Indian Army Agniveer Recruitment 2025: भारतीय थल सेना ने ‘अग्निवीरों’ की भर्तियां करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सेना ने अग्निपथ योजना के तहत ‘अग्निवीर भर्ती रैली 2025-26 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न सेना भर्ती कार्यालयों में भर्ती रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक पुरुष उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़कर 25 अप्रैल 2025 हो गई है। पहले यह तिथि 10 अप्रैल 2025 थी।
सिपाही (फार्मा)
योग्यता : 10+2/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो। साथ ही डी.फार्मा न्यूनतम 55% अंकों या बी.फार्मा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो। उम्मीदवार का राज्य फार्मेसी परिषद/भारतीय फार्मेसी परिषद में पंजीकरण होना भी जरूरी है।
आयु सीमा : न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष।
सैनिक (तकनीकी)
योग्यता : न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी में 12वीं पास हो। प्रत्येक विषय में कम से कम 40 फीसदी अंक होने चाहिए। या
आयु सीमा : उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 साल 6 महीने और अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित की गई है।
नोट : उपरोक्त दोनों पदों पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड के लोग आवेदन कर सकते हैं।
अग्निवीर (जनरल ड्यूटी)
योग्यता : पांच मूल विषयों में कुल 45% अंकों के साथ कक्षा 10वीं/मैट्रिक पास और हर विषय में न्यूनतम 33% अंक हों। या व्यक्तिगत विषयों में न्यूनतम डी ग्रेड (33%-40%) या समकक्ष ग्रेड और कुल मिलाकर 45% के अनुरूप सी2 ग्रेड या समकक्ष ग्रेड।
अग्निवीर (तकनीकी)
योग्यता : उम्मीदवार 50 फीसदी अंकों के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी में 10+2/इंटरमीडिएट परीक्षा पास हो, प्रत्येक विषय में 40 फीसदी अंक हों। या
●किसी भी मान्यता प्राप्त राज्य या केंद्रीय शिक्षा बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के साथ 10+2 / इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण हो और न्यूनतम एक वर्ष का आईटीआई कोर्स किया हो। या
●50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं/मैट्रिक उत्तीर्ण हो, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान में न्यूनतम 40 फीसदी अंक हों। साथ ही आईटीआई से 02 वर्ष का तकनीकी प्रशिक्षण या पॉलिटेक्निक से दो/तीन वर्ष का डिप्लोमा किया हो।
अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी)
योग्यता : 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास हो। साथ ही प्रत्येक विषय में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए।
अग्निवीर (ट्रेड्समैन/10वीं)
योग्यता : 10वीं पास हो। प्रत्येक विषय में 33%अंक हों।
अग्निवीर (ट्रेड्समैन/8वीं)
योग्यता : 8वीं पास हो। प्रत्येक विषय में 33 फीसदी अंक हों।
आयु सीमा : उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 साल 6 महीने और अधिकतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है।
●अभ्यर्थी का जन्म 01 अक्तूबर 2004 और 01 अप्रैल 2008 के बीच में हुआ हो। आयु गणना में दोनों तिथियां शामिल होंगी।
बिहार में कहां होनी है भर्ती
●दानापुर : पटना, भोजपुर, वैशाली, सारण, बक्सर, सीवान और गोपालगंज
●कटिहार : अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और सुपौल।
●गया : अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमुर भबुआ, लखीसराय, नालंदा, नवादा, रोहितास और शेखपुरा।
●मुजफ्फरपुर : पश्चिम चंपारण (बेतिया), पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर।
उत्तर प्रदेश में कहां होनी है भर्ती
●आगरा : आगरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी और मथुरा।
●अमेठी : अमेठी, आंबेडकरनगर, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महराजगंज, प्रतापगढ, प्रयागराज, रायबरेली, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर और सुल्तानपुर।
●बरेली : बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती और सीतापुर।
●लखनऊ : बांदा, औरैया, बाराबंकी, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, कन्नौज, चित्रकूट, महोबा, उन्नाव, लखनऊ, कानपुर देहात और नगर।
●वाराणसी : आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर और वाराणसी।
●मेरठ : सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़।
●भर्ती रैलियों की तिथि, स्थल और शामिल क्षेत्र की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
वेतन भत्ते और अन्य सुविधाएं
●पहले साल : 30 हजार रुपये महीना।
●दूसरे साल : 33 हजार रुपये महीना।
●तीसरे साल : 36500 रुपये महीना।
●आखिरी साल : 40 हजार रुपये महीना।
●वेतन के साथ रिस्क एवं हार्डशिप, राशन, ड्रेस और यात्रा भत्ता मिलेगा। जबकि महंगाई भत्ता अलाउंस और मिलिट्री सर्विस पे नहीं मिलेगा।
●बीमा : 48 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा।
●छुट्टी : प्रत्येक वर्ष 30 दिन की छुट्टी मिलेगी। बीमार होने की स्थिति में डॉक्टर की सलाह के अनुसार छुट्टी भी मिलेगी।
चार साल की सेवा के बाद ये मिलेगा
●सेवा निधि फंड : चार बाद सेवा से मुक्त होने पर 10.4 लाख रुपये और इस पर ब्याज मिलेगा। इसमें 5.2 लाख रुपये अग्निवीर के कॉर्प्स फंड के होंगे और इतनी ही धनराशि सरकार देगी।
●स्किल सर्टिफिकेट्स : सेवा के बाद स्किल सर्टिफिकेट और 12वीं के समकक्ष योग्यता का प्रमाण पत्र भी मिलेगा।
चयन प्रक्रिया
●अग्निवीरों के चयन के लिए दो चरण होंगे। पहले चरण में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम होगा। दूसरे चरण में फिजिकल फिटनेस टेस्ट (रैली साइट), फिजिकल मेजरमेंट (रैली साइट), मेडिकल टेस्ट होगा।
●टैटू : किसी भी हिस्से पर स्थायी टैटू मान्य नहीं होगा। कोहनी से लेकर हथेली के बीच अंदर की ओर और हथेली के पीछे बने टैटू कुछ मामलों में स्वीकार्य होंगे।
●मेडिकल टेस्ट : उपरोक्त सभी परीक्षाओं में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का मेडिकल फिटनेस टेस्ट होगा।
ऐसे उम्मीदवारों को मिलेंगे बोनस अंक
●एनसीसी-ए सर्टिफिकेट धारकों को 5 अंक, बी सर्टिफिकेट धारकों को 10, सी सर्टिफिकेट धारकों को 15 अंक मिलेंगे।
●एनसीसी-सी सर्टिफिकेट होने और गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए उम्मीदवारों को श्रेणियों के अनुसार 20 और 25 बोनस अंक मिलेंगे।
●इसी तरह कंप्यूटर कोर्स का ए,बी, सी और ओ लेवल सर्टिफिकेट धारकों, और आईटीआई सर्टिफिकेट या डिप्लोमा करने वालों को भी 15/20/30/40/50 अतिरिक्त अंक बोनस के तौर पर मिलेंगे।
आवेदन शुल्क
●सभी वर्गों के लिए 250 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
●वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in) पर लॉगइन करें। अब यहां उपस्थित वेबपेज पर ‘कैप्चा’ दर्ज करें। फिर ‘एंटर वेबसाइट’ बटन पर क्लिक कर दें।
●होमपेज पर JCO/ OR / AGNIPATH Entry सेक्शन में जाएं और यहां दिए रैली नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। इससे नया पेज खुल जाएगा। यहां जोन के अनुसार अग्निपथ योजना और अग्निवीर भर्ती से संबंधित लिंक दिए गए हैं।
●जिस जोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें।
●इससे भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन खुल जोगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। इसी तरह अन्य लिंक पर क्लिक करके भर्ती से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को भी पढ़ लें।
●ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए होमपेज पर वापस आएं और ऊपर की तरफ दिए अग्निपथ सेक्शन में जाएं। इसके तहत लॉगइन/अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। फिर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़े और फिर ‘Registration’ बटन पर क्लिक करें।
●अब फॉर्म में आधार नंबर, अपना नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, फोन और ई-मेल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। अब आप ‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें और आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
Read More :- All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bilaspur Himachal Pradesh Recruitment 2025: कुल 60 पदों पर भर्ती।