Indian Space Research Organisation (ISRO): भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अप्रेंटिस ट्रेनी के 75 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर बीटेक/बीई, डिप्लोमा, आईटीआई पास उम्मीदवार ईमेल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ईमेल स्वीकार करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2025 है। उम्मीदवारों को पहले इसरो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद ईमेल के माध्यम से सभी दस्तावेज भेजने होंगे। इन पदों की रिक्तियां, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया आदि की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।
अप्रेंटिस ट्रेनी, कुल पद : 75
●कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग पद : 16
●इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग पद: 28
●इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग पद: 06
●मेकेनिकल इंजीनियरिंग पद : 07
●एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग पद : 02
योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित ब्रांच में बीई/बीटेक की डिग्री हो। या संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग डिप्लोमा हो।
●सिविल इंजीनियरिंग पद : 01
●कमर्शियल प्रैक्टिस पद : 05
योग्यता : संबंधित विषय में डिप्लोमा किया हो।
●लाइब्रेरी साइंस पद : 01
योग्यता : संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री हो।
●इलेक्ट्रानिक्स पद : 06
●मशीनिस्ट पद : 01
●फिटर पद : 01
●वेल्डर पद : 01
योग्यता : 10वीं पास हो। मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।
वेतनमान : डिग्रीधारक को 9,000 रुपये। डिप्लोमा धारक को 8,000 और आईटीआई वालों को 7,000 रुपये मिलेंगे।
आवेदन शुल्क : किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
आयु सीमा
●आयु सीमा कोई जिक्र नहीं है। लेकिन, इन पदों पर 2022, 2023 और 2024 में पदानुसार स्नातक, डिप्लोमा और आईटीआई करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
●साक्षात्कार और दस्तावेज के सत्यापन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
●चयनित अभ्यर्थियों को ईमेल के जरिए सूचित किया जाएगा।
यहां होगी नियुक्ति
●अप्रेंटिस के लिए यह भर्तियां बेंगलुरु, लखनऊ और श्री विजयपुरम में की जाएंगी।
आवेदन प्रक्रिया
●आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसरो की आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाएं। यहां पर सबसे ऊपर ‘करियर’ पर क्लिक करें।
●नया पेज खुल जाएगा। इस पर रिक्रूटमेंट नोटिस नाम का एक सेक्शन दिखेगा। जिसमें Advt.No.ISTRAC/AP PRMT/2025 Dated 27.03.2025 – Recruitment to the posts of Graduate Apprentice Trainee,Diploma Apprentice Trainee,Diploma in Commercial Practice and Trade ITI. नाम से नोटिफिकेशन दिखेगा।
●अगले पेज पर रिमार्क के नीचे बाइलिंगुअल एडवर्टीजमेंट पर क्लिक करें। अब नए पेज पर नोटिफिकेशन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
●आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को एनएटीएस पोर्टल पर नामांकन करना होगा। इसके लिए वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाएं। यहां पर दिए गए निर्देशों के अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन करें। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
●अब आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेजों को संबंधित ईमेल आईडी पर मेल कर दें।
इस मेल पर भेजे दस्तावेज
●आईएसटीआरएसी, बेंगलुरु – [email protected]
●आईएसटीआरएसी,लखनऊ – [email protected]
●आईएसटीआरएसी, श्री विजयपुरम – [email protected]
National High-Speed Rail Corporation (NHSRCL): कुल 71 पदों पर भर्ती। – Read More