Indian Navy Sailor (SSR) Medical Assistant Recruitment: मेडिकल असिस्टेंट पद पर भर्ती।

0
5
Indian Navy Sailor (SSR) Medical Assistant Recruitment
Indian Navy Sailor (SSR) Medical Assistant Recruitment

Indian Navy Sailor (SSR) Medical Assistant Recruitment: भारतीय नौसेना ने नाविक (एसएसआर) मेडिकल असिस्टेंट पद पर भर्तियां करने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां 02/2025 और 02/2026 बैच के लिए होंगी। एसएसआर (एमईडी) 02/2025 बैच के लिए कोर्स की शुरुआत सितंबर 2025 और एसएसआर (एमईडी) 02/2026 बैच के लिए कोर्स की शुरुआत जुलाई 2026 से भारतीय नौसेना पोत (आईएनएस) चिल्का, ओडिशा में होगी। इसके लिए अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़कर 16 अप्रैल 2025 हो गई है। पहले यह तिथि 10 अप्रैल 2025 थी।

नाविक (एसएसआर) मेडिकल असिस्टेंट

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं जीवन विज्ञान विषयों से 12वीं पास या समकक्ष योग्यता हो।

●बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी पात्र होंगे, बशर्ते वे अन्य सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों।

वेतनमान : 21,700-69,100 रुपये। प्रशिक्षण के दौरान 14,600 रुपये प्रतिमाह देय होगा।

आयु सीमा

●एसएसआर (एमईडी) 02/2025 बैच के लिए आवेदक का जन्म 01 सितंबर 2004 और 29 फरवरी 2008 के बीच होना चाहिए।

●एसएसआर (एमईडी) 02/2026 बैच के लिए आवेदक का जन्म 01 जुलाई 2005 और 31 दिसंबर 2008 के बीच होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

●शार्टलिस्टिंग, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, लिखित परीक्षा, चिकित्सा परीक्षण के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

परीक्षा का प्रारूप

●कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।

●प्रश्न पत्र में अंग्रेजी, विज्ञान, जीव विज्ञान और सामान्य जागरुकता से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे।

●परीक्षा की अवधि एक घंटा की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक की कटौती की जाएगी।

शारीरिक मानक परीक्षण

कद : न्यूनतम 157 सेंटीमीटर।

सीना : न्यूनतम पांच सेंटीमीटर का फुलाव हो।

वजन : उम्र और कद के सही अनुपात में।

दृष्टि क्षमता : दूर दृष्टि क्षमता 6/6 और 6/9 हो। यह क्षमता चश्मे के साथ दोनों आंखों की 6/6 हो।

टैटू : शरीर के किसी भी हिस्से पर स्थायी टैटू मान्य नहीं होगा। हालांकि कोहनी से लेकर हथेली के बीच अंदर की ओर तथा हथेली के पीछे बने टैटू कुछ मामलों में स्वीकार्य होंगे।

शारीरिक दक्षता परीक्षा

दौड़ : उम्मीदवार को 1.6 किलोमीटर की दौड़ छह मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

उठक-बैठक : 20 उठक-बैठक लगानी होगी।

पुश अप : 15 पुश अप लगाने होंगे।

बेंट नी सिट अप्स : 15 बेंट नी सिट अप्स लगाना होगा।

नोट : शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालिफाइंग होगी।

आवेदन शुल्क

● सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 550 रुपये देय होगा। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

●सबसे पहले भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.joinindiannavy.gov.in) पर जाएं।

●होमपेज पर Application window for SSR Medical Assistant live from 29 Mar – 10 Apr 2025. Download Advertisement in पर क्लिक करें।

● नये पेज पर विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।

● होमपेज पर वापस आएं और सबसे नीचे अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। इससे नया पेज खुल जाएगा। यहां सेलेक्ट करेस्पोंडेंस स्टेट और कैप्चा भरकर सेव करें।

●नये पेज पर ‘क्रिएट न्यू अकाउंट’ के नीचे दिए रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें। खुलने वाले रजिस्ट्रेशन फॉर्म में नाम, ईमेल पता, मोबाइल दर्ज कर ओपीटी जेनरेट करें।

●आपके ईमेल और मोबाइल नंबर पर ओपीटी आएगा। दोनों को दर्ज कर इन्हें सत्यापित करें। इसके बाद इंडियन नेवी की ओर एक ई-मेल प्राप्त होगा।

●ई-मेल में आपकी ई-मेल आईडी, पासवर्ड और कन्फर्मेशन लिंक होगा। कंफर्मेशन के लिए ‘क्लिक हियर’ के विकल्प पर क्लिक करें।

●अब लॉगइन सेक्शन में जाकर अपनी ई-मेल आईडी, पासवर्ड और कैलक्यूलेशन दर्ज करें। फिर ‘लॉगइन’ बटन पर क्लिक कर दें।

●नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें।

●अब अंक पत्र और प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और आधार कार्ड की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।

●अंत में आवेदन पत्र की जांच कर ‘सब्मिट’ कर दें। इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

●आवेदन शुल्क : सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 550 रुपये शुल्क देय होगा।

●ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 16 अप्रैल 2025

●आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि : 17 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025

●आधिकारिक वेबसाइट : https://www.joinindiannavy.gov.in

●ई-मेल आईडी : [email protected]

UPSC Assistant Commandant Recruitment Exam 2025 परीक्षा की तैयारी ऐसे करें। – Read More

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here