Indian Army Remount Veterinary Corps Recruitment 2025: भारतीय सेना में रिमाउंट वेटरिनरी कोर के 20 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये नियुक्तियां शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए होंगी। इच्छुक पशु चिकित्सा स्नातक पुरुष एवं महिला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर भर लें और मांगे गए दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ तय पते पर डाक के माध्यम से भेज दें। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 26 मई, 2025 है। विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।
Indian Army Remount Veterinary Corps Recruitment 2025: रिमाउंट वेटरिनरी कोर, कुल पद : 20
(लिंग के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)
●पुरुष पद : 17
●महिला पद : 03
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से पशु चिकित्सा विज्ञान/ पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन में स्नातक की डिग्री हो।
वेतनमान : कैप्टन के पद पर 63,300 रुपये।
Indian Army Remount Veterinary Corps Recruitment 2025: आयु सीमा
● न्यूनतम 21 और अधिकतम 32 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 26 मई, 2025 को आधार मानकर होगी।
Indian Army Remount Veterinary Corps Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
● स्क्रीनिंग, एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
Indian Army Remount Veterinary Corps Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट (https://joinindianarmy.nic.in/default.aspx) पर जाएं। अब यहां उपस्थित वेबपेज पर ‘कैप्चा’ दर्ज करें। फिर ‘एंटर वेबसाइट’ बटन पर क्लिक कर दें।
● होमपेज पर ‘ऑफिसर्स सिलेक्शन’ सेक्शन के तहत Notices For RVC,TA & MNS Entries नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
● अगल पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से NOTIFICATION FOR SHORT SERVICE COMMISSION IN RVC – 2025PDF file that opens in new window. To know how to open PDF file refer Help section located at bottom of the site. नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
● नये पेज पर पद से संबंधित विज्ञापन की पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
● नोटिफिकशन के नीचे ही आवेदन-पत्र का प्रारूप दिया है। ए-4 साइज पेपर में इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
● आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्मतिथि, पता समेत मांगी गई अन्य जानकारियों को एक-एक भर लें।
● आवेदन पत्र में पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ निर्धारित स्थान पर चिपका दें और नीचे अपना हस्ताक्षर कर दें।
● आवेदन पत्र के साथ समस्त शैक्षिक अंक पत्र, प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकापी संलग्न कर दें।
● अब आवेदन पत्र को लिफाफे में भरकर साधारण डाक/पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से संस्थान के निर्धारित पते पर भेज दें।
● जिस लिफाफे में आवेदन डालकर भेजें उसके ऊपर आवेदित पद का नाम अवश्य लिख दें।
Indian Army Remount Veterinary Corps Recruitment 2025: यहां भेजें आवेदन
● महानिदेशालय, रिमाउंट वेटरिनरी सर्विस (आरवी-1) क्यूएमजी शाखा, रक्षा मंत्रालय (सेना) का एकीकृत मुख्यालय, पश्चिम ब्लॉक 3, भूतल, विंग नंबर-4, आरके पुरम, नई दिल्ली-110066
Indian Army Remount Veterinary Corps Recruitment 2025: अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें
● ई-मेल आईडी : [email protected]
● हेल्पलाइन नंबर : 011-20862673, 20867480
Read More :- Bihar Public Service Commission (BPSC) Recruitment 2025: कुल 1024 पदों पर भर्ती।