजिडेंट और सुपर स्पेशलिस्ट पदों पर की जाएंगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर भर लें और मांगे गए दस्तावेजों के साथ तय पते पर साक्षात्कार के लिए पहुंचे। साक्षात्कार का आयोजन 28 अप्रैल 2025 को सुबह 10:00 बजे से किया जाएगा।

सीनियर रेजिडेंट, कुल पद : 38

(विभाग के अनुसार रिक्तियां)

●एनेस्थीसिया पद : 08

●डर्मेटोलॉजी पद : 01

●ईएनटी पद : 01

●मेडिकल ऑन्कोलॉजी पद : 01

●मेडिसिन पद : 06

●ऑब्सट्रेट्रिक्स एंड गायनी पद : 06

●ऑर्थोपेटिक्स पद : 04

●पेडियाट्रिक्स पद : 05

●पैथोलॉजी पद : 01

●सर्जरी पद : 05

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री हो। साथ ही संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री (एमडी/ एमएस/डीएनबी) या समकक्ष योग्यता हो।

वेतनमान : 67,700 से 2,08,700 रुपये।

आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष से कम हो।

सुपर स्पेशलिस्ट, कुल पद : 01

(विभाग के अनुसार रिक्ति)

●मेडिकल आन्कोलॉजी पद : 01

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री हो। संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री (एमडी/ एमएस/डीएनबी) या समकक्ष योग्यता हो। संबंधित क्षेत्र में तीन से पांच वर्ष का कार्यानुभव हो।

वेतनमान : 2,00,000 से 2,40,000 रुपये।

आयु सीमा : अधिकतम 69 वर्ष से कम हो।

आयु सीमा में छूट

●अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी वर्ग, ओबीसी वर्ग, दिव्यागों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

●आयु सीमा की गणना 28 अप्रैल 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

●साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

●साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए किसी प्रकार का यात्रा/महंगाई भत्ता देय नहीं होगा।

नियुक्ति : अनुबंध के आधार पर होगी।

आवेदन शुल्क

●300 रुपये। एससी/एसटी वर्ग के लिए 75 रुपये। ईडब्ल्यूएस, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए निशुल्क।

●शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

●सबसे पहले कर्मचारी राज्य बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट (https://esic.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर दिखाई दे रहे ‘रिक्रूटमेंट’ पर क्लिक करें।

●खुलने वाले पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Rolling Advertisement for Recuritment of Senior Residents under 03 Years Residency Scheme and Full Time/ Part Time Super Specialist on contract basis at ESIC Hospital Sahibabad.PDF नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

●अगले पेज पर नोटिफिकेशन का पीडीएफ खुल जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।

●आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं और नोटिफिकेशन के नीचे दिए गए ‘Application Form’ पर क्लिक करें।

●नये पेज पर आवेदन प्रत्र के प्रारूप की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। ए-4 पेपर पर इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

●आवेदन पत्र में सबसे पहले अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर, पैन नंबर, शैक्षिक योग्यता, अनुभव सहित मांगी गई जानकारियां दर्ज करें।

●निर्धारित स्थान पर अपनी नवीनतम स्व-प्रमाणित रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं और आवेदन पत्र के अंत में अपना हस्ताक्षर करें।

●अब भरे हुए आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो), अनुभव सहित मांगे गए अन्य दस्तावेज की मूल एवं स्व-प्रमाणित फोटोकॉपी को लेकर साक्षात्कार के लिए तय पते पर पहुंचें।

साक्षात्कार स्थल

●मेडिकल सुपरिटेंडेंट कार्यालय, ईएसआई अस्पताल साहिबाबाद, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)- 201005

●तिथि एवं समय : 28 अप्रैल 2025 को सुबह 10:00 बजे

Read More :- Bihar Public Service Commission (BPSC) Recruitment 2025: कुल 1,711 पदों पर भर्ती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here