Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL) Recruitment 2025: कुल 103 पदों पर भर्ती।

Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL) Recruitment 2025: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) में जूनियर एग्जिक्यूटिव के 103 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये रिक्तियां रिफाइनरी डिवीजन के लिए निकाली गई हैं। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार एचपीसीएल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई, 2025 है।

Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL) Recruitment 2025: जूनियर एग्जिक्यूटिव, कुल पद : 103

(ब्रांच के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)

●मेकेनिकल पद : 11

●इलेक्ट्रिकल पद : 17

●इंस्ट्रुमेंटेशन पद : 06

●केमिकल पद : 41

योग्यता (उपरोक्त चारों पद) : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इंस्ट्रुमेंटेशन/ केमिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो।

●फायर एंड सेफ्टी पद : 28

योग्यता : न्यूनतम 60% अंकों के साथ विज्ञान विषय में स्नातक डिग्री एवं फायर एंड सेफ्टी में डिप्लोमा हो।

वेतन (उपरोक्त सभी पद) : 30,000 से 1,20,000 रुपये।

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 23 अप्रैल 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

● अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष,एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी।

Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL) Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

● कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), समूह कार्य/समूह चर्चा, कौशल परीक्षण, साक्षात्कार/फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL) Recruitment 2025: परीक्षा का प्रारूप

● कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) दो भागों में होगी। पहला भाग जनरल एप्टीट्यूड का होगा, जिसमें अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता परीक्षण और बौद्धिक क्षमता परीक्षण से प्रश्न होंगे।

● दूसरा भाग तकनीकी / êव्यावसायिक áज्ञान का होगा, जिसमें संबंधित विषय से प्रश्न होंगे।

● कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को समूह कार्य/समूह चर्चा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

● ग्रुप टास्क/ग्रुप डिस्कशन में सफल अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षण एवं साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

● शार्टलिस्ट अभ्यर्थियों का फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और चिकित्सा परीक्षण होगा।

Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL) Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

● 1180 रुपये। एससी/एसटी वर्ग एवं दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

● शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ कैश कार्ड या इंटरनेट बैंकिग के जरिए ऑनलाइन करना होगा।

Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL) Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

● हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट (https://hindustanpetroleum.com) पर लॉगइन करें। होमपेज पर ‘करियर’ के ‘जॉब्स ओपनिंग्स’पर क्लिक करें।

● खुलने वाले पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से RECRUITMENT OF JUNIOR EXECUTIVE OFFICERS 2024-25 (REFINERY DIVISIONS) नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। अब ‘व्यू एडवर्टाइजमेंट’ पर क्लिक कर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें। इसे पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।

● पिछले पेज पर वापस आए और ‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL) Recruitment 2025: अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें

● ईमेल आईडी : [email protected]

● हेल्प लाइन नंबर : +91-22-22863900

Read More :- Central Industrial Security Force (CISF) Recruitment 2025: कुल 403 पदों पर भर्ती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top