Footwear Design & Development Institute (FDDI) Noida Uttar Pradesh Recruitment 2025: कुल 07 पदों पर भर्ती।

Footwear Design & Development Institute (FDDI) Noida Uttar Pradesh Recruitment 2025: फुटवियर डिजाइन एंड डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) नोएडा, उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट मैनेजर के सात पदों पर पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले एफडीडीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 12 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर संबंधित दस्तावेजों के साथ डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेजना होगा। डाक द्वारा आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 19 मई 2025 है।

Footwear Design & Development Institute (FDDI) Noida Uttar Pradesh Recruitment 2025: असिस्टेंट मैनेजर, पद : 07

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ स्नातक डिग्री हो। कार्य अनुभव होना अनिवार्य शर्त नहीं है।

Footwear Design & Development Institute (FDDI) Noida Uttar Pradesh Recruitment 2025: आयु सीमा

● अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 11 अप्रैल 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

●अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतनमान : 40,000 रुपये।

Footwear Design & Development Institute (FDDI) Noida Uttar Pradesh Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

● शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

● अभ्यर्थियों को ईमेल/डाक के माध्यम से इसकी सूचना दी जाएगी। लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में शामिल होने के लिए किसी प्रकार का यात्रा/दैनिक भत्ता देय नहीं होगा।

नियुक्ति : अनुबंध के आधार पर पांच वर्ष के लिए होगी।

आवेदन शुल्क : किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

Footwear Design & Development Institute (FDDI) Noida Uttar Pradesh Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

● एफडीडीआई की आधिकारिक वेबसाइट (https://fddiindia.com) पर लॉगइन करें। होमपेज पर ‘करियर’ का विकल्प दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर ‘करंट ओपिंग्स’ सेक्शन में Vacancy for Non- Academic Post नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिया गया है। ‘डाउनलोड एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें। इसे पढ़कर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।

● आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं। संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। अगले पेज पर ‘अप्लाई नाऊ’ लिंक पर क्लिक करें। अपना नाम, मोबाइल नंबर सहित मांगी गई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें।

● आपकी पंजीकरण के बाद आपकी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी नंबर डालकर लॉगइन करें। आवेदन पत्र भरें। अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं मांगे गए अन्य दस्तावेज अपलोड करें।

● भरे हुए आवेदन पत्र की जांच कर सब्मिट कर दें। ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन पत्र की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें।

● आवेदन पत्र एवं संबंधित दस्तावेज संलग्न करें और स्पीड पोस्ट के माÚध्यम से निर्धारित पते पर भेज दें। जिस लिफाफे में आवेदन डालकर भेजें, उसके ऊपर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखें।

Footwear Design & Development Institute (FDDI) Noida Uttar Pradesh Recruitment 2025: यहां भेजें आवेदन

● उप.ĤȲप्रबंधक एचओ-एचआर, प्रशासनिक ब्लॉक, Þचौȫथी मंȲǔजिल कमरा नंबर 405 ए•फडीडीआई, नोȪएडा उत्तƣर Ĥदेश 201301

Footwear Design & Development Institute (FDDI) Noida Uttar Pradesh Recruitment 2025: अधिक जानकारी यहां

● ईमेल आईडी : [email protected]

Read More :- State Health Society Bihar Recruitment 2025: कुल 722 पदों पर भर्ती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top