Indian Council of Medical Research (ICMR) New Delhi Recruitment 2025: कुल 05 पदों पर भर्ती।

Indian Council of Medical Research (ICMR) New Delhi Recruitment 2025: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर), नई दिल्ली में प्रोजेक्ट मैनेजर के पांच पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इसके तहत साइंटिफिक मेडिकल, गैर-मेडिकल, एडमिन, फाइनेंस और टेक्निकल क्षेत्र में भर्तियां होंगी। ये नियुक्ति पूर्णत: अनुबंध के आधार पर एक वर्ष के लिए की जाएंगी। इच्छुक एवं पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले अभ्यर्थी आईसीएमआर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 25 मई 2025 तक खुला रहेगा।

Indian Council of Medical Research (ICMR) New Delhi Recruitment 2025: प्रोजेक्ट मैनेजर, कुल पद : 05

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित क्षेत्र में स्नातक/स्नातकोत्तर/एमबीबीएस/एमबीए/सीए/ आईसीडब्ल्यूए/पीएचडी डिग्री हो।

वेतनमान : एक से दो लाख रुपये देय होगा।

Indian Council of Medical Research (ICMR) New Delhi Recruitment 2025: आयु सीमा

●अधिकतम 40 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 25 मई 2025 के आधार पर होगी।

Indian Council of Medical Research (ICMR) New Delhi Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

●शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार (हाईब्रिड) होगा । साक्षात्कार से संबंधित सूचना ईमेल के माध्यम से शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को दी जाएगी।

Indian Council of Medical Research (ICMR) New Delhi Recruitment 2025: नियुक्ति स्थल

● दिल्ली। संस्थान की आवश्यकतानुसार परियोजना से संबंधित कार्यों के लिए दिल्ली से बाहर भेजा जा सकता है।

आवेदन शुल्क : किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

Indian Council of Medical Research (ICMR) New Delhi Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

●सबसे पहले आईसीएमआर की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.icmr.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर स्क्रॉल करते हुए नीचे दिखाई दे रहे ‘इम्पॉर्टेंट लिंक’ सेक्शन में जाएं। इसके अंदर ‘इम्प्लॅायमेंट ऑप्चुर्निटीज’ पर क्लिक करें।

● खुलने वाले नये पेज पर Advertisement (Advt. No. 159274 O/oDDG(A)PMIU/ICMR-PM-ABHIM/ 2023) for the position of Project Manager-Scientific (Med), Project Manager – Scientific (Non-Med), Project Manager–(Technical) (CPC-Div), Project Manager–(Admin) and Project Manager – (Finance) नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा।

●अभ्यर्थी ‘एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर जाकर अपनी सुविधानुसार अंग्रेजी या हिंदी भाषा में नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें।

●नये पेज पर नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता की जांच कर लें।

●आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन में दिए गए लिंक (https://recruitment.icmr.org.in/projectjobs) पर क्लिक करें। ‘आईसीएमआर जॉब्स पोर्टल’ खुलेगा। यहां अभ्यर्थी जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके सामने दिए ‘लॉगइन’ के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद ‘न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें।

●आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारियां भरकर सब्मिट करें। पिछले पेज पर वापस जाएं। ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें। अब दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रकिया पूरी करें।

Indian Council of Medical Research (ICMR) New Delhi Recruitment 2025: अधिक जानकारी यहां

मोबाइल नंबर: +91-11-26588895 / 91-11-26588980

ईमेल आइडी: [email protected]

Read More :- Bihar State Cooperative Bank Recruitment 2025: कुल 154 पदों पर भर्ती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top