Industrial Development Bank of India (IDBI) Recruitment 2025: कुल 676 पदों पर भर्ती।

Industrial Development Bank of India (IDBI) Recruitment 2025: भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई) ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 676 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयनित उम्मीदवारों को बैंक के किसी भी कार्यालय/ व्यवसायिक इकाई या बैंक के सहयोगी संस्थान में तैनात किया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई, 2025 निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।

Industrial Development Bank of India (IDBI) Recruitment 2025: जूनियर असिस्टेंट मैनेजर, कुल पद : 676

(वर्गों के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)

●सामान्य वर्ग पद : 271

●एससी वर्ग पद : 140

●एसटी वर्ग पद : 74

●ओबीसी वर्ग पद : 124

●ईडब्ल्यूएस पद : 67

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक की डिग्री हो।

●एससी/ एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए स्नातक में न्यूनतम 55 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। कंप्यूटर में दक्षता हो। साथ ही क्षेत्रीय भाषा का अच्छा ज्ञान हो।

वेतनमान (वार्षिक) : 6.14 लाख से 6.50 लाख रुपये।

आयु सीमा : न्यूनतम 20 और अधिकतम 25 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 01 मई 2025 को आधार मानकर होगी।

● अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग (एनसीएल) को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी।

Industrial Development Bank of India (IDBI) Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

● ऑनलाइन परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

Industrial Development Bank of India (IDBI) Recruitment 2025: परीक्षा का प्रारूप

● ऑनलाइन परीक्षा 200 अंकों की होगी, जिसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

●रीजनिंग से 60, अंग्रेजी भाषा से 40, मात्रात्मक योग्यता से 40 और सामान्य/बैंकिंग जागरुकता से 60 प्रश्न होंगे।

● परीक्षा अवधि दो घंटे की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक की कटौती की जाएगी।

Industrial Development Bank of India (IDBI) Recruitment 2025: परीक्षा केंद्र

● दिल्ली/एनसीआर, उत्तर प्रदेश में आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, बरेली, फैजाबाद, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नोएडा/ ग्रेटर नोएडा, वाराणसी, उत्तराखंड में देहरादून, हल्द्वानी, रुड़की, बिहार में आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, झारखंड में बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर, रांची आदि शहरों में परीक्षा का आयोजन होगा।

Industrial Development Bank of India (IDBI) Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

● 1,050 रुपये। एससी/एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए 250 रुपये देय होगा।

● शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ मोबाइल वॉलेट /इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करना होगा।

Industrial Development Bank of India (IDBI) Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

● सबसे पहले भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.idbibank.in/) पर जाएं। होमपेज को स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे ‘करियर्स’ पर क्लिक करें।

● खुलने वाले पेज पर बांयी ओर करियर्स के नीचे ‘करंट ओपनिंग्स’ का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

● नये पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इसमें सबसे ऊपर Recruitment of Junior Assistant Manager (JAM) Grade ‘O’ : 2025-26 के नीचे डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करें।

● नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांचकर लें।

● आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस जाएं और डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट के नीचे Apply Online विकल्प पर क्लिक करें।

● नये पेज पर दायीं ओर ‘क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें। ऐसा करने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा। फॉर्म के पांच भाग नजर आएंगे।

● पहला भाग बेसिक इंफो का है। इसमें नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल दर्जकर ‘सेव एंड नेक्सट’बटन पर क्लिक करें।

● इस भाग के पूरा होने पर कंप्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा। अभ्यर्थी के ई-मेल और मोबाइल नंबर पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।

● दूसरा भाग ‘फोटो एंड सिग्नेचर’ का है। यहां अपनी फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें। दोनों ही फाइलें जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होने चाहिए।

● तीसरा भाग यानी ‘डिटेल्स’ में जाकर शेष जानकारियां दर्ज करें। चौथा भाग ‘प्रीव्यू’ का है। इस भाग से आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई सूचनाओं की जांच करें।

● पांचवां यानी अंतिम भाग ‘पेमेंट’ का है। इससे आवेदन शुल्क का भुगतान करें। शुल्क के सफलतापूर्वक जमा होने के बाद ई-रिसीट प्राप्त होगी। इसे और ऑनलाइन जमा हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

●आवेदन शुल्क : 1050 रुपये। एससी/एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए 250 रुपये देय होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

●ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 मई, 2025

●लिखित परीक्षा की संभावित तिथि : 08 जून, 2025

●आधिकारिक वेबसाइट : https://www.idbibank.in

Read More :- National Capital Region Transport Corporation (NCRTC) Delhi Recruitment 2025: कुल 72 पदों पर भर्ती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top